{"_id":"68877bb4145fe1268f01bfea","slug":"monsoon-session-begins-congress-targets-the-government-over-obc-reservation-protests-with-a-symbolic-chamele-2025-07-28","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"एमपी विधानसभा का मानसून सत्र शुरू: ओबीसी आरक्षण पर कांग्रेस का प्रदर्शन, पहले दिन दिवंगतों को किया नमन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एमपी विधानसभा का मानसून सत्र शुरू: ओबीसी आरक्षण पर कांग्रेस का प्रदर्शन, पहले दिन दिवंगतों को किया नमन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Mon, 28 Jul 2025 07:01 PM IST
सार
मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हुआ। पहले ही दिन ओबीसी आरक्षण के मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया, वहीं भाजपा ने पलटवार करते हुए कांग्रेस पर ही सवाल खड़े किए। इसी बीच सदन की शुरुआत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के विधानसभा अध्यक्ष को अभिवादन और दिवंगतों को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई।
विज्ञापन
विधानसभा में कांग्रेस का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
- फोटो : अमर उजाला
मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार को सुबह 11 बजे प्रारंभ हुआ। सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सदन पहुंचकर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर का पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिवादन किया। कार्यवाही की शुरुआत दिवंगतों को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई। इसमें मध्य प्रदेश विधानसभा के पूर्व सदस्यों के साथ गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी को श्रद्धांजलि दी गई। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद नौसेना अधिकारी और मृत पर्यटकों को भी याद किया गया। इसके अलावा अहमदाबाद में हुई एयर इंडिया विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाले यात्रियों और मेडिकल छात्रों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि के उपरांत विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
Trending Videos
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में प्रदर्शन
- फोटो : अमर उजाला
कांग्रेस का सदन से सड़क तक हंगामा
पहले ही दिन ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर सदन से सड़क तक हंगामा हुआ। कांग्रेस विधायकों ने इस विषय पर सरकार को घेरते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस विधायकों ने हाथों में तख्तियां लेकर सरकार विरोधी नारे लगाए। कांग्रेस ने विधानसभा परिसर में प्रतीकात्मक गिरगिट लेकर पहुंचे। कांग्रेस ने भाजपा सरकार को गिरगिट की तरह रंग बदलने वाला बताया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट जवाब मांगता है, तब सरकार चुप्पी साध लेती है, लेकिन चुनाव आते ही ओबीसी वर्ग को भ्रमित कर उनके वोट बटोरने की राजनीति शुरू हो जाती है। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शन हमारा संवैधानिक अधिकार है। जब तक ओबीसी समाज को उनका हक नहीं मिलेगा, हम चुप नहीं बैठेंगे। भाजपा की सरकार कांग्रेस का बनाया ओबीसी आरक्षण का कानून लागू नहीं कर रही है।
ये भी पढ़ें- Bhopal: बारिश के बीच भोपाल कलेक्टर ने देखी ट्रैफिक व्यवस्था, व्यवस्थाएं सुधारने अधिकारियों को दिए निर्देश
पहले ही दिन ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर सदन से सड़क तक हंगामा हुआ। कांग्रेस विधायकों ने इस विषय पर सरकार को घेरते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस विधायकों ने हाथों में तख्तियां लेकर सरकार विरोधी नारे लगाए। कांग्रेस ने विधानसभा परिसर में प्रतीकात्मक गिरगिट लेकर पहुंचे। कांग्रेस ने भाजपा सरकार को गिरगिट की तरह रंग बदलने वाला बताया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट जवाब मांगता है, तब सरकार चुप्पी साध लेती है, लेकिन चुनाव आते ही ओबीसी वर्ग को भ्रमित कर उनके वोट बटोरने की राजनीति शुरू हो जाती है। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शन हमारा संवैधानिक अधिकार है। जब तक ओबीसी समाज को उनका हक नहीं मिलेगा, हम चुप नहीं बैठेंगे। भाजपा की सरकार कांग्रेस का बनाया ओबीसी आरक्षण का कानून लागू नहीं कर रही है।
ये भी पढ़ें- Bhopal: बारिश के बीच भोपाल कलेक्टर ने देखी ट्रैफिक व्यवस्था, व्यवस्थाएं सुधारने अधिकारियों को दिए निर्देश
विज्ञापन
विज्ञापन
