सब्सक्राइब करें

Lionel Messi: 10 मिनट में जश्न से हंगामे में बदला कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम का माहौल, हालात देख डर जाएंगे

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sat, 13 Dec 2025 01:34 PM IST
सार

जिस आयोजन से फैंस के दिलों में खुशी और यादें बसनी थीं, वहीं यह हंगामा कई लोगों के लिए निराशा और डर की वजह बन गया। इसकी तस्वीरें और वीडियो देख आप डर जाएंगे...

विज्ञापन
Lionel Messi Visit Turns Chaotic: Fan Anger Erupts at Salt Lake Stadium After Brief Appearance
कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में बवाल - फोटो : ANI
लियोनल मेसी के भारत दौरे के पहले दिन ही कोलकाता में बवाल हो गया। कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में शनिवार को लियोनल मेसी के स्वागत का जश्न कुछ ही मिनटों में हंगामे में बदल गया। अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर मेसी को देखने के लिए भारी रकम चुकाकर पहुंचे हजारों फैंस उस वक्त गुस्से से भर उठे, जब उन्हें अपने ही हीरो की एक साफ झलक तक नसीब नहीं हुई।

 
Trending Videos
Lionel Messi Visit Turns Chaotic: Fan Anger Erupts at Salt Lake Stadium After Brief Appearance
कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में तोड़फोड़ करते फैंस - फोटो : ANI
VIP घेरे में नजर आए मेसी
लियोनल मेसी सुबह करीब 11.30 बजे अपने इंटर मियामी के साथी फुटबॉलर लुइस सुआरेज और अर्जेंटीना के साथी खिलाड़ी रोड्रिगो डी पॉल के साथ स्टेडियम पहुंचे। मैदान पर कदम रखते ही मेसी ने दर्शकों की ओर हाथ हिलाकर अभिवादन किया। उन्हें जर्सी भी भेंट की गई। मेसी, डी पॉल और सुआरेज तीनों मुस्कुराते हुए स्टेडियम का चक्कर लगाया। इस दौरान मेसी ने कुछ फैंस को ऑटोग्राफ भी दिए और हाथ भी मिलाया। हालांकि, वह लगातार वीआईपी, आयोजकों और सुरक्षा कर्मियों के घेरे में रहे, जिससे गैलरी में बैठे आम दर्शकों को उन्हें ठीक से देखने का मौका नहीं मिल पाया।


विज्ञापन
विज्ञापन
Lionel Messi Visit Turns Chaotic: Fan Anger Erupts at Salt Lake Stadium After Brief Appearance
कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में तोड़फोड़ करते फैंस - फोटो : ANI
स्क्रीन पर भी नहीं दिखे मेसी
फैंस का कहना है कि वे सुबह से स्टेडियम में मौजूद थे, लेकिन न तो सीधे तौर पर और न ही स्टेडियम की बड़ी स्क्रीन पर मेसी को साफ देख पाए। इंतजार बढ़ता गया और निराशा गुस्से में बदलने लगी।
कुछ ही देर में पूरे स्टेडियम में 'वी वांट मेसी' के नारे गूंजने लगे।
 
Lionel Messi Visit Turns Chaotic: Fan Anger Erupts at Salt Lake Stadium After Brief Appearance
कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में तोड़फोड़ करते फैंस - फोटो : ANI
अचानक स्टेडियम से ले जाए गए मेसी
स्थिति तब और बिगड़ गई जब मेसी को कुछ ही मिनटों में स्टेडियम से बाहर ले जाया गया। यह तब हुआ, जब कई आमंत्रित गणमान्य लोग भी अभी पहुंचे नहीं थे। फैंस को लगा कि उनके साथ धोखा हुआ है और उनका उत्साह टूटकर आक्रोश में बदल गया। फैंस ने आरोप लगाया कि मेसी स्टेडियम में 10 मिनट तक ही रहे। 10 मिनट में वह स्टेडियम से निकल गए।

विज्ञापन
Lionel Messi Visit Turns Chaotic: Fan Anger Erupts at Salt Lake Stadium After Brief Appearance
कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में तोड़फोड़ करते फैंस - फोटो : ANI
बोतलें, कुर्सियां और टूटता सब्र
निराश और नाराज दर्शकों ने मैदान की ओर बोतलें फेंकनी शुरू कर दीं। गैलरी में लगे बैनर, होर्डिंग्स और प्लास्टिक की कुर्सियों को नुकसान पहुंचाया गया। कुछ फैंस बैरिकेड तोड़कर मैदान में घुसने की कोशिश करते भी नजर आए। टेंट भी गिरा दिए गए। यहां तक कि गोल पोस्ट को भी नुकसान पहुंचाय गया। इसके बाद फैंस मेसी जिस होटल में ठहरे थे, उसके बाहर जमा हो गई। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिसकर्मियों ने हल्का बल प्रयोग किया। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed