{"_id":"686bb4b35c2a3a71ce097c52","slug":"what-happens-to-your-google-account-after-your-death-2025-07-07","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Tech Tips: मरने के बाद Gmail Account का क्या होता है? क्या हो जाता है डिलीट या दूसरे को मिलता है एक्सेस","category":{"title":"Tech Tips in Hindi","title_hn":"टेक टिप्स एंड ट्रिक्स","slug":"tip-of-the-day"}}
Tech Tips: मरने के बाद Gmail Account का क्या होता है? क्या हो जाता है डिलीट या दूसरे को मिलता है एक्सेस
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Mon, 07 Jul 2025 05:21 PM IST
सार
Google Account After Death: आपके मरने के बाद क्या गूगल अकाउंट चलता रहता है? क्या इसे बंद करने की तैयारी पहले करनी पड़ती है... या कोई दूसरा व्यक्ति इसे यूज कर सकता है। यहां जाने सभी सवालों के जवाब।
विज्ञापन
1 of 6
मौत के बाद क्या होता है गूगल अकाउंट का?
- फोटो : AI
Link Copied
क्या आपने कभी सोचा है कि आपके मरने के बाद आपके गूगल अकाउंट का क्या होगा? क्या कोई उसे एक्सेस कर सकता है? कई ऐसी जानकारियां भी होती हैं जिसे लोग नहीं चाहते कि वह उनकी मौत के बाद भी लोगों के सामने आए। कई लोग चाहते हैं कि ऐसी जानकारी गलत हाथों में न जाए। ऐसे में यदि e-Mail में कुछ जानकारी हो तो उसकी गोपनीयता मायने रखती है।
Trending Videos
2 of 6
Google AI Tool
- फोटो : Freepik
गूगल डिलीट कर देता है इनएक्टिव अकाउंट
वैसे को गूगल लंबे समय तक इनएक्टिव रहने वाले Google Accounts को अपने आप डिलीट कर देता है, लेकिन इसकी प्रक्रिया काफी लंबी है। गूगल की नई पॉलिसी के मुताबिक, अधिकतम 2 साल तक इनएक्टिव रहने वाले गूगल अकाउंट को गूगल अपने आप डिलीट कर देता है। इसमें अकाउंट होल्डर का नाम, पता, सेव्ड कार्ड, ई-मेल, फोटो, डॉक्यूमेंट्स, गूगल ड्राइव जैसी सभी जानकारियां डिलीट कर दी जाती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
यूजर को कई बार मिलता है अलर्ट
- फोटो : AI
यूजर को कई बार मिलता है अलर्ट
गूगल ऐसा करने से पहले यूजर को कई बार नोटिफिकेशन भेजता है, ताकि यूजर एक्टिव हो जाए और उसका अकाउंट डिलीट न हो। लेकिन अगर यूजर के तरफ से फिर भी कोई एक्टिविटी नहीं दिखती तो गूगल उसका अकाउंट अंतिम रूप से डिलीट कर देता है और इसे दोबारा रिट्रिव नहीं किया जा सकता।
4 of 6
Google
- फोटो : FREEPIK
अकाउंट इनएक्टिव करने का तय करें टाइमलाइन
आपकी गैरमौजूदगी में गूगल अकाउंट को इनएक्टिव करने की सुविधा देता है, ताकि उसका कोई मिसयूज न कर सके। आप अगर चाहते हैं कि आपके जाने के बाद कोई दूसरा व्यक्ति आपके अकाउंट को एक्सेस करे, तो आप कुछ चुने हुए लोगों को ऐसा करने के लिए एक्सेस दे सकते हैं। गूगल अकाउंट डिएक्टिवेट करने के लिए 3 महीने, 6 महीने, 12 महीने या 18 महीने की डेडलाइन तय कर सकते है। टाइम लिमिट पहुंचने के बाद गूगल आपके रजिस्टर्ड मेल या फोन नंबर में कॉन्टैक्ट करने की कोशिश करेगा। यदि फिर भी आपकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिलेगा तो गूगल उसे इनएक्टिव मान लेगा।
विज्ञापन
5 of 6
दूसरों को दे सकते हैं अकाउंट का एक्सेस
- फोटो : अमर उजाला
दूसरों को दे सकते हैं अकाउंट का एक्सेस
आप 10 लोगों को चुन सकते हैं जिन्हें अकाउंट इनएक्टिव रहने पर नोटिफिकेशन भेजा जाएगा। वहीं, आप ऐड पर्सन ऑप्शन में जाकर यह तय कर सकते हैं कि किसे अकाउंट में क्या देखने का एक्सेस दिया जाए। इसके लिए आपको उस व्यक्ति की ई-मेल आईडी और कुछ अन्य जानकारी देनी होगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।