बिनावर। थाना बिनावर क्षेत्र के अंतर्गत बरेली–मथुरा हाईवे स्थित मलगांव क्रॉसिंग पर शनिवार शाम करीब चार बजे बैरियर (बूम) का तार टूट गया। वायर टूटते ही बैरियर नीचे आ गया। इससे हाईवे के दोनों ओर वाहनों की आवाजाही रुक गई। देखते ही देखते दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जाम की स्थिति करीब एक घंटा रही।
घटना के बाद हाईवे पर करीब एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। जाम में फंसे यात्रियों, स्कूली वाहनों, एंबुलेंस चालकों और रोजमर्रा के राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई यात्री अपने गंतव्य तक समय पर नहीं पहुंच सके, वहीं छोटे वाहन चालक वैकल्पिक मार्ग तलाशते नजर आए।
सूचना मिलने पर रेलवे विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और तकनीकी खराबी दूर करने का कार्य शुरू किया। गेटमैन पन्ना लाल ने टूटी हुई वायर दिखाते हुए बताया कि बूम की वायर अचानक टूट जाने के कारण बैरियर लॉक हो गया था, जिस वजह से क्रॉसिंग खोली नहीं जा सकी। वायर बदलकर बैरियर ठीक होने के बाद करीब एक घंटे बाद यातायात बहाल किया जा सका।

मलगांव रेलवे क्रॉसिंग पर टूटी बूम की वायर। स्रोत- स्थानीय निवासी