{"_id":"5eef198f8ebc3e42cc6618f1","slug":"mitron-roposo-and-bolo-indya-mobile-apps-give-tough-competition-to-chinese-app-tiktok-know-about-it","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"चीनी TikTok को कड़ी टक्कर देंगे ये खास मोबाइल एप, यहां देखें पूरी लिस्ट","category":{"title":"Mobile Apps","title_hn":"मोबाइल एप्स","slug":"mobile-apps"}}
चीनी TikTok को कड़ी टक्कर देंगे ये खास मोबाइल एप, यहां देखें पूरी लिस्ट
टेक डेस्क, अमर उजाला
Published by: अजय वर्मा
Updated Sun, 21 Jun 2020 02:00 PM IST
विज्ञापन
1 of 5
mobile app
- फोटो : amar ujala
Link Copied
वैसे तो वीडियो मेकिंग एप टिक-टॉक लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है, लेकिन भारत और चीन के विवाद के बाद से ही इसे बैन करने की मांग उठ रही है। साथ ही लोगों से टिक-टॉक एप को अनस्टॉल करने के लिए भी कहा जा रहा है। हाल ही में भारतीय खुफिया एजेंसियों ने सरकार से टिकटॉक समेत चीन से जुड़े 52 मोबाइल एप को ब्लॉक करने या लोगों से इनका इस्तेमाल बंद करने की सलाह देने की सिफारिश की थी। ऐसे में आज हम आपको कुछ चुनिंदा मोबाइल एप के बारे में बताएंगे, जो टिक-टॉक को कड़ी टक्कर देंगे। आइए इन मोबाइल एप पर डालते हैं एक नजर...
Trending Videos
2 of 5
mitron app
- फोटो : play store
Mitron एप
भारत में टिक-टॉक एप को टक्कर देने के लिए मित्रों एप को लॉन्च किया गया है। इस एप को अब तक 50 लाख यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं। आपको बता दें कि मित्रों एप को आईआईटी, रुड़की के एक छात्र शिवांक अग्रवाल ने तैयार किया है। पहली नजर में देखने पर मित्रों एप आपको टिकटॉक जैसा ही नजर आएगा। दूसरे शब्दों में कह सकते हैं कि मित्रों टिकटॉक एप का क्लोन है। मित्रों एप गूगल प्ले स्टोर पर टॉप फ्री चार्ट में टॉप-10 की लिस्ट में जगह बना ली है, हालांकि इस एप में आपको टिक-टॉक के सभी फीचर्स नहीं मिलेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
Roposo
- फोटो : PLAY STORE
Roposo एप
Roposo लोकप्रिय एप्स में से एक है। इस एप को गूगल प्ले-स्टोर और एप-स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यूजर्स इस एप में टिक-टॉक की तरह वीडियो और ऑडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं। वहीं, इस एप को अब तक 50 लाख यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं और इसे 4.3 अंक की रेटिंग मिली है।
4 of 5
Bolo Indya
- फोटो : PLAY STORE
Bolo Indya एप
बोलो इंडिया स्वदेशी एप है। यह एप चीनी टिक-टॉक एप को कड़ी टक्कर दे सकता है। इस एप को गूगल प्ले स्टोर पर 4.7 अंक की रेटिंग मिली है। यूजर्स इस एप में अंग्रेजी सीखना और खाना बनाने के टिप्स जैसे कंटेंट को अपलोड कर सकते हैं, जिससे अन्य यूजर्स को बहुत फायदा होगा।
विज्ञापन
5 of 5
Dubsmash
- फोटो : PLAY STORE
Dubsmash एप
Dubsmash लोकप्रिय एप्स में से एक है। इस एप को गूगल प्ले स्टोर और एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यूजर्स एप में अलग-अलग फिल्टर के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स को इस एप में लिप सिंक करके वीडियो बनाने की सुविधा भी मिलेगी। वहीं, अब तक इस एप को 100 मिलियन यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।