राजधानी लखनऊ ने 2026 का स्वागत हर्षोल्लास, झूमते-गाते और जश्न मनाते हुए किया गया। जैसे ही रात के 12 बजे लोग खुशी से झूम उठे और एक दूसरे को गले लगकर बधाई दी। युवाओं ने साल 2025 को अलविदा कहने और 2026 का स्वागत करने के लिए पहले से ही तैयारी कर ली थी। शहर में गलियों से लेकर होटल और क्लब में हुड़दंग और धमाल नजर आया। डांस फ्लोर पर लोगों ने देर रात तक झूमते हुए जश्न मनाया। वहीं, सड़कों पर भी युवा निकले और अपने अंदाज में नये वर्ष का आागाज किया। प्रशासन ने पहले से ही तैयारी कर रखी थी और संवेदनशील जगहों पर नजर रखी। सड़कों पर देर रात पुलिसकर्मी घूमते हुए नजर आए और जहां भी उन्हें अराजकता होने की संभावना लगी पहले ही स्थिति को संभाल लिया।
New Year Celebration: लखनऊ वालों ने झूमते-गाते किया नये साल का स्वागत, युवाओं ने किया धमाल, तस्वीरें
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Thu, 01 Jan 2026 12:18 AM IST
सार
राजधानी लखनऊ में हर्षोल्लास के साथ नये साल का स्वागत किया गया। इस मौके पर युवाओं ने जमकर धमाल किया और एक-दूसरे को बधाई दी। जश्न का दौर देर रात तक चलता रहा। देखें तस्वीरें
विज्ञापन