{"_id":"6936d112d24c69cb750e68c1","slug":"dev-sharma-took-seven-wickets-gtb-won-resoundingly-meerut-news-c-72-1-mct1009-145212-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Meerut News: देव शर्मा ने लिए सात विकेट, जीटीबी की शानदार जीत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut News: देव शर्मा ने लिए सात विकेट, जीटीबी की शानदार जीत
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
मेरठ। गुरु तेग बहादुर स्कूल क्रिकेट एकेडमी में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी ब्लू और आरसीए की टीम के बीच मैच हुआ। इसमें देव शर्मा की शानदार गेंदबाजी के चलते जीटीबी की टीम ने जीत प्राप्त की। उन्होंने सात विकेट लिए।
गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 144 रन बनाए। इसमें यश ने 38, कार्तिक ने 34, साफिर व अर्जुन ने 32-32 रन बनाए। गेंदबाजी में आरसीए की ओर से आईश ने चार, आयुष ने तीन, आरव ने दो और कार्तिक ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीए की टीम 18.5 ओवर में 134 रन पर ऑलआउट हो गई। इसमें श्रेयांश ने 37, रितिक व मोआज ने 35-35 रन बनाए।
गेंदबाजी में जीटीबी ब्लू की ओर से देव शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 30 रन देकर सात विकेट लिए। फवाज ने तीन विकेट लिए। देव को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस मौके पर क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि मंगलवार को जूनियर वर्ग में एक मुकाबला खेला जाएगा।
Trending Videos
मेरठ। गुरु तेग बहादुर स्कूल क्रिकेट एकेडमी में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी ब्लू और आरसीए की टीम के बीच मैच हुआ। इसमें देव शर्मा की शानदार गेंदबाजी के चलते जीटीबी की टीम ने जीत प्राप्त की। उन्होंने सात विकेट लिए।
गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 144 रन बनाए। इसमें यश ने 38, कार्तिक ने 34, साफिर व अर्जुन ने 32-32 रन बनाए। गेंदबाजी में आरसीए की ओर से आईश ने चार, आयुष ने तीन, आरव ने दो और कार्तिक ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीए की टीम 18.5 ओवर में 134 रन पर ऑलआउट हो गई। इसमें श्रेयांश ने 37, रितिक व मोआज ने 35-35 रन बनाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
गेंदबाजी में जीटीबी ब्लू की ओर से देव शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 30 रन देकर सात विकेट लिए। फवाज ने तीन विकेट लिए। देव को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस मौके पर क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि मंगलवार को जूनियर वर्ग में एक मुकाबला खेला जाएगा।