{"_id":"695490a77d026065a30165a1","slug":"police-conducted-half-encounter-with-accused-of-girl-murder-in-sultanpur-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: बालिका की हत्या करने वाले का पुलिस ने किया हाफ एनकाउंटर; पैर में लगी गोली तो निकल गई गुंडई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: बालिका की हत्या करने वाले का पुलिस ने किया हाफ एनकाउंटर; पैर में लगी गोली तो निकल गई गुंडई
अमर उजाला नेटवर्क, सुल्तानपुर
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Wed, 31 Dec 2025 08:25 AM IST
विज्ञापन
सार
सुल्तानपुर में बालिका की हत्या करने वाले का पुलिस ने हाफ एनकाउंटर किया। आरोपी के पैर में गोली तो सारी गुंडई निकल गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आगे पढ़ें पूरी खबर...
एनकाउंटर में गिरफ्तार हत्यारोपी।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
यूपी के सुल्तानपुर में 13 वर्षीय बालिका की हत्या करने वाला आरोपी मंगलवार देर रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया। पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। इसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ कूरेभार थाना क्षेत्र के धनजई मोड़ के पास हुई।
Trending Videos
वारदात कूरेभार थाना क्षेत्र के गलिबहा कुदारन गांव में अंजाम दी गई थी। यहां मंगलवार दोपहर गांव निवासी 13 वर्षीय जान्हवी की गला रेतकर हत्या की गई। मामले में मां-बेटे के खिलाफ केस दर्ज करके पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी। मां को कुछ देर बाद ही पकड़ लिया गया था। जबकि, आरोपी बेटा फरार चल रहा था। अब इसे भी मुठभेड़ में धर लिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एएसपी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में हत्यारोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। मौके से गिरफ्तार करके इसे प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी, कूरेभार ले जाया गया है।
