{"_id":"5da55dfa8ebc3e016f0b372c","slug":"auspicious-time-for-karwa-chauth-2019-in-lucknow","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"करवाचौथ व्रतः 17 को सुबह 5.20 बजे लगेगी चौथ, चंद्रोदय का ये रहेगा समय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
करवाचौथ व्रतः 17 को सुबह 5.20 बजे लगेगी चौथ, चंद्रोदय का ये रहेगा समय
न्यूज डेस्क/अमर उजाला, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Tue, 15 Oct 2019 11:23 AM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
अखंड सौभाग्य और पति की दीर्घायु की मंगलकामना के लिए सुहागिनें बृहस्पतिवार को करवाचौथ का व्रत रखेंगी। ज्योतिषियों के मुताबिक चंद्रोदय 8 बजकर 05 मिनट से शुरू होगा। आचार्य प्रदीप ने बताया कि सुबह 5:20 बजे तक तृतीया का मान रहेगा, जिसके बाद चतुर्थी शुरू हो जाएगी।
Trending Videos
प्रतीकात्मक तस्वीर
चतुर्थी अगले दिन शुक्रवार सुबह 5:28 बजे तक रहेगी। इसलिए बृहस्पतिवार को ही महिलाएं निर्जल करवा चौथ का व्रत रखेंगी। रात 8:05 बजे (काशी समय अनुसार 7:59) से चंद्रोदय शुरू हो जाएगा। लखनऊ के समय अनुसार ये 6 मिनट बाद से शुरू होगा। पूरा चांद निकलते-निकलते कुछ और समय लगेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
चंद्रोदय होने के चलते दिन भर निर्जल व्रत रहीं महिलाएं उगते चंद्र को अर्घ्य देकर सुहाग की दीर्घायु की मंगलकामना करेंगी। उन्होंने बताया कि चंद्रोदय की एक घड़ी (24 मिनट) के भीतर ही चांद को अर्घ्य देकर और गौरी गणेश का पूजन कर व्रत का पारण कर लेना चाहिए।
प्रतीकात्मक तस्वीर
गांव देहातों में कहा जाता है कि करवे की टोटी से ही जाड़ा निकलता है और धीरे-धीरे वातावरण में ठंड बढ़ने लगती है।
विज्ञापन
करवा खरीदती महिला
- फोटो : अमर उजाला
धातु के करवा का पूजन उत्तम
आचार्य प्रदीप ने बताया कि करवा चौथ के पूजन में धातु के करवे का पूजन उत्तम माना गया है। उपलब्धता के अनुसार मिट्टी के करवे से भी पूजन करने का विधान है। उधर, करवा चौथ से पहले शहर के बाजारों में रंग-बिरंगे मिट्टी के करवा, बर्तन की दुकानों पर धातु के करवों की बिक्री तेज हो गई है। सोमवार को डालीगंज, डंडइया, अमीनाबाद, निशातगंज, चिनहट, ठाकुरगंज, चौक बाजारों में खासी रौनक रही।
आचार्य प्रदीप ने बताया कि करवा चौथ के पूजन में धातु के करवे का पूजन उत्तम माना गया है। उपलब्धता के अनुसार मिट्टी के करवे से भी पूजन करने का विधान है। उधर, करवा चौथ से पहले शहर के बाजारों में रंग-बिरंगे मिट्टी के करवा, बर्तन की दुकानों पर धातु के करवों की बिक्री तेज हो गई है। सोमवार को डालीगंज, डंडइया, अमीनाबाद, निशातगंज, चिनहट, ठाकुरगंज, चौक बाजारों में खासी रौनक रही।