
MP: 12 वर्षों से जवानों के लिए राखियां भेज रहीं हैं रूपल सादानी, पुलवामा शहीदों के लिए दिया था 17 माह का वेतन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजगढ़
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Wed, 23 Jul 2025 08:17 AM IST
सार
MP: रूपल सादानी ने अपने 17 महीनों का वेतन लगभग 81,700 पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के परिवारों को दान कर दिया था। इसके साथ ही वे बीते 11 वर्षों से अपने हाथों से राखियां बनाकर देश की सरहदों की रक्षा में तैनात सैनिकों को भेज रहीं हैं।
विज्ञापन
