{"_id":"69735cffbe14880b8a099135","slug":"increased-prices-of-gold-and-silver-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: सोना-चांदी पर छाई महंगाई, बिगाड़ा शादी वाले घरों का बजट, पुराने गहने बदलकर जरूरतें पूरी कर रहे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: सोना-चांदी पर छाई महंगाई, बिगाड़ा शादी वाले घरों का बजट, पुराने गहने बदलकर जरूरतें पूरी कर रहे
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Fri, 23 Jan 2026 05:05 PM IST
विज्ञापन
सार
21 दिसंबर 2025 को चांदी 2.08 लाख रुपये प्रति किलो थी, जो 22 जनवरी 2026 तक बढ़कर 3.15 लाख रुपये हो गई। इसी तरह इसी अवधि में सोना 1.35 लाख से बढ़कर 1.56 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
सोना-चांदी
- फोटो : Adobestock
विज्ञापन
विस्तार
नए साल में सराफा बाजार में आई तेजी ने आम आदमी के होश उड़ा दिए हैं। फरवरी से शुरू हो रहे सहालग से ठीक पहले सोने और चांदी की कीमतों ने ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे शादी वाले घरों का बजट बिगड़ गया है।
Trending Videos
अलीगढ़ के बाजार में चांदी अब 3.15 लाख रुपये प्रति किलो और सोना 1.56 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है। बढ़ती महंगाई ने शादियों वाले घरों का बजट बिगाड़ दिया है। मात्र एक महीने के अंतराल में कीमतों में आई उछाल चौंकाने वाली है। आंकड़ों पर नजर डालें तो 21 दिसंबर 2025 को चांदी 2.08 लाख रुपये प्रति किलो थी, जो 22 जनवरी 2026 तक बढ़कर 3.15 लाख रुपये हो गई। इसी तरह इसी अवधि में सोना 1.35 लाख से बढ़कर 1.56 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाजार विशेषज्ञों के अनुसार वैश्विक अस्थिरता के कारण दुनिया भर के बैंक अपनी करेंसी का बैकअप गोल्ड में कर रहे हैं। साथ ही, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (ईवी) और कंप्यूटिंग चिप्स में इन धातुओं की बढ़ती मांग ने भी कीमतों में आग लगा दी है। बढ़ती महंगाई ने शादियों वाले घरों का बजट बिगाड़ दिया है। लोग अब पुराने गहने बदलकर या वजन कम कराकर अपनी जरूरतें पूरी करने को मजबूर हैं।
