{"_id":"697520b2ed5f30458b0a0c2d","slug":"a-worker-died-after-being-hit-by-a-freight-train-at-the-station-badaun-news-c-123-1-sbly1035-155746-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: स्टेशन पर मालगाड़ी की चपेट में आने से मजदूर की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: स्टेशन पर मालगाड़ी की चपेट में आने से मजदूर की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
उझानी। पत्नी और दोनों बच्चों को बुआ के घर पहुंचाने के बाद मजदूरी के लिए वृंदावन जाने के लिए निकले युवक की मालगाड़ी से कटकर मौत हो गई। सुबह में शव की शिनाख्त परिवार के लोगों ने गोपाल के रूप में की।
हादसा शुक्रवार रात करीब 11 बजे हुआ। सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव शादीपुर पटपरागंज निवासी गोपाल (30 साल) पुत्र महावीर मथुरा के वृंदावन में मजदूरी किया करते थे। पिछले दिनों वह घर लौटे थे। वापस वृंदावन जाने से पहले वह पत्नी और दोनों बच्चों को लेकर सिंगोला स्थित बुआ के घर पहुंचे। इसके बाद उझानी से उन्हें ट्रेन में सवार होना था।
उझानी से मथुरा का टिकट भी ले लिया था। वह प्लेटफॉर्म से फुटपाथ की ओर बढ़े, तभी मालगाड़ी की चपेट में आ गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
रेलवे ट्रैक पर शव पड़ा होने की सूचना के बाद जीआरपी कर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव कब्जे में ले लिया। तलाशी के दौरान जेब में आधार कार्ड और टिकट मिला। इसकी जानकारी होने पर शनिवार तड़के स्टेशन पहुंचे चचेरे भाई राधेश्याम ने शव की शिनाख्त की।
राधेश्याम ने पुलिस को बताया कि गोपाल हादसे का शिकार हुए हैं। पत्नी और बच्चों को वह राजी- खुशी से बुआ के घर छोड़कर ही काम पर जाने के लिए निकले थे। पोस्टमॉर्टम कराके पुलिस ने शव उनके परिजनों को सौंप दिया।
Trending Videos
हादसा शुक्रवार रात करीब 11 बजे हुआ। सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव शादीपुर पटपरागंज निवासी गोपाल (30 साल) पुत्र महावीर मथुरा के वृंदावन में मजदूरी किया करते थे। पिछले दिनों वह घर लौटे थे। वापस वृंदावन जाने से पहले वह पत्नी और दोनों बच्चों को लेकर सिंगोला स्थित बुआ के घर पहुंचे। इसके बाद उझानी से उन्हें ट्रेन में सवार होना था।
विज्ञापन
विज्ञापन
उझानी से मथुरा का टिकट भी ले लिया था। वह प्लेटफॉर्म से फुटपाथ की ओर बढ़े, तभी मालगाड़ी की चपेट में आ गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
रेलवे ट्रैक पर शव पड़ा होने की सूचना के बाद जीआरपी कर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव कब्जे में ले लिया। तलाशी के दौरान जेब में आधार कार्ड और टिकट मिला। इसकी जानकारी होने पर शनिवार तड़के स्टेशन पहुंचे चचेरे भाई राधेश्याम ने शव की शिनाख्त की।
राधेश्याम ने पुलिस को बताया कि गोपाल हादसे का शिकार हुए हैं। पत्नी और बच्चों को वह राजी- खुशी से बुआ के घर छोड़कर ही काम पर जाने के लिए निकले थे। पोस्टमॉर्टम कराके पुलिस ने शव उनके परिजनों को सौंप दिया।