जल गंगा संवर्धन अभियान की उपलब्धियों पर केंद्रित प्रदर्शनी "सदानीरा"
- फोटो : अमर उजाला
कांग्रेस डरने वाली नहीं
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार हर मुद्द पर गिरगिट की तरह रंग बदल रही है, लेकिन कांग्रेस इससे डरने वाली नहीं है। हम हर मंच पर ओबीसी आरक्षण और सामाजिक न्याय के मुद्दे को मजबूती से उठाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ आरक्षण की नहीं, बल्कि समााजिक न्याय, समानता और संवैधानिक अधिकारों की है। कांग्रेस विधायक सचिन यादव ने कहा कि सरकार ओबीसी वर्ग के साथ अन्याय कर रही है। उन्होंने सरकार से ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग की।
ये भी पढ़ें- Bhopal: 13 फीसदी आरक्षण अनहोल्ड कराने OBC समाज का प्रदर्शन,CM हाउस घेरने जा रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार हर मुद्द पर गिरगिट की तरह रंग बदल रही है, लेकिन कांग्रेस इससे डरने वाली नहीं है। हम हर मंच पर ओबीसी आरक्षण और सामाजिक न्याय के मुद्दे को मजबूती से उठाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ आरक्षण की नहीं, बल्कि समााजिक न्याय, समानता और संवैधानिक अधिकारों की है। कांग्रेस विधायक सचिन यादव ने कहा कि सरकार ओबीसी वर्ग के साथ अन्याय कर रही है। उन्होंने सरकार से ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग की।
ये भी पढ़ें- Bhopal: 13 फीसदी आरक्षण अनहोल्ड कराने OBC समाज का प्रदर्शन,CM हाउस घेरने जा रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका
विधानसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में कार्यमंत्रणा की बेठक आयो जित हुई
- फोटो : अमर उजाला
कांग्रेस को ओबीसी वर्ग से माफी मांगना चाहिए
ओबीसी आरक्षण पर भाजपा विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि कांग्रेस को माफी मांगना चाहिए। कोर्ट में कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए ओबीसी वर्ग के लिए ठीक से पक्ष तक नहीं रखा। यहां तक कि ओबीसी आरक्षण का विरोध भी किया।
ये भी पढ़ें- MP Monsoon Session Live: कांग्रेस का ओबीसी आरक्षण को लेकर प्रदर्शन,कार्यवाही कल 11 बजे तक के लिए स्थगित
ड्रेस कोड में नजर आए विधानसभा कर्मचारी
विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने विधानसभा के अधिकारी-कर्मचारियों के लिए नया ड्रेस कोड लागू किया है। पुरुष अधिकारी कत्थई कोट, पेंट और जैकेट तथा सफेद कमीज में थे, जबकि महिला अधिकारी सफेद साड़ी और कत्थई जैकेट में दिखाई दीं। यह कदम विधानसभा की गरिमा बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया। इस पर संसदीय कार्यमंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ड्रेस कोड की तारीफ करते हुए अध्यक्ष से कहा कि इस सावन की फुलवारी, सावन का महीना और इस सबके साथ आज सावन सोमवार भी है। उन्होंने अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा क आप लोकसभा को रिप्लीकेट कर रहे हैं। वहां पर भी इस प्रकार के ड्रेस कोड हैं और आपके सचिवालय का ड्रेस कोड देखकर भी बड़ा आनंद हुआ। आपका कलर का चयन भी बहुत अच्छा है। हिंदीं में बोलते हैं, आपकी रंगबाजी भी अच्छी हैं।
ओबीसी आरक्षण पर भाजपा विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि कांग्रेस को माफी मांगना चाहिए। कोर्ट में कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए ओबीसी वर्ग के लिए ठीक से पक्ष तक नहीं रखा। यहां तक कि ओबीसी आरक्षण का विरोध भी किया।
ये भी पढ़ें- MP Monsoon Session Live: कांग्रेस का ओबीसी आरक्षण को लेकर प्रदर्शन,कार्यवाही कल 11 बजे तक के लिए स्थगित
ड्रेस कोड में नजर आए विधानसभा कर्मचारी
विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने विधानसभा के अधिकारी-कर्मचारियों के लिए नया ड्रेस कोड लागू किया है। पुरुष अधिकारी कत्थई कोट, पेंट और जैकेट तथा सफेद कमीज में थे, जबकि महिला अधिकारी सफेद साड़ी और कत्थई जैकेट में दिखाई दीं। यह कदम विधानसभा की गरिमा बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया। इस पर संसदीय कार्यमंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ड्रेस कोड की तारीफ करते हुए अध्यक्ष से कहा कि इस सावन की फुलवारी, सावन का महीना और इस सबके साथ आज सावन सोमवार भी है। उन्होंने अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा क आप लोकसभा को रिप्लीकेट कर रहे हैं। वहां पर भी इस प्रकार के ड्रेस कोड हैं और आपके सचिवालय का ड्रेस कोड देखकर भी बड़ा आनंद हुआ। आपका कलर का चयन भी बहुत अच्छा है। हिंदीं में बोलते हैं, आपकी रंगबाजी भी अच्छी हैं।

कमेंट
कमेंट X