POCO X3 Pro को पिछले महीने भारत में 18,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। अब कंपनी ने इस फोन पर एक बड़े ऑफर की घोषणा की है जिसके तहत POCO F1 यूजर्स यानी जिनके पास पोक एफ1 है वो POCO X3 Pro को 7,000 रुपये की छूट के साथ 10,999 रुपये में खरीद सकते हैं। सीधे शब्दों में कहें तो पोको एफ1 यूजर्स को POCO X3 Pro पर शानदार एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। आइए विस्तार से समझते हैं इस ऑफर को...
ऑफर: POCO X3 Pro को 8000 रुपये सस्ते में खरीदने का है मौका
सबसे पहली बात यह है कि इस ऑफर का फायदा आप तभी उठा सकते हैं जब आपको पास Poco F1 फोन होगा। यदि आपके पास Poco F1 फोन है तो आपको सीधे तौर पर POCO X3 Pro के साथ 7,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफिर मिलेगा जिसके बाद फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल को 10,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज मॉडल को 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अतिरिक्त फ्लिपकार्ट फोन आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1,000 रुपये की छूट भी दे रहा है।
Poco X3 Pro की शुरुआती कीमत 18,999 रुपये है। इस कीमत में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी, वहीं 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 20,999 रुपये है। फोन को गोल्डेन ब्रोंज, ग्रेफाइट ब्लैक और स्टील ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा। फोन की बिक्री 6 अप्रैल से फ्लिपकार्ट से होगी। लॉन्चिंग ऑफर के तहत आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 1,000 रुपये की छूट मिलेगी।
Poco X3 Pro में एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 12 दिया गया है। इसके अलावा फोन में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 6 का प्रोटेक्शन है। फोन में स्नैपड्रैगन 860 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए Adreno 640 GPU, 8 जीबी तक LPDDR4X रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है।
कैमरे की बात करें तो पोको के इस फोन में चार रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है, वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।