सब्सक्राइब करें

Tonk News: इकलौते बेटे की शादी में हुई पिता की मौत, निभाया वादा; अंतिम संस्कार के बाद लिए सात फेरे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, टोंक Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Mon, 05 May 2025 12:19 PM IST
सार

Tonk News: टोंक में इकलौते बेटे की शादी में पिता की मौत हो गई, जिससे खुशियों का माहौल मातम में बदल गया। इसके बाद भी बेटे ने पिता को दिया वादा निभाया और अर्थी उठने के अगले दिन ही दुल्हन संग सात फेरे ले लिए, कोई अन्य रस्म नहीं निभाई गई। पढ़ें पूरी खबर...।

विज्ञापन
Tonk: Father died due to fear of storm at wedding of only son, wedding next day after funeral procession
पिता की मौत के बाद शादी की खुशियां मातम में बदलीं - फोटो : अमर उजाला

राजस्थान के टोंक जिले के लाम्बाहरिंसिंह गांव में एक घर की खुशियां अचानक गहरे मातम में बदल गईं। जहां एक ओर घर के आंगन में बारात की तैयारियां जोरों पर थीं, वहीं दूसरी ओर उसी आंगन से पिता की अर्थी उठ गई।

loader

 
जानकारी के मुताबिक, छीतर बैरवा की बारात रविवार को अजमेर जिले के तिहारी गांव जानी थी। शनिवार को घर में हल्दी, मेहंदी और खाने की तैयारियां चल रही थीं। इसी बीच दोपहर करीब तीन बजे अचानक तेज आंधी और बारिश शुरू हो गई। इस आपदा से हलवाइयों और लाइट वालों का काम रुक गया। इसी चिंता में पिता मूलचंद बैरवा को घबराहट होने लगी और वे अचानक बेहोश होकर गिर पड़े।

यह भी पढ़ें- Weather: राजस्थान के कई जिलों में जोरदार बारिश, पाली में 45 एमएम से ज्यादा वर्षा; इस हफ्ते हीट वेव से राहत
 
उसके बााद परिजनों ने उन्हें नजदीकी निजी क्लीनिक पहुंचाया, जहां उनका बीपी बहुत कम पाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत मालपुरा अस्पताल ले जाने की सलाह दी। लेकिन रास्ते में ही मूलचंद की सांसें थम गईं। अस्पताल पहुंचते-पहुंचते वे दुनिया छोड़ चुके थे। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
 

Trending Videos
Tonk: Father died due to fear of storm at wedding of only son, wedding next day after funeral procession
पिता की मौत के बाद शादी की खुशियां मातम में बदलीं - फोटो : अमर उजाला

मां भी हुई बेहोश
बताया जा रहा है कि मैरिज गार्डन में करीब 800 मेहमानों के लिए खाने की व्यवस्था की गई थी। लेकिन जिस समय यह खाना परोसे जाने की तैयारी थी, उसी समय परिवार के मुखिया की मौत की खबर से माहौल मातम में बदल गया। महिलाएं जब कलश लेकर वापस लौटीं तो वहां गीत-संगीत का माहौल था, लेकिन जैसे ही मौत की खबर पहुंची तो रोने-बिलखने की आवाजें आने लगीं। मोहल्ले और समाज के लोग रात भर साथ रहे। इस बीच मूलचंद की बुजुर्ग मां कई बार बेहोश हो गईं।

विज्ञापन
विज्ञापन
Tonk: Father died due to fear of storm at wedding of only son, wedding next day after funeral procession
पिता की मौत के बाद शादी की खुशियां मातम में बदलीं - फोटो : अमर उजाला

पिता का साया उठने पर मां ने निभाई रस्में
बताया जा रहा है कि मूलचंद ने जहां अपने बेटे की शादी तय की थी, लेकिन पिता की मौत हो गई। फिर अंतिम संस्कार के बाद बेटे ने पिता के वादे को रखने के लिए शादी को जारी रखने का फैसला किया। फिर उसी दिन रात में बेटे को हल्दी लगाई गई। मां ने बेटे को दूल्हा बनाकर विदा किया। रविवार को बारात रवाना हुई, जिसमें रिश्तेदार और समाज के करीब 60 लोग शामिल हुए। शादी की सभी रस्में अत्यंत सादगी से निभाई गईं। दूल्हे छीतर की शादी तिहारी गांव में तय थी। चिंदीरी की रस्म नहीं हुई। बारात लेकर पहुंचे समाजजनों ने सिर्फ फेरों की औपचारिकता निभाई। 

Tonk: Father died due to fear of storm at wedding of only son, wedding next day after funeral procession
पिता की मौत के बाद शादी की खुशियां मातम में बदलीं - फोटो : अमर उजाला

‘हलवाई काम कर रहे हैं, आप शाम को आकर देख लेना…’
परिजनों ने बताया कि मूलचंद ने शनिवार को अपने बहनोई से कहा था कि आप घर जाकर आराम करो, हलवाई काम कर रहे हैं, शाम को आकर व्यवस्था देख लेना। उन्हें इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि कुछ ही घंटों में उनकी तबीयत बिगड़ जाएगी और वह जीवन की अंतिम सांस ले लेंगे। शादी के ठीक पहले मौसम का बदलना, काम रुक जाना और मेहमानों के आने की चिंता, शायद यही चिंता उन्हें ले डूबी। समाज के लोगों का कहना है कि मूलचंद किसी बीमारी से ग्रसित नहीं थे और पूरी तरह स्वस्थ थे।

यह भी पढ़ें- Weather Update: बाड़मेर में मौसम का मिजाज बदलने पर गर्मी से राहत; आंधी-बारिश ने बरपाया कहर, खंभे-पेड़ उखड़े
 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed