सब्सक्राइब करें

Lucknow in Celebration Mode: 2025 को बाय-बाय, 2026 का ग्रैंड वेलकम; New Year पर लखनऊ के यूनिक सेलिब्रेशन स्पॉट

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: भूपेन्द्र सिंह Updated Wed, 31 Dec 2025 11:42 AM IST
सार

2025 की विदाई और 2026 के स्वागत को राजधानी तैयार है। शहर के होटल, क्लब, मॉल और रेस्त्रां के साथ-साथ मोहल्लों में सजावट की गई है। आगे पढ़ें और जानें परिवार के साथ घूमने व जश्न मनाने के ठिकाने...

विज्ञापन
Lucknow ready to bid farewell to 2025 and welcome 2026 Know about places to visit and places to celebrate
नववर्ष के स्वागत को तैयार लखनऊ। - फोटो : अमर उजाला

वर्ष 2025 की विदाई और 2026 के स्वागत के लिए राजधानी लखनऊ पूरी तरह जश्न के रंग में रंग चुकी है। शहर के होटल, क्लब, मॉल और रेस्त्रां के साथ-साथ मोहल्लों तक में नववर्ष की तैयारियां जोरों पर हैं। गीत-संगीत, विशेष व्यंजन और रंग-बिरंगी सजावट के बीच लोग नए साल के स्वागत को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं।



31 दिसंबर की रात शहर के प्रमुख होटलों, क्लबों और बैंक्वेट हॉल्स में भव्य न्यू ईयर ईव कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। लाइव डीजे, म्यूजिकल नाइट, थीम पार्टी, गाला डिनर और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र होंगी। कई प्रतिष्ठित होटलों ने न्यू ईयर ईव के लिए विशेष पैकेज भी जारी किए हैं, जिनमें युवाओं के साथ परिवारों के लिए अलग-अलग मनोरंजन की व्यवस्था की गई है।

Trending Videos
Lucknow ready to bid farewell to 2025 and welcome 2026 Know about places to visit and places to celebrate
नए साल के स्वागत को सजाया गया जनपथ बाजार। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
गोमतीनगर स्थित एक पांच सितारा होटल के प्रबंधन के अनुसार, इस बार मास्क पार्टी, रेट्रो नाइट, बॉलीवुड और इंटरनेशनल म्यूजिक थीम पर आधारित आयोजन खास आकर्षण रहेंगे। देर रात तक लाइव म्यूजिक और डांस फ्लोर की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के मद्देनजर प्रमुख चौराहों, होटल क्षेत्रों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Lucknow ready to bid farewell to 2025 and welcome 2026 Know about places to visit and places to celebrate
नए साल के स्वागत को सजाया गया हनुमान सेतु मंदिर। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

गाला डिनर से डीजे नाइट तक सजी महफिल

नववर्ष स्वागत के लिए शहर में गाला डिनर, लाइव बैंड, डीजे नाइट और लकी ड्रॉ जैसे कार्यक्रम आयोजित होंगे। एक होटल में कपल्स के लिए 3,999 रुपये का विशेष पैकेज रखा गया है, जिसमें गाला डिनर, लाइव बैंड और डीजे शामिल हैं। पांच वर्ष तक के बच्चों का प्रवेश निशुल्क और 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए एक हजार रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। ठहरने के इच्छुक मेहमानों के लिए 8,999 रुपये का सुपीरियर रूम पैकेज भी उपलब्ध है, जिसमें नाश्ता शामिल रहेगा।
Lucknow ready to bid farewell to 2025 and welcome 2026 Know about places to visit and places to celebrate
नए साल के स्वागत को सजाया गया याहियागंज गुरुद्वारा। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

मंदिर-गुरुद्वारों और चर्चों में भी नववर्ष की आहट

शहर के प्रमुख मंदिरों में आरती, भजन व अन्य धार्मिक अनुष्ठानों के साथ ही भंडारा व प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा। नववर्ष की पूर्व संध्या पर यहियागंज गुरुद्वारा में विशेष दीवान सजाया जाएगा। 
विज्ञापन
Lucknow ready to bid farewell to 2025 and welcome 2026 Know about places to visit and places to celebrate
नए साल के स्वागत को सजाया गया सहारा माल। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
सचिव मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया कि गुरुद्वारा को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। यहां डॉ. गुरमीत सिंह के संयोजन में होने वाले आयोजन में दिल्ली बंगला साहिब से अमनदीप सिंह आ रहे हैं। रात 12 बजे गुरुग्रंथ साहिब पर गुलाब के फूलों की वर्षा की जाएगी। देर रात गुरु का लंगर व मिष्ठान वितरण होगा। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed