सब्सक्राइब करें

Friendship Test: 10 तरीकों से तुरंत पहचानें दोस्त असली है या नकली, ताकि न मिले दोस्ती में धोखा

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Mon, 08 Dec 2025 12:47 PM IST
सार

Identify Real And Fake Friends : दोस्त असली है या नकली, इसकी पहचान करके आप खुद को धोखेबाजी वाले रिश्ते से बचा सकते हैं। असली दोस्त आपका जीवन संवार देता है, जबकि नकली दोस्त कभी आपकी खुशी और उन्नति नहीं चाहता है।

विज्ञापन
How To Identify Real And Fake Friends In Life Asli Nakli ki Pehchan Kaise Kare
दोस्ती सच्ची है या नकली कैसे करें पहचान - फोटो : Adobe

Identify Real And Fake Friends : दोस्ती किसी भी इंसान के जीवन के लिए बेहद अनमोल रिश्ता होता है लेकिन तब, जब आपको एक अच्छा और सच्चा दोस्त मिल जाए। दोस्त की आड़ में झूठा इंसान आपका जीवन खराब भी कर सकता है। सिर्फ घूमने, मौज मस्ती करने वाले लोगों को ही दोस्त नहीं कहते, दोस्त वह होता है जो आपको सही और गलत के बीच फर्क समझाने में मदद करे। आपका साथ दे लेकिन गलत राह पर चलने से भी रोके। आपकी खुशी में खुश और गम में दुख महसूस करे। 



दोस्ती इंसान की सबसे कीमती कमाई है। यह डोर खून के रिश्तों से भी बढ़कर होती है पर हर वो व्यक्ति, जो हंसकर कंधे पर हाथ रखे, दोस्त नहीं होता। असली और नकली दोस्तों की पहचान करना आज के समय में बेहद जरूरी है, क्योंकि रिश्ते ही हमारी मानसिक शांति और आत्मविश्वास को आकार देते हैं। दोस्त सच्चा है या नकली है, इसकी जांच के लिए टेस्ट ले सकते हैं। 

दोस्ती के टेस्ट के लिए गंभीर समय में आवाज दें। ये देखें कि वह कितनी जल्दी आपकी मदद के लिए पहुंचते हैं। इसके अलावा दोस्त के लिए भी कुछ सीमाएं तय करें। उनका रवैया असलियत खोल देगा। अपनी खुशी दोस्त से साझा करें और देखें कि कौन सच में आपकी खुशी में खुश होता है। दोस्त से मदद मांगे। अगर वह स्वार्थी होगा तो मदद न करने के बहाने बताएगा। 

असली और नकली दोस्तों के कुछ लक्षण इस लेख में बताए जा रहे हैं, जिनसे पहचान कर सकते हैं कि कौन सच्चा दोस्त है और कौन सिर्फ दोस्त होने का दिखावा करता है?

Trending Videos
How To Identify Real And Fake Friends In Life Asli Nakli ki Pehchan Kaise Kare
असली और नकली दोस्त में क्या फर्क होता है - फोटो : Adobe

असली दोस्त की पहचान के 10 ठोस संकेत
 

दुख में दुखी

जो दोस्त आपकी परेशानी सुनकर थकते नहीं, बल्कि आपके दुख को अपना दुख समझते हैं, वही सच्चा मित्र है। एक अच्छे दोस्त से अपनी परेशानी बताने की जरूरत नहीं होती, वह मुस्कुराहट के पीछे छुपे दर्द को भी पहचान लेते हैं।


बिना शर्त साथ

सच्चा दोस्त अपने किसी स्वार्थ की पूर्ति के लिए आपके साथ नहीं होता, ना ही फायदे की उम्मीद करता है। ये दिल का रिश्ता होता है, जो भरोसे पर टिका होता है, ना कि हिसाब-किताब पर निर्भर करता है।
 

आपकी सफलता में सबसे आगे

जो व्यक्ति आपके जीतने पर दिल से जश्न मनाता हो, आपकी सफलता में सबसे अधिक खुश हो या आपके लिए बेहतर चीयरलीडर हो, वही सच्चा मित्र होता है। 
 

असलियत बताए

दोस्त सिर्फ आपकी सराहना नहीं करता, बल्कि अगर आप गलत हैं तो सामने ही सुधार की बात करता है। पीठ पीछे बोलने के बजाए आपसे सीधे असलियत बताता है। सच बोलना सच्चे दोस्त की निष्ठा होती है। 


समय निकालना उनकी प्राथमिकता

दोस्त अपनी व्यस्त जीवनशैली में भी आपके लिए कहीं न कहीं से समय निकाल ही लेता है। वह बहाने नहीं तलाशता, बल्कि आपसे मिलने और साथ समय बिताने के लिए हमेशा ही तैयार रहता है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
How To Identify Real And Fake Friends In Life Asli Nakli ki Pehchan Kaise Kare
सच्चे दोस्त में होते हैं ये गुण - फोटो : Adobe

