{"_id":"6954289e6b7970c6f704634f","slug":"teenage-girl-murdered-by-slitting-her-throat-sultanpur-news-c-103-1-slko1043-147213-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: किशोरी की गला रेतकर हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: किशोरी की गला रेतकर हत्या
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Wed, 31 Dec 2025 01:01 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सुल्तानपुर। कूरेभार के कुदारन गलिबहा निवासी राजगीर संतोष की पुत्री जाह्नवी (13) की रंजिश में मंगलवार अपराह्न धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद हत्यारोपी युवक भाग निकला।
मृतका के पिता ने गांव निवासी विनीत और उसकी मां सरस्वती देवी पर अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाते कूरेभार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि हत्यारोपी मां को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, हत्यारोपी विनीत नशे का आदी था। अक्सर वह किशोरी के परिवार से विवाद करता था।
ग्रामीणों के मुताबिक, जाह्नवी दादा श्याम बहादुर व दादी श्यामा देवी के साथ गांव के बाहर वाले घर में रहती थी। उसका एक घर गांव में भी है। वहां माता-पिता व भाई-बहन रहते हैं। गांव के आशीष यादव ने बताया कि मंगलवार दोपहर दादा-दादी खेत गए थे। गांव के कुछ लोग श्याम बहादुर के घर के बाहर मौजूद थे।
अचानक जाह्नवी खून से लथपथ हालत में अपना गला पकड़े उनके पास पहुंची। वह बोल नहीं पा रही थी। उसने इशारे से कागज, पेन मांगा। कागज पर उसने लिखा कि दादा-दादी खेत में हैं, पापा का मोबाइल नंबर लिखा। कागज में सबसे नीचे विनीत लिखने के बाद वह बेहोश होकर गिर पड़ी। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कूरेभार पहुंचाया गया। चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह के मुताबिक, संतोष और जगदीश के परिवार के बीच रंजिश है। संतोष ने जगदीश की पत्नी सरस्वती देवी व उनके पुत्र विनीत पर पुत्री जाह्नवी की हत्या करने का आरोप लगाया है।
कहा कि पुलिस विनीत की तलाश कर रही है। फॉरेंसिक टीम साक्ष्य इकट्ठा करने के लिए लगाया गया है।
Trending Videos
मृतका के पिता ने गांव निवासी विनीत और उसकी मां सरस्वती देवी पर अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाते कूरेभार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि हत्यारोपी मां को गिरफ्तार किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस के मुताबिक, हत्यारोपी विनीत नशे का आदी था। अक्सर वह किशोरी के परिवार से विवाद करता था।
ग्रामीणों के मुताबिक, जाह्नवी दादा श्याम बहादुर व दादी श्यामा देवी के साथ गांव के बाहर वाले घर में रहती थी। उसका एक घर गांव में भी है। वहां माता-पिता व भाई-बहन रहते हैं। गांव के आशीष यादव ने बताया कि मंगलवार दोपहर दादा-दादी खेत गए थे। गांव के कुछ लोग श्याम बहादुर के घर के बाहर मौजूद थे।
अचानक जाह्नवी खून से लथपथ हालत में अपना गला पकड़े उनके पास पहुंची। वह बोल नहीं पा रही थी। उसने इशारे से कागज, पेन मांगा। कागज पर उसने लिखा कि दादा-दादी खेत में हैं, पापा का मोबाइल नंबर लिखा। कागज में सबसे नीचे विनीत लिखने के बाद वह बेहोश होकर गिर पड़ी। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कूरेभार पहुंचाया गया। चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह के मुताबिक, संतोष और जगदीश के परिवार के बीच रंजिश है। संतोष ने जगदीश की पत्नी सरस्वती देवी व उनके पुत्र विनीत पर पुत्री जाह्नवी की हत्या करने का आरोप लगाया है।
कहा कि पुलिस विनीत की तलाश कर रही है। फॉरेंसिक टीम साक्ष्य इकट्ठा करने के लिए लगाया गया है।
