सब्सक्राइब करें

MP News: भोपाल में नशे के खिलाफ कार्रवाई सबने देखी,CM बोले-कोई कितना भी रसूख वाला या मास्टरमाइंड नहीं छोड़ेंगे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Wed, 13 Aug 2025 06:01 PM IST
सार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार नशे के अवैध कारोबार को खत्म करने और समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। उन्होंने नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ पर लोगों को नशा छोड़ने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई।

विज्ञापन
MP News: Everyone saw the action against drugs in Bhopal, CM said- No matter how influential or mastermind som
मुख्यमंत्री डॉ. यादव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए - फोटो : अमर उजाला
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि नशा परिवार, समाज और देश की खुशहाली को नष्ट करने वाला अभिशाप है, जिसे समाप्त करने के लिए राज्य सरकार संकल्पित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 5 वर्ष पूर्व शुरू किए गए नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ पर बुधवार को रवींद्र भवन स्थित हंसध्वनि सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय नशा मुक्ति शपथ ग्रहण समारोह में उन्होंने यह बात कही।  मुख्यमंत्री ने कहा कि नशा मुक्त मध्यप्रदेश के लक्ष्य की दिशा में सरकार कानून के साथ-साथ सामाजिक जागरूकता पर भी जोर दे रही है। प्रदेश के 19 धार्मिक क्षेत्रों में शराब दुकानों और बार पर प्रतिबंध लगाया गया है। पुलिस ने 15 से 31 जुलाई तक "नशे से दूरी है जरूरी" अभियान चलाकर नशा कारोबारियों के मास्टरमाइंड पर शिकंजा कसा है। भोपाल में होर ही कार्रवाई सबने देखी। कोई कितना भी रसूख वाला हो या मास्टरमाइंड हो हम नहीं छोड़ेंगे।  उन्होंने चेतावनी दी कि नशे के अवैध कारोबार में लिप्त चाहे कोई भी व्यक्ति कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।  उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ सामाजिक जागरूकता भी जरूरी है। 

 
Trending Videos
MP News: Everyone saw the action against drugs in Bhopal, CM said- No matter how influential or mastermind som
मुख्यमंत्री डॉ. यादव नशा मुक्ति केंद्र के पदाधिकारियों को सम्मानित करते हुए - फोटो : अमर उजाला
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 56.52 लाख जारी 
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 56.52 लाख से अधिक हितग्राहियों के खातों में 339 करोड़ रुपए की राशि सिंगल क्लिक से अंतरित की। इस मौके पर नशा मुक्ति पर केंद्रित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। वर्ष 2023-24 के लिए विवेकानंद नशा मुक्ति पुरस्कार भी वितरित किए गए। सम्मानित व्यक्तियों में शुद्धि नशा मुक्ति केंद्र के अध्यक्ष राजीव तिवारी, शहीद भगत सिंह सेवा समिति के सुजीत कुमार द्विवेदी, अतिरिक्त पुलिस उप-आयुक्त इंदौर राजेश दंडौतिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विदिशा प्रशांत चौबे और उप पुलिस अधीक्षक हॉकफोर्स बालाघाट संतोष पटेल शामिल रहे।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
MP News: Everyone saw the action against drugs in Bhopal, CM said- No matter how influential or mastermind som
सीएम डॉ. यादव कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को नशे के खिलाफ शपथ दिलाते हुए - फोटो : अमर उजाला
भारत की संस्कृति विश्व में विशेष स्थान दिलाती है 
मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया आज भी प्राचीन भारतीय ज्ञान-विज्ञान को देखकर चकित है। भारत की संस्कृति, सामंजस्य और सहयोग की भावना ही उसे विश्व में विशेष स्थान दिलाती है। उन्होंने गायत्री परिवार और ब्रह्मा कुमारी संस्था के नशा मुक्ति में किए जा रहे योगदान की सराहना की और उपस्थित जनों को नशा छोड़ने व दूसरों को प्रेरित करने की शपथ दिलाई।

नशे के खिलाफ देशव्यापी जागरूकता अभियान चल रहा
इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा ने कहा कि अगस्त में नशे के खिलाफ देशव्यापी जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और मध्यप्रदेश में यह जन सहयोग से सफल हो रहा है। उन्होंने नशे को समाज के लिए अभिशाप बताते हुए विकसित और समृद्ध भारत के संकल्प को पूरा करने का आह्वान किया।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed