सब्सक्राइब करें

कासगंज: हिरणों को रास आई भागीरथी और गंगावन की आबोहवा, पाड़ा और काला हिरण प्रजाति के हिरणों के दिखे झुंड

संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज Published by: Abhishek Saxena Updated Wed, 01 Dec 2021 12:19 AM IST
विज्ञापन
Deer In Bhagirathi and Gangavan Pada And Black Deer Species Kasganj News
कासगंज: गंगावन में हिरण - फोटो : अमर उजाला
loader
विलुप्त होती जा रही प्रजातियों के वन्य जीव अब गंगा नदी किनारे आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं। पाड़ा (छोटा हिरण), काला हिरण (कृष्ण मृग) प्रजातियों के हिरणों के झुंड अब गंगा और भागीरथ वन की शोभा बढ़ा रहे हैं। इन हिरणों के झुंडों में शामिल नन्हे मुन्ने मेहमानों की अठखेलियां सबसे अधिक आकर्षक हैं। वन विभाग इनके संरक्षण की योजना तैयार कर रहा है। अपने विलक्षण सींगों से पहचान रखने वाले हिरण को बारहसिंघा कहते हैं, हालांकि इस प्रजाति के हिरण जिले में दिखाई नहीं दिए हैं। पाड़ा और काला हिरण के झुंड अब दिखने लगे हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक इन प्रजातियों के हिरण धीरे-धीरे विलुप्त होने लगे हैं। अब गंगा नदी के किनारे एक बड़े क्षेत्रफल में बने गंगा और भागीरथी वन में हिरणों की यह प्रजातियां दिखने लगी हैं। यहां की आबोहवा इन प्रजातियों के हिरणों को रास आने लगी है। 
Trending Videos
Deer In Bhagirathi and Gangavan Pada And Black Deer Species Kasganj News
कासगंज: हिरणों का झुंड - फोटो : अमर उजाला
काफी संख्या में हैं पेड़-पौधे, घास
विशेषज्ञों का मानना है कि हिरण बहुत ही सीधा वन्य जीव होता है, लेकिन यह बहुत ही सतर्क वन्य जीव होता है। जरा सी आहट को भांप लेता है। यह पेड़ पौधों में बसकर अपना बसेरा करता है। ये वहीं ठहरते हैं जहां घास हो। गंगा व भागीरथी वन में पेड़ पौधे भी हैं और आसपास घास भी है। इसलिए यहां की आबोहवा इनको रास आ रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Deer In Bhagirathi and Gangavan Pada And Black Deer Species Kasganj News
कासगंज: वन विभाग - फोटो : अमर उजाला
वन विभाग कराएगा गणना
गंगा नदी के किनारे कहां-कहां और कितने हिरणों का झुंड हैं, इसका सर्वेक्षण वन विभाग ने शुरू कर दिया है। वन विभाग यहां हिरणों की गणना भी कराएगा। जिससे पता चले कि इतने हिरण हैं और उनका किस तरह बेहतर संरक्षण किया जा सकता है। 
Deer In Bhagirathi and Gangavan Pada And Black Deer Species Kasganj News
वन विभाग - फोटो : अमर उजाला
ग्रीन कॉरिडोर भी होगा विकसित
फिलहाल हिरण के झुंड गंगा और भागरथी वन में देखने को मिल रहे हैं, यहां दोनों वनों के बीच लगभग 17 किलोमीटर के बीच पेड़ पौधे लगाकर वन्य जीवों के संरक्षण के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाने की योजना है। माना जा रहा है कि ग्रीन कॉरिडोर विकसित हो जाएगा।
 
विज्ञापन
Deer In Bhagirathi and Gangavan Pada And Black Deer Species Kasganj News
विकास भवन कासगंज - फोटो : अमर उजाला
योजना बनाई जा रही
भागीरथी एवं गंगा वन में पाड़ा और काला हिरण प्रजाति के झुंड देखने को मिले हैं। इनकी गणना कराई जाएगी। हिरणों के संरक्षण के लिए योजना बनाई जा रही है। यहां का वातावरण हिरणों को पसंद आ रहा है। -हरि शुक्ला, डीएफओ

कोरोना: वृंदावन में तीन दिन में आठ विदेशी श्रद्धालु संक्रमित, नए वैरिएंट की जांच के लिए लखनऊ भेजे गए सैंपल

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed