{"_id":"6944d06b56c284228a0e8193","slug":"highways-turn-death-traps-in-agra-broken-roads-illegal-cuts-and-poor-lighting-raise-accident-risk-2025-12-19","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"ये हैं मौत के रास्ते: टूटी सड़कें, अवैध कट और अंधेरा...तस्वीरें देख इन राजमार्गों पर सफर करने में भी लगेगा डर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ये हैं मौत के रास्ते: टूटी सड़कें, अवैध कट और अंधेरा...तस्वीरें देख इन राजमार्गों पर सफर करने में भी लगेगा डर
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 19 Dec 2025 09:41 AM IST
सार
मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए दर्दनाक हादसे के बाद अमर उजाला टीम ने राजमार्गों की पड़ताल की, तो हकीकत चौंकाने वाली सामने आई। देखें ये तस्वीरें...
विज्ञापन
राजमार्गों की हालत
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
शहर से लेकर देहात तक प्रमुख राजमार्गों पर लापरवाही हादसों को न्योता दे रही है। मथुरा, फिरोजाबाद, जयपुर, ग्वालियर, बाह-फतेहाबाद सहित अन्य मार्ग पर कहीं सड़कें टूटी पड़ी हैं तो कहीं पर डिवाइडर पर अवैध कट जान ले रहे हैं। कोहरे में वाहनों को रास्ता दिखाने के लिए रिफ्लेक्टर और सफेद पट्टी तक नहीं हैं। ऐसे में खतरा बढ़ गया है। इस तरफ विभागीय अधिकारियों का भी ध्यान नहीं हैं।
Trending Videos
अवैध कट
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
रहनकलां में फॉग लाइटें बंद, सांकेतिक बोर्ड धुंधले
इनर रिंग रोड स्थित रहनकलां टोल प्लाजा पर लगीं फाॅग लाइट बंद पड़ी हैं। सांकेतिक बोर्ड की चमक फीकी पड़ गई है। कई बोर्डों के रिफ्लेक्टर घिसकर पुराने हो चुके हैं। टोल प्रभारी के अनुसार रिफ्लेक्टरों का टेंडर हो चुका है। जल्द ही बदलवाया जाएगा।
इनर रिंग रोड स्थित रहनकलां टोल प्लाजा पर लगीं फाॅग लाइट बंद पड़ी हैं। सांकेतिक बोर्ड की चमक फीकी पड़ गई है। कई बोर्डों के रिफ्लेक्टर घिसकर पुराने हो चुके हैं। टोल प्रभारी के अनुसार रिफ्लेक्टरों का टेंडर हो चुका है। जल्द ही बदलवाया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
हाईवे पर अंधेरा
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
रूनकता में दुर्घटना के तीन पाॅइंट, कोहरे में जान का खतरा
रुनकता में एनएच-19 पर तीन दुर्घटना पॉइंट बन गए हैं। इनमें आस्था सिटी कट पर पर्याप्त रिफ्लेक्टर हैं न ही लाइट लगीं हैं। हीरालाल की प्याऊ कट के पास फ्लाईओवर से उतरते ही सड़क सर्विस रोड से मिल जाती है। इससे तेज गति में आ रहे वाहन संभल नहीं पाते हैं। इस कट पर भी ट्रैफिक साइन, रिफ्लेक्टर और चेतावनी संकेतों का पर्याप्त नहीं है। गोवर्धन ढाबा कट पर हाईवे और सर्विस रोड का मिलान होता है, रिफ्लेक्टर सर्विस रोड के साइड से लगा हुआ है। यह वाहन चालकों को नजर नहीं आता है।
रुनकता में एनएच-19 पर तीन दुर्घटना पॉइंट बन गए हैं। इनमें आस्था सिटी कट पर पर्याप्त रिफ्लेक्टर हैं न ही लाइट लगीं हैं। हीरालाल की प्याऊ कट के पास फ्लाईओवर से उतरते ही सड़क सर्विस रोड से मिल जाती है। इससे तेज गति में आ रहे वाहन संभल नहीं पाते हैं। इस कट पर भी ट्रैफिक साइन, रिफ्लेक्टर और चेतावनी संकेतों का पर्याप्त नहीं है। गोवर्धन ढाबा कट पर हाईवे और सर्विस रोड का मिलान होता है, रिफ्लेक्टर सर्विस रोड के साइड से लगा हुआ है। यह वाहन चालकों को नजर नहीं आता है।
टूटी सड़क
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
यह भी स्थिति खराब
किरावली में आगरा-सीकरी जयपुर हाइवे पर कई ब्लैक स्पाट पर संकेतक है ना कोई पुलिस का इंतजाम। अछनेरा मार्ग, चौ. चरण सिंह प्रतिमा, चौ. रघुनाथ सिंह कॉलेज मार्ग पर भी जान का खतरा बना रहता है।
किरावली में आगरा-सीकरी जयपुर हाइवे पर कई ब्लैक स्पाट पर संकेतक है ना कोई पुलिस का इंतजाम। अछनेरा मार्ग, चौ. चरण सिंह प्रतिमा, चौ. रघुनाथ सिंह कॉलेज मार्ग पर भी जान का खतरा बना रहता है।
विज्ञापन
टूटी सड़क
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
फतेहपुर सीकरी में जयपुर हाइवे पर राजस्थान सीमा से कोरई टोल प्लाजा तक कई स्थानों पर ब्लैक स्पाट बन गए हैं। इनमें महदऊ मोड़, कराही से रसूलपुर के मध्य, तेरह मोरी बांध के निकट, बाईपास मोड़, मंडी गुड़ के निकट, भड़कोल के निकट प्रमुख हैं।
