सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त

MP Vidhansabha: चुनावी साल में राज्यपाल ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां, बोले लाडली बहना योजना से होगा बड़ा बदलाव

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Mon, 27 Feb 2023 07:00 PM IST
सार

राज्यपाल पन्द्रहवीं विधानभा के पांचवें और अंतिम बजट सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार लाडली बहना योजना प्रारंभ करने जा रही है। इससे प्रदेश में बड़ा बदलाव होगा। योजना में प्रतिमाह 1-1 हजार रुपए की राशि दी जाएगी।

विज्ञापन
MP Vidhansabha: The governor counted the achievements of the government in the election year, said that Ladli
मध्य प्रदेश विधानसभा - फोटो : अमर उजाला
मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो गया। सुबह 11 बजे राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने अपने अभिभाषण में सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को गिनाया। अभिभाषण के बाद सदन की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। मंगलवार को सदन में सरकार प्रदेश की आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट रखेगी। एक मार्च को प्रदेश का ई-बजट पेश किया जाएगा। इसके लिए विधायकों को टैबलेट दिए जाएंगे।

राज्यपाल 15 वीं विधानसभा के पांचवें और अंतिम बजट सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार लाडली बहना योजना प्रारंभ करने जा रही है। इससे प्रदेश में बड़ा बदलाव होगा। योजना में प्रतिमाह 1-1 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। इस राशि का उपयोग महिलाएं अपने परिवार को स्वावलंबी बनाने में कर सकेंगी। उन्होंने कहा कि सरकार ओरछा में रामराजा लोक और चित्रकूट में वनवासी रामलोक बनाने का भी निर्णय लिया है। सरकार पवित्र और धार्मिक स्थलों के जीर्णोंद्धार, विकास और विस्तार के काम कर रही है। ओंकारेश्वर में अद्वैत संस्थान और अद्वैत वन विकसित किया जा रहा है। राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों की सिद्धि के लिए मध्य प्रदेश हर संभव योगदान दे रहा है।

अगले वित्तीय वर्ष में संपदा 2.0 होगी लागू
राज्यपाल ने कहा कि सरकार अगले वित्तीय वर्ष से चिन्हित दस्तावेजों के जीआईएस आधारित फेसलेस ऑनलाइन पंजीयन के लिए उन्नत तकनीक पर आधारित सॉफ्टवेयर संपदा 2.0 को आगामी वित्तीय वर्ष से लाइव करने का लक्ष्य रखा है। इसकी मदद से जमीन और भवन की रजिस्ट्री करने में सुविधा होगी। सरकार बिल लेने की प्रवृत्ति को बढ़ावा देने के लिए मध्य प्रदेश बिल संग्रहण एवं पुरस्कार योजना प्रारंभ करने जा रही है। वरिष्ठ नागरिकों के हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा का सपना भी साकार करने जा रही है।
 
2023 में इंदौर-भोपाल में दौड़ेगी मेट्रो
राज्यपाल ने कहा कि इंदौर एवं भोपाल में मेट्रो के प्रथम कॉरिडोर का कार्य वर्ष 2023 के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य है। सरकार कॉलोनियों की विकास प्रक्रिया को सरल बनाते हुए अनधिकृत कॉलोनियों को वैधानिक दर्जा देने की कार्यवाही की गई है।
 
12 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना
प्रदेश की तीन जेलों में आईटीआई संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें करीब 500 बंदियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। प्रदेश में 200 और आयुष हेल्थ सेंटर जुलाई 2023 तक प्रारंभ करने का लक्ष्य है। सभी जिला चिकित्सालयों में आयुष विंग की स्थापना की जा रही है। प्रदेश में 12 नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जा रही है।  
 
35 मंजिला स्टार्टअप पार्क बनेगा
इंदौर के सुपर कॉरिडोर में 22 एकड़ जमीन पर 35 मंजिला स्टार्टअप पार्क निर्मित किया जाएगा, जिससे 20 हजार रोजगार के अवसर सृजित होंगे। भारत सरकार के सहयोग से निर्मित हो रहे अटल प्रगति पथ सहित पांच एक्सप्रेस हाईवे मध्य प्रदेश की तस्वीर को बदलकर रख देंगे।
 
कमलनाथ बोले- राज्यपाल से भी झूठ बुलवा दिया
राज्यपाल ने अपने अपने 25 मिनट के अभिभाषण में सरकार की उपलब्धियां गिनाई इस दौरान बीजेपी की तरफ से मेज थपथपाई जा रही थी। इस दौरान विपक्ष की तरफ से कोई आपत्ति या विरोध नहीं जताया गया। हालांकि, बाद में मीडिया से बातचीत में पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि दिन में सपना दिखाने का यह भाषण था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह खुद तो झूठ बोलते हैं, दुख की बात है कि आज राज्यपाल से भी झूठ बुलावा दिया। नाथ ने लाडली बहना योजना को सरकार की चुनावी नौटंकी बताया। नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि विकसित प्रदेश की जगह प्रदेश का विनाश कर डाला।

गोविंद सिंह बोले-डिजिटल बजट का विरोध करुंगा
सरकार के डिजिटल यानी ई-बजट का नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने विरोध किया। गोविंद सिंह ने कहा, 'मैं अध्यक्ष महोदय से अनुरोध करूंगा कि मध्य प्रदेश में अधिकांश पिछड़े, अनुसूचित जाति, गरीब, पिछड़े तबके के लोग हैं। किसी को ई-बजट की जानकारी नहीं है। इस प्रकार की प्रक्रिया, जिसमें जनमानस पक्ष में नहीं है। मैं इस ई-बजट का विरोध करुंगा। इस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सदन में ई-बजट पेश होगा। वित्त मंत्री स्वयं पढ़ेंगे भी। नेता प्रतिपक्ष यदि सुझाव देंगे तो उन पर विचार करेंगे। सिर्फ विरोध करना ठीक नहीं है।
  
 
Trending Videos
MP Vidhansabha: The governor counted the achievements of the government in the election year, said that Ladli
कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी - फोटो : अमर उजाला
जीतू पटवारी हल लेकर पहुंचे विधानसभा
विधानसभा के बजट सत्र के पहले ही दिन कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी अपने कंधे पर हल लेकर विधानसभा परिसर में पहुंचे। पटवारी हल समेत सदन में जाना चाहते थे, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उनको मेन गेट पर रोक लिया। इस दौरान पटवारी और सुरक्षाकर्मियों के बीच काफी देर तक बहस चली। बाद में पटवारी बिना हल के विधानसभा में अंदर गए। पटवारी ने सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाया।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed