सब्सक्राइब करें

TikTok पर वीडियो डालने के कारण पांच लड़कियों को हुई कैद की सजा

बीबीसी हिंदी, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Fri, 21 Aug 2020 03:38 PM IST
विज्ञापन
mawada al adham and five other girsl jails for tiktok video details here
jail for tiktok video - फोटो : social media

हाल में ही दो साल के लिए जेल में डाल दी गईं एक सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर मवादा अल अदम की बहन रहमा कहती हैं, "हम बेहद शॉक में थे। उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया था। मेरी बहन कोई अपराधी नहीं है। वे केवल मशहूर होना चाहती थीं।" 22 साल की यूनिवर्सिटी छात्र मवादा को मिस्र के पारिवारिक मूल्यों का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया था।

loader
Trending Videos
mawada al adham and five other girsl jails for tiktok video details here
jail for tiktok video - फोटो : social media

टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर मशहूर गानों पर फैशनेबल कपड़े पहनकर लिप-सिंक करते नाचते हुए के वीडियो पोस्ट करने की वजह से उन्हें पिछले साल मई में गिरफ्तार कर लिया गया था। अभियोक्ता ने उनके वीडियोज को अभद्र माना था। रहमा ने बताया, "मेरी मां अब बमुश्किल अपने बिस्तर से उठ पाती है। वे हर वक्त रोती रहती हैं। कई दफा वे रात में जाग जाती हैं और पूछती हैं कि क्या मवादा घर वापस आ गई हैं।"

विज्ञापन
विज्ञापन
mawada al adham and five other girsl jails for tiktok video details here
jail for tiktok video - फोटो : tiktok

मवादा उन पांच युवा लड़कियों में से एक हैं जिन्हें एक जैसी जेल की सजा दी गई है। इसके अलावा इन पर करीब 20,000 डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है। इन पांचों को टिकटॉक वाली लड़कियां कहा जाता है। इनमें एक अन्य सोशल मीडिया स्टार हनीन होसाम भी शामिल हैं। बाकी तीन लड़कियों के नाम नहीं दिए गए हैं। रहमा का कहना है कि उनकी बहन कई मशहूर फैशन ब्रैंड्स के लिए सोशल मीडिया पर मॉडलिंग करती थी। वे कहती हैं, "वे केवल बहुत ज्यादा महत्वाकांक्षी थीं। वे एक अदाकारा बनना चाहती थीं।"

mawada al adham and five other girsl jails for tiktok video details here
मानवाधिकार संस्था एमनेस्टी इंटरनेशनल

एनजीओ एमनेस्टी इंटरनेशनल के मुताबिक, अभियोजन अधिकारियों ने सबूत के तौर पर मवादा की 17 फोटोज का इस्तेमाल किया और बताया कि ये फोटोज अभद्र हैं। मवादा का कहना है कि ये फोटो उनके पिछले साल उनके चोरी हुए फोन से लीक हुई हैं।17 अगस्त को अपील होनी है और रहमा को उम्मीद है कि उनकी बहन की कम से कम सजा घटा दी जाएगी।

विज्ञापन
mawada al adham and five other girsl jails for tiktok video details here
jail for tiktok video - फोटो : social media

वे गुस्से में पूछती हैं, "वही क्यों? कई अभिनेत्रियां बेहद खुले तरीके से कपड़े पहनती हैं। कोई उन्हें छूता भी नहीं है।" उनके वकील अहमद बहकिरी के मुताबिक, शुरुआती फैसला आने के बाद मवादा बेहोश हो गई थीं। वे कहते हैं, "जेल कोई उपाय नहीं है। भले ही उनके कुछ वीडियोज हमारे सामाजिक नियमों और परंपराओं के खिलाफ क्यों न हों। जेल से अपराधी पैदा होते हैं। अधिकारियों को पुनर्वास पर ध्यान देना चाहिए।" मिस्र मुस्लिम बहुसंख्या वाला देश है। यहां रूढ़िवादी समाज है और ईजिप्ट के कुछ लोग इन टिकटॉक वीडियोज को अश्लील मानते हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed