{"_id":"6601a9855b50793e460995be","slug":"holi-in-mp-at-some-places-mlas-danced-and-at-some-places-devotees-played-gulal-with-god-see-pictures-2024-03-25","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Holi in MP: प्रदेश में होली के रंग, कहीं विधायक थिरके तो कहीं भक्तों ने भगवान संग खेला गुलाल, देखें तस्वीरें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Holi in MP: प्रदेश में होली के रंग, कहीं विधायक थिरके तो कहीं भक्तों ने भगवान संग खेला गुलाल, देखें तस्वीरें
अमर उजाला, न्यूज डेस्क, भोपाल
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Mon, 25 Mar 2024 10:12 PM IST
सार
मध्य प्रदेश में होली का त्योहार उत्साह से मनाया गया। लोगों ने जमकर रंग खेला। छिंदवाड़ा में पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह ने गुलाल खेला और डीजे पर जमकर डांस किया तो सागर विधायक शैलेंद्र जैन भी रंगों में सराबोर होकर जमकर थिरके। तस्वीरों में देखें प्रदेश में होली की मस्ती-
विज्ञापन
मंदसौर में होली की मस्ती में युवा
- फोटो : अमर उजाला
मध्य प्रदेश में होली का त्योहार उत्साह से मनाया गया। लोगों ने जमकर रंग खेला। छिंदवाड़ा में पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह ने गुलाल खेला और डीजे पर जमकर डांस किया तो सागर विधायक शैलेंद्र जैन भी रंगों में सराबोर होकर जमकर थिरके। तस्वीरों में देखें प्रदेश में होली की मस्ती-
Trending Videos
इंदौर में लोगों ने जमकर मस्ती की
- फोटो : अमर उजाला
इंदौर में धूमधाम से मनी होली
इंदौर में होली की धूम रही। सुबह से ही लोग छतों से राह चलते लोगों पर गुब्बारों से रंग बरसा रहे थे। बच्चों की टोलियां रंगों से भरी पिचकारी लेकर होली खेलने निकल पड़ी थी। उन्हें पानी वाली होली खेलने में मजा आ रहा था। टाउनशिपों और कई कॉलोनियों में सामुहिक रुप से एकत्र होकर होली खेली गई। सुबह लोग उन रिश्तेदारों और परिचितों के यहां भी होली का रंग डालने गए, जहां सालभर के भीतर किसी परिजन की मृत्यु हुई थी। कई लोग होली खेलने के बजाए आसपास के टूरिस्ट स्पाॅटों पर घूमने भी चले गए थे। उधर सड़कों पर पुलिस ने जांच अभियान भी चला रखा था। शराब पीकर वाहन चलाने वालों को रोका जा रहा था। शाम के समय पुलिस सड़को पर ज्यादा नजर आई।
Indore: इंदौर में धूमधाम से मनी होली, अफसरों ने एक दूसरे पर उड़ाए रंग-गुलाल
इंदौर में होली की धूम रही। सुबह से ही लोग छतों से राह चलते लोगों पर गुब्बारों से रंग बरसा रहे थे। बच्चों की टोलियां रंगों से भरी पिचकारी लेकर होली खेलने निकल पड़ी थी। उन्हें पानी वाली होली खेलने में मजा आ रहा था। टाउनशिपों और कई कॉलोनियों में सामुहिक रुप से एकत्र होकर होली खेली गई। सुबह लोग उन रिश्तेदारों और परिचितों के यहां भी होली का रंग डालने गए, जहां सालभर के भीतर किसी परिजन की मृत्यु हुई थी। कई लोग होली खेलने के बजाए आसपास के टूरिस्ट स्पाॅटों पर घूमने भी चले गए थे। उधर सड़कों पर पुलिस ने जांच अभियान भी चला रखा था। शराब पीकर वाहन चलाने वालों को रोका जा रहा था। शाम के समय पुलिस सड़को पर ज्यादा नजर आई।
Indore: इंदौर में धूमधाम से मनी होली, अफसरों ने एक दूसरे पर उड़ाए रंग-गुलाल
विज्ञापन
विज्ञापन
महाकाल के दर्शन को उमड़े भक्त
- फोटो : अमर उजाला
महाकाल को देखने उमड़े दर्शनार्थी
