{"_id":"697355c46416f19f2e05f39e","slug":"aligarh-police-issued-helpline-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh Police: अपराध या पुलिस वाले मांगें पैसा, कॉल या व्हाट्स एप करें इस नंबर पर, एसएसपी खुद करेंगे निगरानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh Police: अपराध या पुलिस वाले मांगें पैसा, कॉल या व्हाट्स एप करें इस नंबर पर, एसएसपी खुद करेंगे निगरानी
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Fri, 23 Jan 2026 04:35 PM IST
विज्ञापन
सार
इस नंबर पर सूचना देने वाले कॉलर का नाम गोपनीय रखा जायेगा। इसी नंबर पर व्हाट्सएप भी चलता रहेगा, जिससे सूचना देने वाला व्यक्ति फोटो और वीडियो भेज सकेंगे।
हेल्पलाइन के बारे में जानकारी देते एसएसपी नीरज जादौन
- फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ पुलिस ने 24 घंटे चालू रहने वाली हेल्पलाइन शुरू की है। जिस पर किसी भी प्रकार के अपराध, पुलिस वालों द्वारा गलत व्यवहार या पैसे मांगने आदि से जुड़ी शिकायतें दर्ज कराई जा सकेंगी। इसकी मॉनीटरिंग एसएसपी नीरज जादौन स्वयं करेंगे।
Trending Videos
एसएसपी नीरज जादौन ने बताया कि अलीगढ़ जनपद में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गली, मोहल्लों व सड़कों पर होने वाले अपराध जैसे जुआ, सट्टा, गांजा, अवैध शराब की ब्रिकी, पुलिस कर्मियों द्वारा गलत व्यवहार करना, पैसों की मांग करने संबंधी शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 9458224499 जारी किया गया है। यह नंबर 24 घंटे चालू रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि इस नंबर पर सूचना देने वाले कॉलर का नाम गोपनीय रखा जायेगा। प्राप्त होने वाली सूचना पर न्यायसंगत कार्रवाई की जाएगी। इसी नंबर पर व्हाट्सएप भी चलता रहेगा, जिससे सूचना देने वाला व्यक्ति फोटो और वीडियो भेज सकेंगे। इस नंबर पर मिलने वाली शिकायतों की स्वयं एसएसपी मॉनीटरिंग करेंगे।
