{"_id":"69734ba827bcc0a9d2085c24","slug":"aligarh-police-recovered-238-mobile-phones-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: 48 लाख से अधिक के 238 मोबाइल पुलिस ने ढूंढ निकाले, अपना फोन पाकर खिले लोगों के चेहरे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: 48 लाख से अधिक के 238 मोबाइल पुलिस ने ढूंढ निकाले, अपना फोन पाकर खिले लोगों के चेहरे
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Fri, 23 Jan 2026 03:52 PM IST
विज्ञापन
सार
238 खोये और गिरे हुए मोबाइल के मामले दर्ज हुए। अलीगढ़ की विभिन्न थानों की पुलिस और सर्विलांस सेल ने ढूंढ निकाले। इन मोबाइलों की कीमत 4895287 रुपये लगाई जा रही है।
मोबाइल सौंपते एसएसपी नीरज जादौन
- फोटो : पुलिस
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ के विभिन्न थानों की पुलिस व सर्विलांस सेल ने 48 लाख से अधिक के 238 मोबाइल ढूंढ निकाले हैं। अपने-अपने फोन पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने पुलिस को धन्यवाद दिया।
Trending Videos
सीईआईआर पोर्टल पर 238 खोये और गिरे हुए मोबाइल के मामले दर्ज हुए। अलीगढ़ की विभिन्न थानों की पुलिस और सर्विलांस सेल ने ढूंढ निकाले। इन मोबाइलों की कीमत 4895287 रुपये लगाई जा रही है। 23 जनवरी को एसएसपी नीरजन जादौन, एसपी क्राइम ममला कुरील ने मोबाइल स्वामियों को उनके फोन सोंपे। अपने फोन पाकर लोगों की खुशी का ठिकाना न रहा। लोगों ने पुलिस को धन्यवाद दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसएसपी नीरज जादौन ने सीईआईआर पोर्टल के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति का मोबाइल फोन गुम हो जाता है, तो सीईआईआ पोर्टल पर उसे ब्लॉक कराया जा सकता है। जिससे खोये या गिरे हुए मोबाइल का दुरुपयोग नहीं होगा।
