{"_id":"681d93b121dc8e3c120b8c30","slug":"security-agencies-on-alert-in-aligarh-2025-05-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Operation Sindoor: अलीगढ़ में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, सभी की छुट्टियां रद्द, सोशल मीडिया पर निगरानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Operation Sindoor: अलीगढ़ में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, सभी की छुट्टियां रद्द, सोशल मीडिया पर निगरानी
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Fri, 09 May 2025 11:03 AM IST
विज्ञापन
सार
एसएसपी संजीव सुमन ने जिले के लोगों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने सोशल मीडिया पर चल रही अपुष्ट खबरों और पोस्ट को लेकर किसी भी प्रकार की धारणा न बनाने का आग्रह किया है।

रेलवे स्टेशन पर भ्रमण करते आरपीएफ व जीआरपी के सिपाही
- फोटो : संवाद

Trending Videos
विस्तार
ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश की सीमाओं पर उत्पन्न हुए युद्ध जैसे हालात के बीच अलीगढ़ का स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जिले की सभी सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
विज्ञापन
Trending Videos
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मुताबिक सिविल डिफेंस के साथ-साथ पुलिस, अग्निशमन विभाग, प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) और रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) सहित सभी सुरक्षा बलों को अलर्ट जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिले की पुलिस हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसएसपी संजीव सुमन ने जिले के लोगों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने सोशल मीडिया पर चल रही अपुष्ट खबरों और पोस्ट को लेकर किसी भी प्रकार की धारणा न बनाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से सिविल डिफेंस को पूरी तरह से तैयार रखा गया है। जिले की सभी सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हैं। सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी भ्रामक या आपत्तिजनक सामग्री के प्रसार को रोका जा सके। । जिले में शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। लोगों से सहयोग करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को देने की अपील की गई है।
जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। सभी सभी आपदा प्रबंधन के उपाय किए गए हैं। एक दिन पहले सुरक्षा ड्रिल की गई थी। सभी नागरिकों से अपील है कि वह अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन के जारी निर्देशों का पालन करें। - अमित कुमार भट्ट, एडीएम सिटी
रेलवे स्टेशन पर हाई अलर्ट के बाद चाैकसी बढ़ी
ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश में बने युद्ध के हालात के बीच प्रदेश भर में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। इसको लेकर रेलवे स्टेशन पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। स्टेशन पर हथियार के साथ क्यूआरटी तैनात कर दी गई है। प्रवेश गेट पर भी स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है।
आरपीएफ पोस्ट कमांडर अमित कुमार सिंह, जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में स्वान दस्ता, क्राइम विंग ने स्टेशन परिसर, सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफॉर्म, रेलवे ट्रैक पर गश्त करते हुए स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था परखी। ट्रेनों में भी तलाशी अभियान चलाया गया। जिसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। प्लेटफार्म संख्या सात पर यात्रियों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जागरूक किया गया।
सेना के साथ खड़ा है अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय पाक के साथ युद्ध की घड़ी में मजबूती से देश की सेना के साथ खड़ा है। एएमयू की ओर से बृहस्पतिवार की देर रात प्रॉक्टर प्रो. वसीम अली ने बयान जारी करते हुए कहा कि इस समय देश को जैसी भी जरूरत होगी, एएमयू पूरी करने के लिए तैयार है। एएमयू के वैज्ञानिक, तकनीकी विशेषज्ञ, डॉक्टर आदि चिकित्सा सेवाओं के साथ पूरी तरह तैयार हैं।
कार्यकर्ता संवाद करें : विहिप
विश्व हिंदू परिषद ब्रज प्रांत के संगठन मंत्री राजेश कुमार ने कहा कि इस समय देश के अंदर विषम परिस्थिति है। सभी कार्यकर्ता आपस में रोजाना सामंजस्य बनाते हुए ग्राम, उपखंड तक के कार्यकर्ताओं से रोजाना वार्ता करें। जिला टोली, विभाग, प्रांत के कार्यकर्ता रोजाना आपस में वार्ता कर सक्रिय भूमिका निभाएं।
