सब्सक्राइब करें

Relationship Tips: बड़ी उम्र के पार्टनर से हो जाए प्यार तो इन तरीकों से संभाले रिलेशनशिप

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Sun, 29 May 2022 12:59 PM IST
विज्ञापन
Relationship Tips For Age Gap Between Couples Love Life
रिलेशनशिप टिप्स - फोटो : Istock

Relationship Tips: प्यार उम्र की सीमा नहीं देखता है। आजकल कपल्स के बीच उम्र का अंतर ज्यादा होने लगा है। बॉलीवुड में मलाइका अरोड़ा- अर्जुन कपूर, प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस, प्रीटी जिंटा, मिलिंद सोमन और अंकिता, उर्मिला आदि कई सेलेब्स हैं, जिनके पार्टनर से उनकी उम्र ज्यादा है। कोई अपने पार्टनर से 10 साल बड़ा है तो कोई शादीशुदा और बच्चों वाला। इसके बावजूद उनको प्यार हुआ और वह रिलेशनशिप में आ गए। अपने से कम या ज्यादा उम्र के पार्टनर को डेट करना आम बात हो गई है। वैसे तो प्यार में उम्र के अंतर से कोई फर्क नहीं पड़ता। उम्र में छोटा पार्टनर साथी को प्यार में यंगस्टर जैसा महसूस कराता है। वहीं कम उम्र के साथी के लिए उसका अधिक उम्र का पार्टनर प्यार में उत्साह का अनुभव दे सकता है लेकिन लंबे समय तक रिलेशनशिप में बने रहने के लिए उम्र का अंतर बाधा न बने और रिश्ता अधिक मजबूत हो, ऐसे में कई बातें जाननी जरूरी है। एज गैप कपल के बीच समझ, पसंद को लेकर भेद कर सकती है। इसलिए अगर आप किसी बड़े या छोटे उम्र के पार्टनर को डेट कर रहे हैं तो इन तरीकों से अपने रिश्ते को मजबूत बनाएं।

Trending Videos
Relationship Tips For Age Gap Between Couples Love Life
रिलेशनशिप टिप्स - फोटो : Pixabay

सामाजिक समस्याओं को समझें

कपल्स के बीच उम्र ज्यादा या कम होने से प्यार पर कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन कई सामाजिक समस्याएं उनके बीच आ सकती हैं। इसलिए जरूरी है कि पार्टनर एक दूसरे को समझें। उनके विचारों, भावनाओं के बारे में जानें ताकि जब किसी मुद्दे पर दोनों अपने विचार रखें तो दोनों के बीच का रिश्ता खराब न हो।  

विज्ञापन
विज्ञापन
Relationship Tips For Age Gap Between Couples Love Life
रिलेशनशिप टिप्स - फोटो : Istock

समझदारी की अपेक्षा न रखें

अक्सर जिन कपल्स के बीच उम्र का अंतर होता है, उसमें बड़ी उम्र वाले पार्टनर से अपेक्षा की जाती है कि वह समझदार हो। माना जाता है कि लड़का हो या लड़की उम्र में बड़े पार्टनर को समझदार की तरह बिहेव करना चाहिए हालांकि वह एक लवर की तरह बर्ताव करना चाहते हैं न कि अपने पार्टनर के गार्जियन की तरह। इसलिए उनसे ये उम्मीद न करें कि वह अपने पार्टनर का ख्याल रखें, समझदार की तरह बर्ताव करें।

Relationship Tips For Age Gap Between Couples Love Life
रिलेशनशिप टिप्स - फोटो : istock

अनुभव न थोपें

उम्र से बड़ा साथी अपने अनुभव पार्टनर से साझा कर सकते हैं। ऐसे में साथी को चाहिए कि उनके बताए अनुभवों को काम की बात मान कर सुने। मन में यह सोच न लाएं कि पार्टनर बड़ा है तो ज्ञान दे रहा है। वहीं पार्टनर को भी चाहिए कि वह अपने अनुभवों को साझा करते समय साथी को नीचा न दिखाए। ये साबित करने का प्रयास न करें कि उन्हें साथी से ज्यादा पता है।

विज्ञापन
Relationship Tips For Age Gap Between Couples Love Life
रिलेशनशिप टिप्स - फोटो : istock

मैच्योरिटी पर न करें सवाल 

उम्र का मैच्योरिटी या समझदारी से कोई नाता नहीं होता। कम उम्र का पार्टनर अगर कोई बात कहता है तो साथी को उसे अहमियत देनी चाहिए, न कि उसे यह जताने की कोशिश करें कि वह मैच्य़ोर नहीं है, उसे कुछ पता नहीं है। अपनी उम्र और अनुभव के सामने कम उम्र के पार्टनर के विचारों को अनदेखा न करें। उन्हें बार बार यह न करें कि वह चाइल्डिश हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed