सब्सक्राइब करें

प्रयागराज के मो. अनस ने दिल्ली हिंसा में फंसी हिन्दू महिला की बचाई जान 

शाश्वत, अमर उजाला, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Thu, 27 Feb 2020 01:29 AM IST
विज्ञापन
Jhunsi ke mo Anas saved the life of a Hindu woman involved in Delhi violence
prayagraj news - फोटो : prayagraj

नागरिकता कानून संशोधन कानून को लेकर पिछले तीन दिनों से हिंसा की आग में सुलग रही दिल्ली के उसी इलाके से आपसी भाईचारे और मानवता की रक्षा करने वाली भी एक अच्छी खबर भी निकलकर आई है। दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में हिंसा के बीच अपने घर में अकेली फंसी हिन्दू महिला की जान सैकड़ों किलोमीटर दूर बैठे झूंसी के युवा सोशलिस्ट मोहम्मद अनस ने सोशल मीडिया फेसबुक के जरिए बचा ली।

Trending Videos
Jhunsi ke mo Anas saved the life of a Hindu woman involved in Delhi violence
prayagraj news - फोटो : prayagraj

फेसबुक पर अनस की अपील पर दिल्ली में रहने वाले उसके एक दर्जन मुसलिम दोस्त मौके पर पहुंचे और हिन्दू महिला को उसके घर से पूरी तरह महफूज हालत में निकाल लाए। बुधवार को महिला को सकुशल उसके घर पहुंचा दिया गया। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Jhunsi ke mo Anas saved the life of a Hindu woman involved in Delhi violence
CAA PROTEST - फोटो : पीटीआई

सोमवार को ईस्ट दिल्ली में हिंसा अपने चरम पर थी। घर, दुकान और मकानों में आग लगाई जा रही थी। हिंसा के बीच मुस्तफाबाद इलाके में बुजुर्ग हिन्दू महिला मंजू सारस्वत अपने घर में अकेली फंस गई। उस वक्त उनके पति, बेटा और बेटी घर पर मौजूद नहीं थे। जब उनके पड़ोसी के घर को आग के हवाले किया गया तो मंजू ने यह मान लिया था कि अब उनकी भी जान नहीं बचने वाली है।

Jhunsi ke mo Anas saved the life of a Hindu woman involved in Delhi violence
नागरिकता कानून - फोटो : Amar Ujala Graphics

मंजू ने फोन पर बेटे को पूरी बात बताई। इसी बीच बेटे का संपर्क सैकड़ों किलोमीटर दूर झूंसी में बैठे उसके मुसलिम दोस्त मोहम्मद अनस से हो गया। अनस का भी दिल्ली में मकान है। साथ ही लगातार सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहने के कारण अक्सर उनका दिल्ली आना-जाना होता है। अनस ने तत्काल दिल्ली में रहने वाले अपने मुसलिम दोस्तों के साथ के साथ ही फेसबुक पर वॉल लिखकर हिंसा में फंसी बुजुर्ग महिला मंजू के मदद की अपील की। अनस लिखा कि मुस्तफाबाद में रहने वाले मेरे जो दोस्त इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं।

विज्ञापन
Jhunsi ke mo Anas saved the life of a Hindu woman involved in Delhi violence
वो तत्काल मंजू आंटी की मदद करें। अनस के फेसबुक वॉल को देखते ही उसके मुसलिम दोस्त सक्रिय हुए और हिंसाग्रस्त क्षेत्र मुस्तफाबाद पहुंचे। भारी मशक्कत के बाद मंजू को सुरक्षित उनके घर से निकाला गया। हिंसा शांत होने तक मंजू सारस्वत झूंसी निवासी मोहम्मद अनस के दोस्त मोमिन सैफी के घर पर रहीं। अनस के पहल से हिन्दू महिला की जान बचने की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। अनस का कहना है कि नफरत से किसी का भला नहीं होने वाला है। आपसी प्रेम और भाईचारे से ही दोनों समुदाय तथा देश का भला होगा।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed