
{"_id":"68c8e76063f54cb994018742","slug":"minor-got-involved-in-online-gaming-lost-14-lakh-from-his-father-bank-account-and-then-committed-suicide-2025-09-16","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"ऑनलाइन गेमिंग का जाल: नाबालिग ने पिता के बैंक खाते से उड़ाए 14 लाख, फिर उठाया घातक कदम; लाश देख कांप गए घरवाले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ऑनलाइन गेमिंग का जाल: नाबालिग ने पिता के बैंक खाते से उड़ाए 14 लाख, फिर उठाया घातक कदम; लाश देख कांप गए घरवाले
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Tue, 16 Sep 2025 10:01 AM IST
सार
Lucknow News in Hindi: ऑनलाइन गेम फ्री फायर के जाल में फंसकर राजधानी लखनऊ में 13 साल के यश ने जान दे दी। मकान बनवाने के लिए खेत बेचकर बैंक में जमा पिता के 14 लाख रुपये वह गेम में हार गया था। इससे वह घबरा गया था। घरवालों के भय से उसने यह भयावह कदम उठा लिया।
विज्ञापन

यश की फाइल फोटो
- फोटो : संवाद
राजधानी लखनऊ में ऑनलाइन गेम फ्री फायर खेलकर पिता के 14 लाख रुपये हारने के बाद 13 वर्ष के मासूम यश को जान देने के लिए मजबूर होना पड़ा। वह ऑनलाइन गेम के मकड़जाल में उलझ चुका था। जीत के लालच में या फिर हारी हुई रकम वापसी के लिए वह मात्र डेढ़ महीने में ही भारी-भरकम रकम हार गया। उसके घरवाले बताते हैं कि वह कुछ दिन से किसी से ठीक से बात नहीं कर रहा था। उसके बदले हुए हावभाव को पहचान नहीं सके कि कोई बात उसे परेशान कर रही है।

Trending Videos

जानकारी लेती पुलिस
- फोटो : संवाद
ऐसे पता चली बात
सुरेश ने बताया कि सोमवार को जरूरत पड़ने पर वह 20 हजार रुपये निकालने बैंक गए थे। खाते में रकम न होने की जानकारी हुई। उनकी शिकायत पर मैनेजर ने स्टेटमेंट निकाला। इसमें पता चला कि पूरी रकम फ्री फायर गेम खेलने के दौरान खर्च की गई है। इससे पहले कि सुरेश यश से इस बारे में पूछताछ करते, उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।सुरेश ने आगे बताया कि घर में एक ही मोबाइल फोन है। फोन नंबर से उनका बैंक खाता लिंक है। यश ने उसी फोन में फ्री फायर डाउनलोड किया और गेम खेलने लगा। लालच में वह रकम लगाता गया और पूरा खाता खाली कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

यश के पिता सुरेश
- फोटो : संवाद
गायब हो गया फोन का सारा डाटा
सुरेश का मोबाइल फोन सोमवार रात 9.00 बजे के बाद अचानक री-सेट हो गया। गैलरी, कॉल लॉग, मैसेज, फेसबुक, फ्री फायर गेम के अलावा सभी सोशल मीडिया अकाउंट अपने आप डिलीट हो गए। घरवालों को इसकी जानकारी करीब 10 बजे हुई। माना जा रहा है कि आत्महत्या से पहले यश ने फोन को री-सेट किया था।
यश की मां विमला
- फोटो : संवाद
ऑनलाइन गेम में रकम हारने पर पहले भी लोगों ने दी है जान
- 21 अगस्त 2025 को गोमतीनगर विस्तार में इंटर के छात्र ने ऑनलाइन गेमिंग की लत के कारण फंदा लगा लिया था।
- 23 जनवरी 2024 को बंथरा में गेम खेलने में दस लाख का कर्ज होने पर दसवीं के छात्र ने खुद पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा ली थी। उसने दम तोड़ दिया था।
- 07 फरवरी 2024 को गेम में 14 लाख हारने पर निजी कंपनी के कर्मचारी ने फंदा लगा लिया था।
- 11 दिसंबर 2024 को गोमतीनगर में ऑनलाइन गेम में 20 हजार रुपये का कर्ज चढ़ने पर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र ने फंदा लगा लिया था।
विज्ञापन

ऑनलाइन गेम
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
ऑनलाइन गेम से बच्चों को रखें दूर
- 18 साल से कम उम्र के बच्चों को ऑनलाइन गेमिंग से दूर रखें।
- बच्चों को तय समय तक ही गेम खेलने दें। आउटडोर गेम खेलने के लिए प्रोत्साहित करें।
- अभिभावक नहीं एक दोस्त बनकर बच्चों को ऑनलाइन गेमिंग के दुष्प्रभाव बताएं।
- जरूरत से ज्यादा सख्ती न बरतें और बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखें।
- बच्चों को मोबाइल फोन देकर एकांत में न बैठने दें।
- बच्चे को गेम की लत लग गई हो तो मनोचिकित्सक से सलाह लें।
- बच्चों को बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर वाला फोन न दें।