
{"_id":"5867495d4f1c1b7675eee57d","slug":"how-to-use-bhim-app","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"ऐसे डाउनलोड और इस्तेमाल करें भीम-आधार पे","category":{"title":"Mobile Apps","title_hn":"मोबाइल एप्स","slug":"mobile-apps"}}
ऐसे डाउनलोड और इस्तेमाल करें भीम-आधार पे
टीम डिजिटल/अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Fri, 14 Apr 2017 12:40 PM IST
विज्ञापन

भीम एप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नया पेमेंट ऐप भीम (BHIM या Bharat Interface for Money) लॉन्च किया है। यह ऐप सरकार के पुराने यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) और यूएसएसडी (अस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डाटा) का ही नया रूप है।

Trending Videos

भीम एप
ऐसे करें डाउनलोड
– ऐप डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाएं या फिर यहां क्लिक करें।
– ऐप डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाएं या फिर यहां क्लिक करें।
विज्ञापन
विज्ञापन

भीम एप
ऐसे करें इस्तेमाल
– ऐप को ओपन करें, यहां आपको पासवर्ड सेट करने के लिए कहा जाएगा। पासवर्ड सेट करें
- इसके बाद आपको SEND, RECEIVE, SCAN & PAY के विकल्प दिखाई देंगे।
- पैसे भेजने के लिए पहले अपना बैंक अकाउंट नंबर रजिस्टर करेंं और UPI PIN सेट करें।
– ऐप को ओपन करें, यहां आपको पासवर्ड सेट करने के लिए कहा जाएगा। पासवर्ड सेट करें
- इसके बाद आपको SEND, RECEIVE, SCAN & PAY के विकल्प दिखाई देंगे।
- पैसे भेजने के लिए पहले अपना बैंक अकाउंट नंबर रजिस्टर करेंं और UPI PIN सेट करें।

भीम एप
ऐसे भेजें पैसे
- किसी को पैसे भेजने के लिए- send पर क्लिक करें
-जिसे पैसे भेजने है उसका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें व Verify करें।
–अगली स्लाइड में अमाउंट और रिमार्क डालें व PAY पर क्लिक करें।
- इसके बाद UPI पिन डालते ही पैसा ट्रांसफर हो जाएगा
- किसी को पैसे भेजने के लिए- send पर क्लिक करें
-जिसे पैसे भेजने है उसका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें व Verify करें।
–अगली स्लाइड में अमाउंट और रिमार्क डालें व PAY पर क्लिक करें।
- इसके बाद UPI पिन डालते ही पैसा ट्रांसफर हो जाएगा
विज्ञापन

भीम एप
भीम एप के जरिए पैसे भेजे और मंगवाए जा सकते हैं। इसके अलावा भीम एप के जरिए आप अपना अकाउंट बैलेंस भी चेक कर सकते हैं। यह पेमेंट और लेनदेन के लिए आसान और सुरक्षित माध्यम है।