मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि पर बना मंदिर इतिहास के अनेक पहलुओं को खुद में समेटे हुए है। यह मंदिर मुगल शासनकाल में औरंगजेब ने ही नहीं इससे पूर्व महमूद गजनवी और सिकंदर लोदी ने भी तोड़ा था। यहां मौजूद बेशकीमती खजाने को लूटा गया। इस मंदिर को तीन बार तोड़ा और चार बार बनाया गया। इसके तोड़ने और बनाने का उल्लेख वर्तमान में मंदिर परिसर में लगे बोर्ड पर भी दर्ज है।
{"_id":"6283dde8b31a1a5b0f1ab402","slug":"shri-krishna-janmabhoomi-mathura-history-temple-of-mathura-was-broken-three-times-by-the-mughal-rulers","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Shri Krishna Janmabhoomi: 'मथुरा में श्रीकृष्ण के प्रपौत्र ने बनवाया था पहला मंदिर, मुगल शासकों ने तीन बार तोड़ा'","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shri Krishna Janmabhoomi: 'मथुरा में श्रीकृष्ण के प्रपौत्र ने बनवाया था पहला मंदिर, मुगल शासकों ने तीन बार तोड़ा'
एसएस अवस्थी/ रामकुमार रौतेला, अमर उजाला मथुरा
Published by: मुकेश कुमार
Updated Wed, 18 May 2022 07:51 AM IST
विज्ञापन
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
श्रीकृष्ण जन्मभूमि
- फोटो : अमर उजाला
इतिहास के जानकार डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण के प्रपौत्र बज्रनाभ ने अपने कुलदेवता की स्मृति में यहां मंदिर निर्माण कराया था। इसके प्रमाण यहां से मिले शिलालेखों पर मिले हैं। शोडास के राज्य में वसु नामक व्यक्ति ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर मंदिर, उसके तोरण-द्वार और वेदिका का निर्माण कराया था। सम्राट विक्रमादित्य के शासन काल में 400 ईसवी में भी यहां मंदिर निर्माण कराया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
श्रीकृष्ण जन्मभूमि पास में स्थित ईदगाह मस्जिद
- फोटो : अमर उजाला
श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर भव्य मंदिर था। उस समय मथुरा की ख्याति संस्कृति और कला के बड़े केंद्र के रूप में थी। खुदाई में मिले संस्कृत के शिलालेख के मुताबिक 1150 ईस्वी में राजा विजयपाल देव के शासनकाल में श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर एक नये मंदिर का निर्माण हुआ था। उन्होंने विशाल और भव्य मंदिर का निर्माण करवाया था। इस मंदिर को सिकंदर लोदी के शासन काल में नष्ट कर दिया गया।
श्रीकृष्ण जन्मस्थान
- फोटो : अमर उजाला
डॉ. शर्मा ने बताया कि इसके बाद जहांगीर के शासनकाल के दौरान ओरछा के राजा वीर सिंह देव बुंदेला ने इसी स्थान पर मंदिर बनवाया। इस मंदिर को औरंगजेब ने सन 1669 में तुड़वा दिया। इसके एक भाग पर ईदगाह मस्जिद का निर्माण करा दिया। श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के विशेष कार्याधिकारी विजय बहादुर ने बताया कि उपरोक्त इतिहास से जुड़ा बोर्ड श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर में लगा हुआ है। इसका अवलोकन यहां आने वाले श्रद्धालु करते हैं।
विज्ञापन
श्रीकृष्ण जन्मस्थान
- फोटो : Amar Ujala
श्रीकृष्ण जन्मस्थान के खास बिंदु
- विक्रमादित्य ने कराया था यहां दूसरा बड़े मंदिर का निर्माण- विजयपाल देव के शासनकाल में बना जन्मस्थान पर तीसरा मंदिर
- जहांगीर के शासनकाल में चौथी बार बना मंदिर, औरंगजेब ने तुड़वाया
