AMU: भौतिकी विभाग में डॉ. सीवी रमन की तस्वीर हटाई, वीसी से शिकायत, कार्रवाई न होने का आरोप, होगी जांच
पूर्व अध्यक्ष प्रो. अनीसुल ऐन उस्मानी ने बताया कि विभाग के प्रवेश द्वार की दीवार पर लगी डॉ. सीवी रमन की बड़ी तस्वीर 15 अक्तूबर 2025 को हटा दी गईं।
विस्तार
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के भौतिकी विभाग में भारत के एकमात्र भौतिकी नोबेल पुरस्कार विजेता सर सीवी रमन की तस्वीर हटाने पर विवाद हो गया है। तस्वीर हटने से नाराज विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. अनीसुल ऐन उस्मानी ने कुलपति से शिकायत की, लेकिन तीन महीने में कोई कार्रवाई न होने का आरोप लगाया है।
पूर्व अध्यक्ष प्रो. अनीसुल ऐन उस्मानी ने बताया कि विभाग के प्रवेश द्वार की दीवार पर लगी डॉ. सीवी रमन की बड़ी तस्वीर 15 अक्तूबर 2025 को हटा दी गईं। इनके साथ ही नोबेल विजेता प्रो. आर्थर कॉम्पटन, प्रो. अब्दुस सलाम, प्रो. टी. काजीता की तस्वीर भी हटा दी थी, लेकिन काफी हंगामे के बाद में डॉ. सीवी रमन को छोड़कर बाकी वैज्ञानिकों की तस्वीरें एक पैनल में लगा दी गईं। बता दें कि 28 फरवरी 2024 को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर वैज्ञानिकों की तस्वीरों का अनावरण किया गया था।
प्रो. उस्मानी ने कहा कि तस्वीरें हटाने की शिकायत 15 अक्तूबर को कुलपति से की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। यूनिवर्सिटी के पूर्व मीडिया सलाहकार प्रो. जसीम मोहम्मद ने कहा कि कुलपति को डॉ. सीवी रमन की तस्वीर हटाने वाले विभागाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
डॉ. सीवी रमन की तस्वीर नहीं हटाई गई है। उनकी तस्वीर लगी है। बिना वजह शिकायत की गई है।-प्रो. मोहम्मद सज्जाद अथर, अध्यक्ष, भौतिकी विभाग, एएमयू
भौतिक विभाग में डाॅ. सीवी रमन की तस्वीर हटाना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस मामले की जांच कराएंगे।-प्रो. आसिम जफर, कुलसचिव, एएमयू
