सब्सक्राइब करें

Sambhar Festival Photos: सांभर बना पर्यटन का नया डेस्टिनेशन, महोत्सव में शामिल हुए दो लाख से अधिक पर्यटक

न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: अरविंद कुमार Updated Tue, 28 Jan 2025 10:47 PM IST
सार

पर्यटन नगरी सांभर लेक में चल रहे पांच दिवसीय सांभर फेस्टिवल का मंगलवार को समापन हुआ। इसमें दो लाख से अधिक देशी-विदेशी पर्यटक आए। इस आयोजन में उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने विशेष रुचि दिखाई थी।

विज्ञापन
Sambhar Festival Photos Sambhar becomes new tourist destination more than two lakh tourists attended festival
सांभर लेक - फोटो : अमर उजाला

उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी के प्रयासों एवं निर्देशन से साकार सांभर महोत्सव 2025 में इस बार लगभग दो लाख से अधिक देशी-विदेशी पर्यटकों के आगमन ने सांभर को पर्यटन का नया डेस्टिनेशन बना दिया है। राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत का यह उत्सव 24 जनवरी से 28 जनवरी (मंगलवार) तक चला।महोत्सव में आगन्तुक पर्यटकों को धार्मिक, सांस्कृतिक और रोमांचकारी पर्यटन के अनुभव हुए। 

Trending Videos
Sambhar Festival Photos Sambhar becomes new tourist destination more than two lakh tourists attended festival
सांभर लेक - फोटो : अमर उजाला

उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी का कहना है कि सांभर महोत्सव राजस्थान की कला, संस्कृति और प्राकृतिक धरोहर को वैश्विक मंच पर लाने का एक अद्वितीय प्रयास है। इस विशिष्ट एवं अविस्मरणीय, मनमोहक लोक उत्सव ने निश्चित ही सांभर को पर्यटन के क्षेत्र के एक नये सितारे के रूप में उभरा है। जो कि पर्यटकों के लिए लम्बे समय तक अचंभे और आकर्षण केन्द्र बना रहेगा। सांभर महोत्सव अंतरराष्ट्रीय स्तर का एक प्रमुख आकर्षण बन गया। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Sambhar Festival Photos Sambhar becomes new tourist destination more than two lakh tourists attended festival
सांभर लेक - फोटो : अमर उजाला

पर्यटन विभाग के उप निदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि "सांभर महोत्सव 2025" आज से 28 जनवरी तक सैलानियों और स्थानीय लोगों को सांस्कृतिक, धार्मिक और रोमांचक अनुभवों से रूबरू हुए। उन्होंने बताया कि सांभर की साल्ट लेक अब प्री-वेडिंग शूट और एस्ट्रो टूरिज्म के लिए भी लोकप्रिय हो रही है। झपोक, सांभर सॉल्ट कैंपस, देवयानी तीर्थ सरोवर और मेला ग्राउंड पर इस महोत्सव के दौरान कई भव्य आयोजन हुए, जिसमें पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों में उमंग और उत्साह के साथ शामिल हुए।

Sambhar Festival Photos Sambhar becomes new tourist destination more than two lakh tourists attended festival
सांभर लेक - फोटो : अमर उजाला

पूर्व विधायक फुलेरा विधानसभा श्री निर्मल कुमावत और अतिरिक्त निदेशक पर्यटन श्री राकेश शर्मा ने गुब्बारे उड़ाकर 24 जनवरी को "सांभर महोत्सव 2025" की विधिवत शुभारम्भ किया गया।  जिसमें संध्या के समय देवयानी तीर्थ सरोवर पर दीपोत्सव और महाआरती की गई। महोत्सव में सैलानी और स्थानीय लोग सांस्कृतिक, धार्मिक और रोमांच के अनुभवों से रूबरू हुए। इस दौरान राजस्थानी कला एवं शिल्प स्टॉल और फोटोग्राफी का प्रदर्शन हुआ। विभिन्न डिज़ाइन और रंगों की फैंसी पतंगें आकाश  में उड़ाई गई। पैरा सेलिंग, पैरा मोटरिंग, पैरा ग्लाइडिंग, जीप सफारी और एटीवी राइड्स जैसी रोमांचक गतिविधियां आयोजित हुई।प्रकृति प्रेमियों के लिए पक्षी अवलोकन और साल्ट लेक भ्रमण  का अनुभव अद्वितीय रहा।

विज्ञापन
Sambhar Festival Photos Sambhar becomes new tourist destination more than two lakh tourists attended festival
सांभर लेक - फोटो : अमर उजाला

दीपोत्सव और महाआरती ने सांस्कृतिक संध्या को और खास बनाया। लोक कलाकारों की मनमोहक स्ट्रीट परफॉर्मेंस ने पर्यटकों को लुभाया। सांभर टाउन हेरिटेज वॉक, पेंटिंग और रंगोली प्रतियोगिताओं जैसी विशेष गतिविधियां आयोजित हुई। घुड़सवारी, ऊंट सवारी और ऊंट गाड़ी की सवारी ने भी पर्यटकों को खासा आकर्षित किया, सितारों का अवलोकन और एस्ट्रो टूरिज्म के लिए पर्यटकों का उत्साह देखते ही बन रहा था। पर्यटकों को नमक प्रसंस्करण टूर ने भी लुभाया। 28 जनवरी को समारोह का समापन हुआ।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed