सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Tips in Hindi ›   These 4 emergency features of iPhone can save your life, know how to use them

टेक टिप्स: iPhone के ये 4 इमरजेंसी फीचर्स आपकी जान बचा सकते हैं, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Tue, 08 Jul 2025 10:00 AM IST
विज्ञापन
सार

ये फीचर्स तभी फायदेमंद हैं, जब आपको इनके इस्तेमाल का सही तरीका पता हो और ये डिवाइस में ऑन भी हों। इस लेख में हम जानेंगे ऐसे चार इमरजेंसी iPhone और Apple Watch फीचर्स के बारे में, जो किसी भी आपातकालीन स्थिति में आपके बेहद काम आ सकते हैं।

These 4 emergency features of iPhone can save your life, know how to use them
emergency features of iPhone - फोटो : apple

विस्तार
Follow Us

एपल डिवाइसेज दुनिया की सबसे एडवांस टेक्नोलॉजी में गिनी जाती हैं। ये तकनीकें न सिर्फ आपके ऑन-डिवाइस अनुभव को बेहतर बनाती हैं, बल्कि रियल-लाइफ इमरजेंसी में भी मददगार साबित होती हैं। हमने कई ऐसी कहानियां सुनी हैं, जहां iPhone या Apple Watch ने किसी यूजर की जान बचाई। एपल हर नए डिवाइस में इन फीचर्स को और बेहतर करता जा रहा है, लेकिन ये फीचर्स तभी फायदेमंद हैं, जब आपको इनके इस्तेमाल का सही तरीका पता हो और ये डिवाइस में ऑन भी हों। इस लेख में हम जानेंगे ऐसे चार इमरजेंसी iPhone और Apple Watch फीचर्स के बारे में, जो किसी भी आपातकालीन स्थिति में आपके बेहद काम आ सकते हैं।

विज्ञापन
loader
Trending Videos

1. इमरजेंसी SOS- Emergency SOS फीचर के जरिए आप बेहद जल्दी और आसानी से आपातकालीन सेवाओं (जैसे पुलिस, एम्बुलेंस) को कॉल कर सकते हैं और अपने इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स को अलर्ट कर सकते हैं। भारत में, यदि आप iPhone के साइड बटन को तीन बार जल्दी-जल्दी दबाते हैं, तो यह सीधा इमरजेंसी सेवा से कनेक्ट करता है।

SOS कॉल करने के अन्य तरीके- साइड बटन और वॉल्यूम बटन को एक साथ कुछ सेकंड तक दबाएं, फिर स्क्रीन पर दिखे Emergency SOS स्लाइडर को दाईं ओर स्वाइप करें। या दोनों बटन को दबाकर रखें, जब तक कि स्क्रीन पर काउंटडाउन और अलार्म न शुरू हो जाए, इसके बाद फोन खुद ही SOS कॉल कर देगा।

2. क्रैश डिटेक्शन- अगर आप गाड़ी चला रहे हैं और एक्सीडेंट हो जाता है, तो iPhone या Apple Watch खुद-ब-खुद इमरजेंसी सेवा को कॉल कर सकती है। यह फीचर इन डिवाइसेज में उपलब्ध है...

  • iPhone 14 या इससे नए मॉडल
  • Apple Watch Series 8 या उससे नई
  • Apple Watch SE (Gen 2)
  • Apple Watch Ultra या इससे नई वर्जन
विज्ञापन
विज्ञापन

फीचर कैसे काम करता है- एक्सीडेंट डिटेक्ट होने पर डिवाइस अलार्म बजाता है और काउंटडाउन शुरू करता है। यदि यूजर रिस्पॉन्स नहीं देता, तो डिवाइस अपने आप इमरजेंसी नंबर पर कॉल कर देता है। यह फीचर हर प्रकार के एक्सीडेंट को डिटेक्ट नहीं कर सकता।

3. इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स सेट करना

Emergency SOS के अलावा आप अपने नजदीकी लोगों को इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स के रूप में सेट कर सकते हैं। इसके लिए iPhone की Settings में जाएं, “Emergency SOS” सर्च करें, Health एप में "Edit Emergency Contacts in Health" का विकल्प चुनें। यहां आप कॉन्टैक्ट्स जोड़ या एडिट कर सकते हैं या सीधे Health एप खोलें → प्रोफाइल आइकन पर टैप करें → Medical ID पर जाएं → "Edit" पर टैप करके कॉन्टैक्ट्स जोड़ें। जब भी SOS कॉल की जाती है, आपके चुने गए इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स को SMS के जरिए सूचना भी भेजी जाती है।

4. सैटेलाइट के जरिए Emergency SOS

अगर आप ऐसी जगह पर हैं जहां मोबाइल नेटवर्क या वाई-फाई कनेक्शन नहीं है, तब भी iPhone 14 या iPhone 15 में आप Satellite SOS फीचर से मदद मांग सकते हैं।

  • इस फीचर की खासियतें
  • सैटेलाइट के जरिए आप इमरजेंसी मैसेज भेज सकते हैं
  • नेटवर्क न होने की स्थिति में भी संपर्क संभव है
  • Apple इस फीचर को यूजर डेमो के तौर पर भी ट्रायल करने का विकल्प देता है, ताकि आप पहले से इसके इस्तेमाल से परिचित हो सकें
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed