Mahakumbh Train Cancelled: यूपी की राजधानी लखनऊ से प्रयागराज संगम जाने वाली लखनऊ-प्रयागराज संगम पैसेंजर सहित सात ट्रेनें 20 फरवरी तक निरस्त की गई हैं। परिचालन संबंधी कारणों से ये निरस्त की गई हैं। इससे महाकुंभ जाने वाले यात्रियों को असुविधाएं होंगी। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि गाड़ी संख्या 54254/53 लखनऊ प्रयागराज संगम लखनऊ पैसेंजर 20 फरवरी तक निरस्त रहेगी।
{"_id":"67b40d1aced4619d1d003cb1","slug":"seven-train-cancelled-going-to-mahakumbh-from-lucknow-akhilesh-taunt-today-station-closed-will-thana-be-closed-2025-02-18","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"MahaKumbh Train: महाकुंभ जाने वाली सात ट्रेनें निरस्त, अखिलेश का तंज-आज स्टेशन बंद किया; कल थाना बंद कर देंगे?","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MahaKumbh Train: महाकुंभ जाने वाली सात ट्रेनें निरस्त, अखिलेश का तंज-आज स्टेशन बंद किया; कल थाना बंद कर देंगे?
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Tue, 18 Feb 2025 10:01 AM IST
सार
Akhilesh Yadav News: महाकुंभ जाने के लिए लोगों का संघर्ष जारी है। लखनऊ से महाकुंभ जाने वाली सात ट्रेनें निरस्त की गई हैं। इस पर अखिलेश यादव ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि आज भीड़ की वजह से रेलवे स्टेशन बंद किया गया है। कल को पुलिस स्टेशन भी बंद कर देंगे?
विज्ञापन
संघर्ष जारी: महाकुंभ जाने वाली सात ट्रेनें निरस्त
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
चारबाग रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़
- फोटो : अमर उजाला
उधर प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन बंद करने पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके लिखा कि सरकार ने स्वीकार कर लिया है कि वो असफल हो गई है। सरकार का काम प्रशासन, नियंत्रण और प्रबंधन करना होता है, ना कि बंदी या पाबंदी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव।
- फोटो : amar ujala
वह यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे लिखा कि जैसे नोटबंदी में जनता हैरान-परेशान हुई थी, वैसे ही स्टेशन बंदी से भी होगी। प्रभुत्ववादी भाजपाई आम जनता के दुख में अपना सुख ढूंढते हैं। बाकी सरकारें तो जनता के दुखों को कम करने का काम करती हैं। लेकिन, भाजपा का डबल इंजन, 'ट्रबल इंजन' बनकर ऐसे काम खुद करता है।
महाकुंभ में संगम के सबसे पास स्थित दारागंज के प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को बंद करके सरकार ने स्वीकार कर लिया है कि वो असफल हो गयी है। सरकार का काम प्रशासन, नियंत्रण और प्रबंधन करना होता है नाकि बंदी या पाबंदी।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 18, 2025
जैसे नोटबंदी में जनता हैरान-परेशान हुई थी वैसे ही स्टेशन बंदी से भी… pic.twitter.com/skbmTtdvgf
चारबाग रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़
- फोटो : अमर उजाला
सपा मुखिया ने तंज कसते हुए लिखा कि ताकि जनता के दुख-दर्द बढ़ें और जनता अपने में ही उलझी रहे। ताकि भाजपाई भ्रष्टाचार की ओर किसी का ध्यान न जाए। आज भीड़ के डर से रेलवे स्टेशन बंद किया है। कल को पुलिस स्टेशन भी बंद कर देंगे क्या?
विज्ञापन
चारबाग रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़
- फोटो : अमर उजाला