{"_id":"69542622b93abef90a0b51a9","slug":"district-players-shine-in-taekwondo-championship-sultanpur-news-c-103-1-slp1007-147176-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: ताइक्वांडो चैंपियनशिप में चमके जिले के खिलाड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: ताइक्वांडो चैंपियनशिप में चमके जिले के खिलाड़ी
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Wed, 31 Dec 2025 12:51 AM IST
विज्ञापन
पदक विजेता ताइक्वांडो खिलाड़ी। स्रोत- प्रशिक्षक
विज्ञापन
सुल्तानपुर। आगरा जिले में 27 से 29 दिसंबर तक आयोजित राज्य स्तरीय ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जिले के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल में हुई इस प्रतियोगिता में जिले से 21 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें अलग-अलग वर्ग के खिलाड़ियों को 20 पदक मिले हैं।
तीन दिवसीय प्रतियोगिता में छह खिलाड़ियों ने ऑफिशियल वर्ग और 15 खिलाड़ियों ने फ्रेशर ग्रुप में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। ऑफिशियल वर्ग के सब जूनियर महिला वर्ग में मान्यता ने लखनऊ की समीक्षा गौतम को हराकर स्वर्ण पदक जीता। अनुकल्प सिंह यादव ने रजत पदक हासिल किया। सत्यांश आर श्रीवास्तव, मो. अल्ताफ खान व प्रियांशु तिवारी ने कांस्य पदक प्राप्त किया। फ्रेशर वर्ग के 15 खिलाड़ियों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
इस वर्ग में उमर अहमद शाह, विराट गौतम, तेजस्विनी गौतम, आंचल यादव, उस्मान अहमद शाह और दिव्यांशु गौतम ने स्वर्ण पदक अपने नाम किए। इसके अलावा परिनिष्ठता चौरसिया, अनुज शुक्ला, अक्षांश यादव, आयुषी सिंह और माही गौतम ने रजत पदक जीते। आराध्या, प्रज्वल, शालिनी और हर्ष गौतम ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। प्रशिक्षक अमीना बानो ने खिलाड़ियों की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि निरंतर अभ्यास, अनुशासन और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है।
खिलाड़ियों की उपलब्धि पर खेल प्रेमियों और अभिभावकों के साथ ही अकादमी अध्यक्ष शिवकुमार सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. सुधाकर सिंह व कोषाध्यक्ष रुद्रप्रताप सिंह मदन ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
Trending Videos
तीन दिवसीय प्रतियोगिता में छह खिलाड़ियों ने ऑफिशियल वर्ग और 15 खिलाड़ियों ने फ्रेशर ग्रुप में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। ऑफिशियल वर्ग के सब जूनियर महिला वर्ग में मान्यता ने लखनऊ की समीक्षा गौतम को हराकर स्वर्ण पदक जीता। अनुकल्प सिंह यादव ने रजत पदक हासिल किया। सत्यांश आर श्रीवास्तव, मो. अल्ताफ खान व प्रियांशु तिवारी ने कांस्य पदक प्राप्त किया। फ्रेशर वर्ग के 15 खिलाड़ियों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस वर्ग में उमर अहमद शाह, विराट गौतम, तेजस्विनी गौतम, आंचल यादव, उस्मान अहमद शाह और दिव्यांशु गौतम ने स्वर्ण पदक अपने नाम किए। इसके अलावा परिनिष्ठता चौरसिया, अनुज शुक्ला, अक्षांश यादव, आयुषी सिंह और माही गौतम ने रजत पदक जीते। आराध्या, प्रज्वल, शालिनी और हर्ष गौतम ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। प्रशिक्षक अमीना बानो ने खिलाड़ियों की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि निरंतर अभ्यास, अनुशासन और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है।
खिलाड़ियों की उपलब्धि पर खेल प्रेमियों और अभिभावकों के साथ ही अकादमी अध्यक्ष शिवकुमार सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. सुधाकर सिंह व कोषाध्यक्ष रुद्रप्रताप सिंह मदन ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
