Delhi Blast News : रसायन विज्ञान में शुरुआत से तेज थीं डॉ.शाहीन, एमएलएन मेडिकल कॉलेज से किया था एमबीबीएस
दिल्ली में बम धमाके के मामले में गिरफ्तार हुईं संदिग्ध डॉ.शाहीन सईद को बचपन से पढ़ने का शौक था। उनकी रसायन विज्ञान में रुचि थी और इंटरमीडिएट में इस विषय में उन्हें 100 में 75 अंक मिले थे। लखनऊ के लाल बाग गर्ल्स इंटर कॉलेज से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की पढ़ाई करने वालीं डॉ.शाहीन हमेशा से होनहार रहीं।
उन्होंने हाईस्कूल में 68 व इंटरमीडिएट में 68.8 फीसदी अंक हासिल किए। इसके बाद एमबीबीएस में उन्होंने 60 फीसदी से ज्यादा अंक पाए। यहां तक कि सीपीएमटी की परीक्षा में उनकी यूपी रैंक 250 थी। उन्हें सबसे पहले मेरठ मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिला। हालांकि, उन्होंने प्रयागराज के मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लिया। इसके अलावा डॉ.शाहीन ने एमडी-एमएस के लिए संजय गांधी मेडिकल कॉलेज में आवेदन किया था पर बाद में प्रयागराज के एमएलएन मेडिकल कॉलेज से ही फार्माकोलॉजी में एमडी प्राप्त की।
2021 की एल्युमिनाई मीट में नहीं हुई थीं शामिल
एमएलएन मेडिकल कॉलेज में 1996 के एमबीबीएस बैच के छात्र-छात्राओं की एल्युमिनाई मीट 2021 में हुई थी। इस दौरान डॉ. शाहीन से संपर्क करने की काफी कोशिश की गई पर उनका कुछ पता नहीं चला। इनके बैच के एक साथी चिकित्सक ने बताया कि उन्हें कार्यक्रम का निमंत्रण देने के लिए काफी प्रयास किए गए पर उनका संपर्क सूत्र नहीं मिल सका। उन्होंने बताया कि डॉ. शाहीन हमेशा सभी से थोड़ा अलग रहना पसंद करती थीं।