Meerut: हापुड़ अड्डा पर अतिक्रमण हटाने को लेकर आक्रोश, निगम टीम और व्यापारियों में नोकझोंक, एक की तबीयत बिगड़ी
मेेरठ के हापुड़ अड्डा चौराहे पर अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम टीम से व्यापारियों की नोकझोंक हो गई। बुलडोजर कार्रवाई के दौरान हंगामा बढ़ा और एक व्यापारी की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले को लेकर तनाव बरकरार है।
विस्तार
मेरठ में सोमवार को हापुड़ अड्डा चौराहे पर बने पहलवान होटल के बाहर किए जा रहे अतिक्रमण को हटाने पहुंची नगर निगम की टीम का व्यापारियों से विवाद हो गया। प्रवर्तन दल बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंचा ही था कि विरोध शुरू हो गया।
बुलडोजर चलते ही भड़के व्यापारी
निगम टीम ने जैसे ही पहलवान होटल के सामने अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाना शुरू किया, व्यापारियों ने जोरदार विरोध किया। मौके पर हंगामे की स्थिति बन गई और दोनों पक्षों में नोकझोंक होने लगी।
यह भी पढ़ें: Meerut Weather: पश्चिमी यूपी में ठंडी हवा का कहर, तापमान फिसला-दिनभर चली शीत लहर, प्रदूषण भी घटा
व्यापारी की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
इस दौरान व्यापारी नईम अंसारी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। साथी व्यापारियों ने उन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया। व्यापारियों का आरोप है कि नगर निगम टीम बिना नोटिस परेशान कर रही है।
व्यापारी बोले-उत्पीड़न हो रहा, निगम ने कहा-अतिक्रमण हटाना जरूरी
व्यापारियों ने आरोप लगाया कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। वहीं नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि सड़क पर फैलाए गए कब्जे यातायात बाधित कर रहे थे, इसलिए कार्रवाई की गई।