बाबा महाकाल के गर्भगृह में आज सुबह हुई इस आगजनी की घटना के बाद मंदिर में फिर से पूजन अर्चन और दर्शन प्रतिदिन की तरह ही शुरू हो गए। देश भर में भले ही आज पूरे दिन मंदिर में हुई आगजनी को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होती रही हो, लेकिन इसका कोई असर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं पर नहीं पड़ा।
Mahakal Incident: हादसे के बाद भी हजारों भक्तों ने किए आज दर्शन, कल से होगा दर्शन व्यवस्था में बदलाव
बाबा महाकाल के गर्भगृह में आज सुबह हुई इस आगजनी की घटना के बाद मंदिर में फिर से पूजन अर्चन और दर्शन प्रतिदिन की तरह ही शुरू हो गए। देश भर में भले ही आज पूरे दिन मंदिर में हुई आगजनी को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होती रही हो, लेकिन इसका कोई असर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं पर नहीं पड़ा।
Mahakal Incident: हादसे के बाद भी हजारों भक्तों ने किए आज दर्शन, कल से होगा दर्शन व्यवस्था में बदलाव
मंदसौर में भगवान पशुपतिनाथ के मंदिर में मनी होली
- फोटो : अमर उजाला
मंदसौर में भगवान पशुपतिनाथ के साथ खेली होली
मंदसौर में सुबह ब्रह्म मुहूर्त में होलिका दहन के बाद गणपति चौक से महावीर फतेह करे बालाजी ग्रुप द्वारा सुबह 10 बजे रंगारंग गैर निकाली गई, जिसमें कलाकारों की झाकियां आकर्षण का केंद्र रही वहीं नगर पालिका के फायर फाइटर से रंगों की बौछार कर सभी को रंगों में भिगो दिया। गेर में बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए। मंदसौर के पहुपतिनाथ मंदिर में भी भक्त मंडल द्वारा प्रातः भोग के पश्चात जमकर होली खेली गई। गर्भगृह में जमकर गुलाल उड़ाई गई और एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी गई।
मंदसौर में सुबह ब्रह्म मुहूर्त में होलिका दहन के बाद गणपति चौक से महावीर फतेह करे बालाजी ग्रुप द्वारा सुबह 10 बजे रंगारंग गैर निकाली गई, जिसमें कलाकारों की झाकियां आकर्षण का केंद्र रही वहीं नगर पालिका के फायर फाइटर से रंगों की बौछार कर सभी को रंगों में भिगो दिया। गेर में बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए। मंदसौर के पहुपतिनाथ मंदिर में भी भक्त मंडल द्वारा प्रातः भोग के पश्चात जमकर होली खेली गई। गर्भगृह में जमकर गुलाल उड़ाई गई और एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी गई।
विज्ञापन
रतला में फोम की बारिश में भीगते लोग
- फोटो : अमर उजाला
रतलाम में फोम फाइटर से फोम की वर्षा
रतलाम में भी धुलेंडी का पर्व उत्साह पूर्वक मनाया गया। रतलाम के चोक चौराहों पर लोगों व बच्चों में होली पर्व का उत्साह देखा गया। रतलाम में निकाली गई परंपरागत गैर में फायर शॉट मशीन रंग गुलाल उड़ाया गया तो वहीं कर होली खेली गई। रतलाम के विश्व प्रसिद्ध महालक्ष्मी मंदिर में भी होली का पर्व उत्साह पूर्वक मनाया गया। यहां श्याम भजनों पर भक्त जमकर थिरके और खूब गुलाल उड़ाया।
रतलाम में भी धुलेंडी का पर्व उत्साह पूर्वक मनाया गया। रतलाम के चोक चौराहों पर लोगों व बच्चों में होली पर्व का उत्साह देखा गया। रतलाम में निकाली गई परंपरागत गैर में फायर शॉट मशीन रंग गुलाल उड़ाया गया तो वहीं कर होली खेली गई। रतलाम के विश्व प्रसिद्ध महालक्ष्मी मंदिर में भी होली का पर्व उत्साह पूर्वक मनाया गया। यहां श्याम भजनों पर भक्त जमकर थिरके और खूब गुलाल उड़ाया।

कमेंट
कमेंट X