सम्मान और सीमाएं

सच्चे दोस्त आपकी निजिता का सम्मान करते हैं। दोस्ती के नाम पर आपके विचारों पर नियंत्रण नहीं करते हैं। बल्कि आपके फैसलों का सम्मान करते हैं और खुद की सीमाएं समझते हैं। 


भरोसा

दोस्ती भरोसे पर टिकी होती है। दोस्त सबसे अच्छा राजदार होता है। सच्चा दोस्त आपकी बातें दुनिया तक नहीं पहुंचाता बल्कि राज को राज ही रखता है। 


भावनात्मक सुरक्षा

जब सच्चा दोस्त आपके आसपास रहता है तो आप वैसे ही रहते हैं, जैसे आप हैं। आपको किसी अभिनय या नकाब की जरूरत नहीं होती। ना ही आपको कोई दिखावा करना होता है। 


आलोचना नहीं, प्रोत्साहन

आपके सपनों को वो कमजोर नहीं, मजबूत करते हैं। दोस्त आलोचना नहीं करते, बल्कि सपनों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। समय समय पर आपको आपके ही सपने याद दिलाते हैं। 


वक्त के साथ नहीं बदलते

मौसम बदल जाते हैं, लोग नहीं। असली दोस्त ऐसे ही होते हैं। उनका आपसे भावनात्मक रिश्ता वक्त के साथ बदलता नहीं, बल्कि समय के साथ दोस्ती और मजबूत होती है। 

 

How To Identify Real And Fake Friends In Life Asli Nakli ki Pehchan Kaise Kare
दोस्त मतलबी है, कैसे पहचानें - फोटो : Istock

नकली दोस्त की पहचान के 10 साफ संकेत

  • नकली या धोखेबाज मित्र सिर्फ आपके साथ अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए होता है। ऐसे लोग मतलब निकलते ही गायब हो जाते हैं। जब उनको खुद काम होता है, तब वह आपके पास आएंगे, वरना फोन पर बात करने में भी व्यस्तता बताते हैं। 
  • ऐसे लोग जो खुद को आपका दोस्त बताते हैं, लेकिन पीठ पीछे आपकी चुगली करते हैं, बदनाम करने वाली और गलत बातें फैलाते हैं, वह दोस्त नहीं धोखेबाज होते हैं। यही उनकी असल पहचान हैं। 
  • नकली दोस्त आपके लिए जलन की भावना रखते हैं और आपसे तुलना करते रहते हैं। आप जैसे बनना नहीं, आपको नीचा दिखाना उनकी जीत है।
  • जो लोग आपके आपके गिरने पर हंसते हैं यानी आपकी असफलताओं में उन्हें अजीब-सा सुख मिलता है। वह दोस्त तो कहीं से भी नहीं होते हैं। बस दोस्त होने का दिखावा करते हैं। 
  • कभी दोस्त एक दूसरे से प्रतियोगिता नहीं करते,बल्कि एक दूसरे को आगे बढ़ता देखना चाहते हैं लेकिन नकली दोस्त की पहचान है कि वह दोस्ती नहीं दांवपेंच ज्यादा जानते हैं। वह आप से ईर्ष्या महसूस करते हैं और जीतना चाहते हैं।
विज्ञापन
How To Identify Real And Fake Friends In Life Asli Nakli ki Pehchan Kaise Kare
नकली दोस्त के लक्षण - फोटो : Istock
  • ऐसे लोग जो आपकी कमजोरी को हथियार बनाते हैं। यानी पहले आपके राज पूछते हैं फिर उनका इस्तेमाल करते हैं ,वह सबसे खतरनाक प्रवृत्ति के होते हैं। उन्हें दोस्त समझने की गलती कभी न करें। 
  • जो लोग भीड़ के बीच आपको पहचान  नहीं देते, खुद में व्यस्त रहते हैं लेकिन अकेले में आपसे चिकनी चुपड़ी बाते हैं। वह वफादार दोस्त नहीं होते हैं। मौके के अनुरूप उनका व्यवहार आपके लिए बदल जाता है। 
  • उन्हें आपकी याद केवल जरूरत या अपने फायदे के लिए ही आती है। 
  • नकली दोस्त आपकी नाकामी का खुला मजाक उड़ाते हैं। जहां आप उम्मीद करते हैं समर्थन की, वहां नकली दोत सिर्फ आपकी टांग खिंचाई करते हैं। 
  • नकली दोस्त सिर्फ दोस्ती का दिखावा करते हैं। सोशल मीडिया पर बड़े पोस्ट और असल जिंदगी में दूरी, यही फेक फ्रेंडशिप की निशानी होती है
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed