उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से सटे रोरावर इलाके के खेरेश्वर चौराहा स्थित होटल द रॉयल रेस्पाइट में शिक्षक ने नाबालिग प्रेमिका संग जहर खाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार सुबह से दोनों होटल में ठहरे हुए थे। शाम को उनकी आत्महत्या की खबर एक दोस्त के आने पर लगी। अब तक की जांच में आत्महत्या के पीछे प्रेम संबंध में परिवारों की बंदिश की बात निकल कर आ रही है।
सोमवार शाम छह बजे पुलिस को डायल 112 पर सूचना मिली कि खेरेश्वर पुलिस चौकी के पास होटल में प्रेमी जोड़े के शव पड़े हैं। पुलिस ने युवक की पहचान 24 वर्षीय चंद्रभान निवासी ज्वालाजीपुरम बन्नादेवी व किशोरी की पहचान थाना बन्नादेवी क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी 14 वर्षीय नौवीं की छात्रा के रूप में की है। सूचना पर दोनों के परिजन भी आ गए।
{"_id":"6819bf4e446c28cc180aca29","slug":"teacher-committed-suicide-in-a-hotel-room-with-his-minor-girlfriend-in-aligarh-2025-05-06","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"UP: 'मैं परेशान हूं...', ट्यूटर ने आखिरी बार इन्हें की कॉल; फिर कमरा नंबर 204 में नाबालिग प्रेमिका संग दी जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: 'मैं परेशान हूं...', ट्यूटर ने आखिरी बार इन्हें की कॉल; फिर कमरा नंबर 204 में नाबालिग प्रेमिका संग दी जान
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़ Published by: शाहरुख खान Updated Tue, 06 May 2025 01:40 PM IST
सार
यूपी के अलीगढ़ में शिक्षक ने नाबालिग प्रेमिका संग होटल के कमरे में आत्महत्या कर ली। रोरावर क्षेत्र के एक होटल में दोनों सुबह से रुके थे। शाम को कमरे में दोनों की लाश मिलीं। युवक ने दिल्ली में अपने दोस्त को फोन किया था।
विज्ञापन

aligarh suicide
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos

मौके पर पुलिस और अन्य लोग
- फोटो : संवाद
परिजनों ने बताया कि किशोरी जिस स्कूल में पढ़ती थी, चंद्रभान उसी स्कूल में पढ़ाता था। इसके बाद वह अपने घर पर कोचिंग भी चलाता था। किशोरी यहां पढ़ने जाती थी। इसी बीच दोनों में प्रेम संबंध हो गए। परिवारों को यह खबर तीन माह पहले लग गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

इसी होटल में मिले प्रेमी युगल के शव
- फोटो : संवाद
तभी से दोनों परिवारों ने बंदिश लगाते हुए किशोरी की कोचिंग छुड़वा दी थी। जांच में उजागर हुआ कि छात्रा सुबह अपने घर से स्कूल गई थी, लेकिन युवक उसे स्कूल से अपने साथ होटल में ले आया। सुबह 8:40 बजे से दोनों होटल में ही रुके हुए थे। एएसपी-सीओ प्रथम मयंक पाठक ने बताया कि खेरेश्वर चौराहा के एक होटल में एक युवक व किशोरी के शव मिले हैं। दोनों ने जहर खाया है। दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग की बात सामने आई है। बाकी तथ्यों की जांच की जा रही है।

जांच करती पुलिस
- फोटो : संवाद
सुबह पौने नौ बजे लिया था कमरा
युवक अपनी नाबालिग प्रेमिका को लेकर ठीक पौने नौ बजे खेरेश्वर चौराहे पर स्थित होटल में पहुंच गया था। क्योंकि जिस कमरे में दोनों के शव मिले हैं वहां जहर के खाली पाउच मिले हैं। इससे साफ है कि दोनों आत्महत्या करने का इरादा करके ही पहुंचे थे। युवक ने दिल्ली निवासी अपने एक दोस्त को फोन करके बता भी दिया था कि वह अपनी प्रेमिका के साथ होटल में आया है और वह दोनों बहुत परेशान हैं। वह कुछ भी कर सकते हैं। घबराए दोस्त ने अलीगढ़ में रहने वाले अपने एक साथी को तत्काल होटल भेजा तो वहां कमरा नंबर 204 में दोनों के शव मिले।
युवक अपनी नाबालिग प्रेमिका को लेकर ठीक पौने नौ बजे खेरेश्वर चौराहे पर स्थित होटल में पहुंच गया था। क्योंकि जिस कमरे में दोनों के शव मिले हैं वहां जहर के खाली पाउच मिले हैं। इससे साफ है कि दोनों आत्महत्या करने का इरादा करके ही पहुंचे थे। युवक ने दिल्ली निवासी अपने एक दोस्त को फोन करके बता भी दिया था कि वह अपनी प्रेमिका के साथ होटल में आया है और वह दोनों बहुत परेशान हैं। वह कुछ भी कर सकते हैं। घबराए दोस्त ने अलीगढ़ में रहने वाले अपने एक साथी को तत्काल होटल भेजा तो वहां कमरा नंबर 204 में दोनों के शव मिले।
विज्ञापन

मौके पर जांच करने पहुंची पुलिस
- फोटो : संवाद
सीओ प्रथम मयंक पाठक के अनुसार, छात्रा की मां व युवक के परिजन से जो जानकारी मिली उसके मुताबिक छात्रा सुबह अपने घर से छोटे भाई संग स्कूल जाने के लिए निकली थी। इसके बाद मां जॉब पर चली गई। घर में दादा-दादी अकेले थे। इसी बीच सुबह 11:30 बजे छात्रा की सहेली ने मां को फोन किया कि उसकी नोट बुक आपकी बेटी के पास है। उस सिलसिले में बात करनी है। इस पर मां ने जवाब दिया कि वह तो स्कूल गई है। तब सहेली ने बताया कि नहीं, वह स्कूल नहीं आई।