आगरा जिले के बाह और पिनाहट क्षेत्र में चंबल नदी का जलस्तर घटने लगा है। सोमवार दोपहर को नदी का जलस्तर घटकर 130.50 मीटर पर आ गया। पिछले 15 घंटे में तीन मीटर जलस्तर घटा है। लेकिन अभी भी चंबल नदी खतरे के निशान पर बह रही है। कई गांव बाढ़ के पानी से घिरे हुए हैं। बाढ़ प्रभावित गांवों के लोग बिजली और पीने के पानी के लिए भी तरस रहे हैं।
{"_id":"6110f1328ebc3e7af241cf0f","slug":"chambal-river-flood-updates-crocodiles-reached-in-ponds-near-villages-in-agra","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"चंबल का जलस्तर घटा...खतरा बरकरार: बाढ़ से गांवों के तालाबों में पहुंचे मगरमच्छ, ग्रामीणों में दहशत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चंबल का जलस्तर घटा...खतरा बरकरार: बाढ़ से गांवों के तालाबों में पहुंचे मगरमच्छ, ग्रामीणों में दहशत
न्यूज डेस्क अमर उजाला, आगरा
Published by: मुकेश कुमार
Updated Tue, 10 Aug 2021 12:02 AM IST
विज्ञापन
चंबल की बाढ़
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
बाढ़ के पानी में डूबा ट्रांसफार्मर और स्कूल
- फोटो : अमर उजाला
बाढ़ से हैंडपंप तक जलमग्न होने से पीने के पानी की किल्लत हो गई है। विद्युत लाइन डूबने से बिजली कटी हुई है। अंधेरे में रह रहे लोगों को हादसे का डर बना हुआ है। इधर, गुढ़ा, उमरैठापुरा के बाद रविवार को झरनापुरा में प्रशासन ने राहत सामग्री पहुंचाई। बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा करने के बाद एसडीएम अब्दुल बासित, तहसीलदार राजू कुमार ने बताया कि गांवों में राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव किनारे खड़ा स्टीमर
- फोटो : अमर उजाला
गोहरा के पास शनिवार की शाम पानी भरने से खराब हुआ स्टीमर डूबने से बच गया। इससे आवाजाही बंद होने से गोहरा के साथ रानीपुरा, भटपुरा के लोग भी रविवार को दिनभर परेशान रहे। गांववालों ने बताया कि शनिवार को गोहरा में लोगों को उतारने के बाद स्टीमर चार लोगों को लेकर रानीपुरा जा रहा था, तभी पानी भरने से खराब हो गया और चालक ने किसी तरह उसे डूबने से बचाया। स्टीमर को गोहरा गांव के किनारे खड़ा कर दिया गया है।
बाढ़ से आया मगरमच्छ
- फोटो : अमर उजाला
बाह और पिनाहट में बाढ़ से घिरे गांवों के लोगों ने बीहड़ में अपना ठिकाना बनाया है। लेकिन यहां खादर में मगरमच्छ का खतरा बना हुआ है। इतना ही नहीं पिनाहट के गांव ताल का पुरा के तालाब में मगरमच्छ देखा गया है। इससे ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीणों के अनुसार शनिवार की शाम करीब तीन मीटर लंबा मगरमच्छ दिखा था। लोगों ने वन विभाग से इसे पकड़ने की मांग की है।
विज्ञापन
टीले पर ग्रामीणों ने बनाए तम्बू
- फोटो : अमर उजाला
बीहड़ में छूटे पशु चार दिन से लापता
बाढ़ से घिरे पुरा शिवलाल गांव के केशव सिंह की चार भैंस चार दिन से बीहड़ में गायब हैं। बताया कि दूध बेचकर ही उसकी जीविका चलती थी। इसी तरह गुढ़ा, भगवानपुरा, उमरैठा पुरा आदि गांव के लोगों के भी बीहड़ में लापता हुए पशु नहीं मिले हैं। पशुपालक उनकी तलाश में भटक रहे हैं।
बाढ़ से घिरे पुरा शिवलाल गांव के केशव सिंह की चार भैंस चार दिन से बीहड़ में गायब हैं। बताया कि दूध बेचकर ही उसकी जीविका चलती थी। इसी तरह गुढ़ा, भगवानपुरा, उमरैठा पुरा आदि गांव के लोगों के भी बीहड़ में लापता हुए पशु नहीं मिले हैं। पशुपालक उनकी तलाश में भटक रहे हैं।
