{"_id":"69365e092fa8909e3c04dee7","slug":"bijnor-father-and-two-son-suicide-case-father-and-two-children-cremated-on-same-pyre-2025-12-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: शादी के बाद से ही थी पत्नी से अनबन... ससुराल जाने से बचता था बाबूराम; दो बच्चों संग दी जान; खुला बड़ा राज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: शादी के बाद से ही थी पत्नी से अनबन... ससुराल जाने से बचता था बाबूराम; दो बच्चों संग दी जान; खुला बड़ा राज
अमर उजाला नेटवर्क, बिजनौर
Published by: शाहरुख खान
Updated Mon, 08 Dec 2025 10:42 AM IST
सार
यूपी के बिजनौर में पिता और दो बच्चों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस जांच में सामने आया है कि बाबूराम का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था। वह अपने साले की शादी में भी नहीं गया था, जिससे उसकी पत्नी नाराज थी।
विज्ञापन
bijnor suicide
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
बिजनौर जिले के हीमपुर दीपा थाने के गांव मुबारकपुर खादर में जहरीला पदार्थ निगलने से हुई मौत के बाद बाबूराम (28), उसके पुत्र देवांश (5) और पुत्री हर्षिता (3) का रविवार को विदुर कुटी गंगा घाट पर एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया। तीनों की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
रविवार को पोस्टमार्टम के बाद जब तीनों शव गांव पहुंचे, तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। तीनों शवों को अंतिम संस्कार के लिए विदुर कुटी गंगा घाट ले जाया गया। वहां तीनों शवों को एक ही चिता में रखा गया।
बाबूराम के छोटे भाई रिंकू ने चिता को मुखाग्नि दी। पुलिस जांच में सामने आया है कि बाबूराम का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था। वह अपने साले की शादी में भी नहीं गया था, जिससे उसकी पत्नी नाराज थी।
Trending Videos
रविवार को पोस्टमार्टम के बाद जब तीनों शव गांव पहुंचे, तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। तीनों शवों को अंतिम संस्कार के लिए विदुर कुटी गंगा घाट ले जाया गया। वहां तीनों शवों को एक ही चिता में रखा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाबूराम के छोटे भाई रिंकू ने चिता को मुखाग्नि दी। पुलिस जांच में सामने आया है कि बाबूराम का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था। वह अपने साले की शादी में भी नहीं गया था, जिससे उसकी पत्नी नाराज थी।
शुक्रवार को पत्नी और बच्चे ससुराल से वापस आए थे, जिसके बाद दोनों के बीच फिर से विवाद शुरू हो गया। शनिवार को बाबूराम ने दोनों बच्चों को बाल कटवाने के बहाने खेत पर ले जाकर जहर दे दिया और खुद भी निगल लिया। रविवार को पिता और बच्चों की अर्थी उठने से पूरे गांव में मातम पसर गया।
शादी के बाद से ही थी पत्नी से अनबन, ससुराल जाने से बचता था बाबूराम
बाबूराम की शादी करीब सात साल पहले गांव अकौंधा की रीता से हुई थी। बताया जाता है कि शादी के कुछ समय बाद से पति-पत्नी में अनबन रहने लगी। इसके चलते बाबूराम अपनी ससुराल जाने से बचता था।
बाबूराम की शादी करीब सात साल पहले गांव अकौंधा की रीता से हुई थी। बताया जाता है कि शादी के कुछ समय बाद से पति-पत्नी में अनबन रहने लगी। इसके चलते बाबूराम अपनी ससुराल जाने से बचता था।
साले की शादी में भी वह पत्नी और बच्चों को वहां छोड़कर अपने घर वापस आ गया था। पहले तो वह अपनी पत्नी को भी शादी में जाने से रोक रहा था लेकिन वह नहीं मानी। शादी बीतने के बाद बाबूराम की पत्नी का भाई और जीजा उसे ससुराल छोड़ गए थे लेकिन वे भी उसके घर नहीं आए थे। घटना के संबंध में पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई।