National Girl Child Day Wishes 2026: राष्ट्रीय बालिका दिवस हर साल की तरह 24 जनवरी 2026 को मनाया जा रहा है। यह दिन समाज को आईना दिखाने का अवसर है कि हम बेटियों को लेकर आज भी कितने संवेदनशील, या कितने लापरवाह हैं।
भारत में बेटी का जन्म आज पहले जैसा अभिशाप नहीं कहा जाता, लेकिन सच यह भी है कि समान शिक्षा, सुरक्षा और अवसर अभी भी हर बेटी तक नहीं पहुंच पाए हैं। राष्ट्रीय बालिका दिवस इसी असमानता पर सवाल उठाने का दिन है। यह दिन याद दिलाता है कि बेटी सिर्फ़ परिवार की जिम्मेदारी नहीं, देश की संभावना है।
अगर आप सोच रहे हैं कि आप लड़कियों के लिए क्या कर सकते हैं, जो लोगों को जागरूक करें। बेटी की पढ़ाई, सेहत और सपनों को समझें और दूसरों को भी समझाएं। सोशल मीडिया, स्कूलों, परिवार के व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए सकारात्मक संदेश साझा कर सकते हैं। आज बेटियां बोझ नहीं, देश का भविष्य बन चुकी हैं। राष्ट्रीय बालिका दिवस यही याद दिलाता है कि बेटियों के लिए आवाज़ उठाना कितना जरूरी है।
यहां राष्ट्रीय बालिका दिवस के कुछ संदेश दिए जा रहे हैं, जिन्हें भेजकर आप समाज में जागरूकता फैला सकते हैं।