आरपीएफ पोस्ट कमांडर अमित कुमार सिंह, जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में स्वान दस्ता, क्राइम विंग ने स्टेशन परिसर, सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफॉर्म, रेलवे ट्रैक पर गश्त करते हुए स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था परखी। ट्रेनों में भी तलाशी अभियान चलाया गया। जिसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। प्लेटफार्म संख्या सात पर यात्रियों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जागरूक किया गया।
सेना के साथ खड़ा है अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय पाक के साथ युद्ध की घड़ी में मजबूती से देश की सेना के साथ खड़ा है। एएमयू की ओर से बृहस्पतिवार की देर रात प्रॉक्टर प्रो. वसीम अली ने बयान जारी करते हुए कहा कि इस समय देश को जैसी भी जरूरत होगी, एएमयू पूरी करने के लिए तैयार है। एएमयू के वैज्ञानिक, तकनीकी विशेषज्ञ, डॉक्टर आदि चिकित्सा सेवाओं के साथ पूरी तरह तैयार हैं।
कार्यकर्ता संवाद करें : विहिप
विश्व हिंदू परिषद ब्रज प्रांत के संगठन मंत्री राजेश कुमार ने कहा कि इस समय देश के अंदर विषम परिस्थिति है। सभी कार्यकर्ता आपस में रोजाना सामंजस्य बनाते हुए ग्राम, उपखंड तक के कार्यकर्ताओं से रोजाना वार्ता करें। जिला टोली, विभाग, प्रांत के कार्यकर्ता रोजाना आपस में वार्ता कर सक्रिय भूमिका निभाएं।
एनसीसी कैडेट बोले, अगर सरकार बुलाए तो हम जाने को तैयार
ऑपरेशन सिंदूर के बाद बने हालात और देश की सीमाओं पर शत्रु की सक्रियता को देखकर राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के उत्साही कैडेट्स ने सीमाओं की रक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि यदि सरकार उन्हें युद्ध का बुलावा देती है, तो वे बिना किसी हिचकिचाहट के देश की सीमाओं पर मोर्चा लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
बोले कैडेट्स और अधिकारी
डर के आगे जीत है। जब तक हम अंतरराष्ट्रीय दबाव के अनजाने भय से ग्रसित रहेंगे तब तक हम सही निर्णय नहीं ले सकेंगे। अबकी बार भारतीय सेना ने सही समय पर सही निर्णय लिया है।- मेजर एके सिंह, एनसीसी अफसर एचबी इंटर कॉलेज
एनसीसी के प्रशिक्षण ने हमें अनुशासन, साहस और कर्तव्यनिष्ठा सिखाया है, हम किसी भी चुनौतीपूर्ण परिस्थिति का सामना करने में सक्षम हैं। हम देश के जिम्मेदार नागरिक के साथ ही वर्दीधारी सैनिक भी हैं। - ध्रुव शर्मा, सीनियर अंडर अफसर
मातृभूमि की रक्षा के लिए हम हर संभव बलिदान देने के लिए तत्पर हैं। एनसीसी ने हमें टीम वर्क, नेतृत्व क्षमता और त्वरित निर्णय लेने जैसे महत्वपूर्ण कौशल सिखाए हैं, जो युद्ध की स्थिति में अत्यंत महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं। - पुष्पेंद्र कुमार, कैडेट्स
हम शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह से प्रशिक्षित हैं और देश की सुरक्षा के लिए किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।- लकी कुशवाहा, कैडेट
देश को हमारी सेवाओं की आवश्यकता हो तो हमें अवसर दिया जाए। देश के लिए अपनी जान की बाजी लगाने में भी संकोच नहीं करेंगे। - अनुराग सिंह, कैडेट
उनका यह दृढ़ संकल्प और देशभक्ति का जज्बा युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत है और यह दर्शाता है कि देश की युवा पीढ़ी राष्ट्र की सुरक्षा और अखंडता के प्रति कितनी सजग और समर्पित है।- शाहबाज, कैडेट
बोले कैडेट्स और अधिकारी
डर के आगे जीत है। जब तक हम अंतरराष्ट्रीय दबाव के अनजाने भय से ग्रसित रहेंगे तब तक हम सही निर्णय नहीं ले सकेंगे। अबकी बार भारतीय सेना ने सही समय पर सही निर्णय लिया है।- मेजर एके सिंह, एनसीसी अफसर एचबी इंटर कॉलेज
एनसीसी के प्रशिक्षण ने हमें अनुशासन, साहस और कर्तव्यनिष्ठा सिखाया है, हम किसी भी चुनौतीपूर्ण परिस्थिति का सामना करने में सक्षम हैं। हम देश के जिम्मेदार नागरिक के साथ ही वर्दीधारी सैनिक भी हैं। - ध्रुव शर्मा, सीनियर अंडर अफसर
मातृभूमि की रक्षा के लिए हम हर संभव बलिदान देने के लिए तत्पर हैं। एनसीसी ने हमें टीम वर्क, नेतृत्व क्षमता और त्वरित निर्णय लेने जैसे महत्वपूर्ण कौशल सिखाए हैं, जो युद्ध की स्थिति में अत्यंत महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं। - पुष्पेंद्र कुमार, कैडेट्स
हम शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह से प्रशिक्षित हैं और देश की सुरक्षा के लिए किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।- लकी कुशवाहा, कैडेट
देश को हमारी सेवाओं की आवश्यकता हो तो हमें अवसर दिया जाए। देश के लिए अपनी जान की बाजी लगाने में भी संकोच नहीं करेंगे। - अनुराग सिंह, कैडेट
उनका यह दृढ़ संकल्प और देशभक्ति का जज्बा युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत है और यह दर्शाता है कि देश की युवा पीढ़ी राष्ट्र की सुरक्षा और अखंडता के प्रति कितनी सजग और समर्पित है।- शाहबाज, कैडेट