{"_id":"62fd13ca52df065f046eae98","slug":"bjp-parliamentary-board-photos-of-modi-started-going-viral-as-soon-as-jatiya-s-name-was-included-know-what-i","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"BJP Parliamentary Board: जटिया का नाम शामिल होते ही वायरल होने लगीं मोदी की तस्वीरें, जानें क्या है इनमें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
BJP Parliamentary Board: जटिया का नाम शामिल होते ही वायरल होने लगीं मोदी की तस्वीरें, जानें क्या है इनमें
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Wed, 17 Aug 2022 09:44 PM IST
सार
BJP Parliamentary Board: जटिया का नाम शामिल होते ही वायरल होने लगीं मोदी की तस्वीरें, जानें क्या है इनमें
विज्ञापन
सत्यनारायण जटिया का नाम भाजपा के संसदीय बोर्ड में शामिल होने के बाद तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
- फोटो : सोशल मीडिया
भारतीय जनता पार्टी के नए संसदीय बोर्ड में मध्य प्रदेश से 76 साल के सत्यनारायण जटिया भी शामिल किए गए हैं। इसके एलान के बाद से सोशल मीडिया पर दो साल पुरानी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जिन्हें इस एलान से जोड़ा जा रहा है।
Trending Videos
पीएम मोदी की गोद में सत्यनारायण जटिया की पौती रुद्राक्षी है।
- फोटो : सोशल मीडिया
बता दें कि करीब दो साल पहले सत्यनारायण जटिया अपने परिवार के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान उनकी छह माह की पौती को मोदी ने गोद में लेकर दुलार किया था। इसकी तस्वीरें भी मोदी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जारी की गई थीं। साथ ही लिखा गया था कि मेरा खास दोस्त मुझसे मिलने के लिए लोकसभा में आज आया। पहले तो लोगों ने कई कयास लगाए, पर बाद में खुलासा हुआ कि ये बच्ची पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया के बेटे राजकुमार की बेटी रुद्राक्षी की हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन तस्वीरों के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि जटिया को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।
- फोटो : सोशल मीडिया
उन दिनों वायरल हुई तस्वीरों के मायने भी निकाले जाने लगे थे। कयास लगाए जा रहे थे कि सत्यनारायण जटिया को जल्द ही कोई खास जिम्मेदारी दी जा सकती है। हालांकि उस बात को दो साल का वक्त निकल गया। आज जब भाजपा की संसदीय समिति की घोषणा की गई, साथ ही केंद्रीय चुनाव समिति की घोषणा की गई, तब सत्यनारायण जटिया का नाम शामिल होना उसी कयासों को फिर हवा दे गया। तस्वीरें फिर वायरल हो गईं।
बता दें कि सत्यनारायण जटिया मध्यप्रदेश के जावद में पैदा हुए हैं। वे कृषक, वकील और सामाजिक कार्यकर्ता हैं। उन्होंने अपना 1977 में विधानसभा चुनाव जीता था। 1980 से उज्जैन निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुनाव लड़ना शुरू किया था और सात बार सांसद बने। 1998 से 2004 की अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे। 2014 में उन्हें राज्यसभा के लिए चुना गया था।
बता दें कि सत्यनारायण जटिया मध्यप्रदेश के जावद में पैदा हुए हैं। वे कृषक, वकील और सामाजिक कार्यकर्ता हैं। उन्होंने अपना 1977 में विधानसभा चुनाव जीता था। 1980 से उज्जैन निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुनाव लड़ना शुरू किया था और सात बार सांसद बने। 1998 से 2004 की अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे। 2014 में उन्हें राज्यसभा के लिए चुना गया था।

कमेंट
कमेंट X