{"_id":"6737216c77a2650ca709ed62","slug":"sdm-slap-row-naresh-meena-arrest-to-ongoing-tension-all-events-explained-rajasthan-news-in-hindi-2024-11-15","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"SDM Slap Row: 14 दिन की न्यायिक हिरासत में नरेश मीणा, थप्पड़ कांड की कहानी और तस्वीरें; अब तक क्या हुआ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
SDM Slap Row: 14 दिन की न्यायिक हिरासत में नरेश मीणा, थप्पड़ कांड की कहानी और तस्वीरें; अब तक क्या हुआ
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: उदित दीक्षित
Updated Fri, 15 Nov 2024 06:08 PM IST
सार
SDM Slap Row: राजस्थान केटोंक जिले के देवली-उनियारा में हुआ बवाल अभी शांत नहीं हुआ है। इलाकों में तनाव है, बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं। हालात का जायजा लेने के लिए कलेक्टर डॉ सौम्या झा और एसपी विकास सांगवान समरावता गांव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से बात की।
राजस्थान के टोंक जिले की देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर मतदान के दौरान एसडीएम को थप्पड़ मारने के बाद शुरू हुआ बवाल जारी है। जिले के समरावता और अलीगढ़ कस्बे के आसपास के इलाकों में अभी भी तनाव के हालात हैं, सुरक्षा के लिहाज से यहां पुलिस फोर्स तैनात है। कोर्ट ने नरेश मीणा को 14 दिन कि न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
हालांकि, अलीगढ़ कस्बे के पास टोंक-सवाई माधोपुर हाईवे पर लगे जाम को करीब 10 घंटे बाद पुलिस ने खुलवा दिया है। घटना के विरोध में दो दिन से हड़ताल कर रहे आरएसएस एसोसिएशन के मेंबर्स ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की। यह मुलाकात सकारत्मक रही, लेकिन अभी तक हड़ताल खत्म होने का ऐलान नहीं किया गया है। उधर, गिरफ्तार किया गया नरेश मीणा सलाखों के पीछे आराम फरमाता नजर आया।
आईए अब जानते हैं थप्पड़ कांड की पूरी कहानी, नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ क्यों मारा, कब क्या हुआ? पुलिस ने अब तक क्या कार्रवाई की?
Trending Videos
2 of 8
नरेश मीणा ने एसडीएम को मारा था थप्पड़।
- फोटो : Rajasthan SDM Slap Case
सबसे पहले जानिए कैसे हुई बवाल की शुरुआत?
दरअसल, 13 नवंबर को देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा था। समरावता गांव में लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर धरना शुरू किया था। इस धरने में देवली-उनियारा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा अपने समर्थकों और ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठा था। इस दौरान मीणा ने पोलिंग बूथ पर मौजूद अधिकारियों पर जबरन मतदान करने का आरोप लगाया और अंदर घुसने लगे। एसडीएम अमित चौधरी ने नरेश मीणा को रोकने का प्रयास किया, इस दौरान उन्हें कुछ कहासुनी हुई और मीणा ने थप्पड़ जड़ दिया। कुछ देर चले हंगामें के बाद मामला शांत हुआ, लेकिन वोटिंग खत्म होने के बाद विरोध कर रहे ग्रामीणों ने पोलिंग पार्टी को रोकने का प्रयास किया। लोगों ने एसपी विकास सांगवान की गाड़ी तोड़ दी। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने रात करीब 9.30 बजे मीणा को हिरासत में ले लिया। लेकिन, उसके समर्थकों को जानकारी लगते ही वे भड़क गए। सैकड़ों की भीड़ ने पुलिस को घेर लिया और समर्थक नरेश मीणा को छुड़ाकर ले गए। पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज किया तो उन्होंने पथराव और आगजनी शुरू कर दी। इसमें 10 पुलिसकर्मी समेत 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 8
सैकड़ों गाड़ियों में लगाई आग।
- फोटो : अमर उजाला
समर्थकों ने 100 से वाहन फूंके
समरावता में भड़की हिंसा के बाद नरेश मीणा के समर्थकों ने 100 से ज्यादा कार, बाइक और जीपों में आग लगा दी। हालात काबू में करने के लिए इलाके में इंटरनेट बंद कराया और रात करीब 12 बजे के बाद पुलिस ने गांव में दबिश देना शुरू की। रातभर दबिश और गिरफ्तारियों का सिलसिला जारी रहा। पुलिस फरार हुए नरेश मीणा को भी तलाश कर रही थी, लेकिन वह हाथ नहीं लगा। प्रशासन की ओर से इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।
4 of 8
नरेश मीणा को गिरफ्तार कर ले जाती पुलिस।
- फोटो : अमर उजाला
अचानक गांव पहुंचा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
14 नंबर की सुबह करीब 2:30 नरेश मीणा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा- मैं ठीक हूं... न डरे थे, न डरेंगे। आगे की रणनीति बता दी जाएगी। इसके बाद करीब 9:30 बजे वह समरावता गांव पहुंचा और सोशल मीडिया पर जानकारी दी। उसने लाइव आकर मीडिया से बात की और पुलिस पर मारपीट के आरोप लगाए। इस दौरान उसने कहा कि मैं गिरफ्तारी देने के लिए यहां आया हूं, लेकिन पुलिस नहीं है। मैं भागा नहीं था, यह मेरा कैरेक्टर नहीं है। पुलिसवाले ही यहां से भागे थे। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, दोपहर करीब 12 बजे नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया।
विज्ञापन
5 of 8
समर्थकों ने गिरफ्तारी के बाद फिर शुरू किया था बवाल।
- फोटो : अमर उजाला
गिरफ्तारी हुई तो फिर भड़के समर्थक
गुरुवार को नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद उसके समर्थक फिर भड़क गए। विरोध में देवली-उनियारा के समरावता गांव की सड़क पर टायर जलाए गए, पुलिस की गाड़ियों को रोकने के लिए चक्काजाम किया है। इस दौरान उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव भी किया। जिन्हें खदेड़ने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर आंसू गैस के गोले छोड़े थे। उसके समर्थकों ने अलीगढ़ कस्बे के पास टोंक-सवाई माधोपुर हाईवे पर जाम लगा दिया, जिसे पुलिस ने आज सुबह खुलवाया।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।