{"_id":"5f3f9a2259a22010500f94e5","slug":"mawada-al-adham-and-five-other-girsl-jails-for-tiktok-video-details-here","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"TikTok पर वीडियो डालने के कारण पांच लड़कियों को हुई कैद की सजा","category":{"title":"Social Network","title_hn":"सोशल नेटवर्क","slug":"social-network"}}
TikTok पर वीडियो डालने के कारण पांच लड़कियों को हुई कैद की सजा
बीबीसी हिंदी, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Fri, 21 Aug 2020 03:38 PM IST
हाल में ही दो साल के लिए जेल में डाल दी गईं एक सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर मवादा अल अदम की बहन रहमा कहती हैं, "हम बेहद शॉक में थे। उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया था। मेरी बहन कोई अपराधी नहीं है। वे केवल मशहूर होना चाहती थीं।" 22 साल की यूनिवर्सिटी छात्र मवादा को मिस्र के पारिवारिक मूल्यों का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया था।
Trending Videos
2 of 9
jail for tiktok video
- फोटो : social media
टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर मशहूर गानों पर फैशनेबल कपड़े पहनकर लिप-सिंक करते नाचते हुए के वीडियो पोस्ट करने की वजह से उन्हें पिछले साल मई में गिरफ्तार कर लिया गया था। अभियोक्ता ने उनके वीडियोज को अभद्र माना था। रहमा ने बताया, "मेरी मां अब बमुश्किल अपने बिस्तर से उठ पाती है। वे हर वक्त रोती रहती हैं। कई दफा वे रात में जाग जाती हैं और पूछती हैं कि क्या मवादा घर वापस आ गई हैं।"
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 9
jail for tiktok video
- फोटो : tiktok
मवादा उन पांच युवा लड़कियों में से एक हैं जिन्हें एक जैसी जेल की सजा दी गई है। इसके अलावा इन पर करीब 20,000 डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है। इन पांचों को टिकटॉक वाली लड़कियां कहा जाता है। इनमें एक अन्य सोशल मीडिया स्टार हनीन होसाम भी शामिल हैं। बाकी तीन लड़कियों के नाम नहीं दिए गए हैं। रहमा का कहना है कि उनकी बहन कई मशहूर फैशन ब्रैंड्स के लिए सोशल मीडिया पर मॉडलिंग करती थी। वे कहती हैं, "वे केवल बहुत ज्यादा महत्वाकांक्षी थीं। वे एक अदाकारा बनना चाहती थीं।"
4 of 9
मानवाधिकार संस्था एमनेस्टी इंटरनेशनल
एनजीओ एमनेस्टी इंटरनेशनल के मुताबिक, अभियोजन अधिकारियों ने सबूत के तौर पर मवादा की 17 फोटोज का इस्तेमाल किया और बताया कि ये फोटोज अभद्र हैं। मवादा का कहना है कि ये फोटो उनके पिछले साल उनके चोरी हुए फोन से लीक हुई हैं।17 अगस्त को अपील होनी है और रहमा को उम्मीद है कि उनकी बहन की कम से कम सजा घटा दी जाएगी।
विज्ञापन
5 of 9
jail for tiktok video
- फोटो : social media
वे गुस्से में पूछती हैं, "वही क्यों? कई अभिनेत्रियां बेहद खुले तरीके से कपड़े पहनती हैं। कोई उन्हें छूता भी नहीं है।" उनके वकील अहमद बहकिरी के मुताबिक, शुरुआती फैसला आने के बाद मवादा बेहोश हो गई थीं। वे कहते हैं, "जेल कोई उपाय नहीं है। भले ही उनके कुछ वीडियोज हमारे सामाजिक नियमों और परंपराओं के खिलाफ क्यों न हों। जेल से अपराधी पैदा होते हैं। अधिकारियों को पुनर्वास पर ध्यान देना चाहिए।" मिस्र मुस्लिम बहुसंख्या वाला देश है। यहां रूढ़िवादी समाज है और ईजिप्ट के कुछ लोग इन टिकटॉक वीडियोज को अश्लील मानते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।