Lionel Messi: 10 मिनट में जश्न से हंगामे में बदला कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम का माहौल, हालात देख डर जाएंगे
जिस आयोजन से फैंस के दिलों में खुशी और यादें बसनी थीं, वहीं यह हंगामा कई लोगों के लिए निराशा और डर की वजह बन गया। इसकी तस्वीरें और वीडियो देख आप डर जाएंगे...
लियोनल मेसी सुबह करीब 11.30 बजे अपने इंटर मियामी के साथी फुटबॉलर लुइस सुआरेज और अर्जेंटीना के साथी खिलाड़ी रोड्रिगो डी पॉल के साथ स्टेडियम पहुंचे। मैदान पर कदम रखते ही मेसी ने दर्शकों की ओर हाथ हिलाकर अभिवादन किया। उन्हें जर्सी भी भेंट की गई। मेसी, डी पॉल और सुआरेज तीनों मुस्कुराते हुए स्टेडियम का चक्कर लगाया। इस दौरान मेसी ने कुछ फैंस को ऑटोग्राफ भी दिए और हाथ भी मिलाया। हालांकि, वह लगातार वीआईपी, आयोजकों और सुरक्षा कर्मियों के घेरे में रहे, जिससे गैलरी में बैठे आम दर्शकों को उन्हें ठीक से देखने का मौका नहीं मिल पाया।


फैंस का कहना है कि वे सुबह से स्टेडियम में मौजूद थे, लेकिन न तो सीधे तौर पर और न ही स्टेडियम की बड़ी स्क्रीन पर मेसी को साफ देख पाए। इंतजार बढ़ता गया और निराशा गुस्से में बदलने लगी।
कुछ ही देर में पूरे स्टेडियम में 'वी वांट मेसी' के नारे गूंजने लगे।
#WATCH | Kolkata, West Bengal: A person got injured after chaos broke out when angry fans vandalised the Salt Lake Stadium, alleging poor management of the event.#GOATIndiaTour2025 #LionelMessi https://t.co/I0iqMUJsiQ pic.twitter.com/CoqtIhrlLQ
— ANI (@ANI) December 13, 2025
स्थिति तब और बिगड़ गई जब मेसी को कुछ ही मिनटों में स्टेडियम से बाहर ले जाया गया। यह तब हुआ, जब कई आमंत्रित गणमान्य लोग भी अभी पहुंचे नहीं थे। फैंस को लगा कि उनके साथ धोखा हुआ है और उनका उत्साह टूटकर आक्रोश में बदल गया। फैंस ने आरोप लगाया कि मेसी स्टेडियम में 10 मिनट तक ही रहे। 10 मिनट में वह स्टेडियम से निकल गए।
निराश और नाराज दर्शकों ने मैदान की ओर बोतलें फेंकनी शुरू कर दीं। गैलरी में लगे बैनर, होर्डिंग्स और प्लास्टिक की कुर्सियों को नुकसान पहुंचाया गया। कुछ फैंस बैरिकेड तोड़कर मैदान में घुसने की कोशिश करते भी नजर आए। टेंट भी गिरा दिए गए। यहां तक कि गोल पोस्ट को भी नुकसान पहुंचाय गया। इसके बाद फैंस मेसी जिस होटल में ठहरे थे, उसके बाहर जमा हो गई। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिसकर्मियों ने हल्का बल प्रयोग किया।
#WATCH | Kolkata, West Bengal: Police personnel use mild force to disperse the crowd that had gathered outside the hotel where star footballer Lionel Messi was staying
— ANI (@ANI) December 13, 2025
Angry fans today vandalised the Salt Lake Stadium in Kolkata, alleging poor management of the event.… pic.twitter.com/u58JR0xNG3