Vacancy : माध्यमिक शिक्षा परिषद में 282 कनिष्ठ सहायकों की भर्ती का रास्ता साफ, यूपीपीएससी को भेजा गया अधियाचन
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) में लिपिक संवर्ग के कनिष्ठ सहायकों की कमी जल्द दूर होने वाली है। परिषद ने 177 कनिष्ठ सहायकों की भर्ती के लिए नया अधियाचन अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) को भेजा है।
विस्तार
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) में लिपिक संवर्ग के कनिष्ठ सहायकों की कमी जल्द दूर होने वाली है। परिषद ने 177 कनिष्ठ सहायकों की भर्ती के लिए नया अधियाचन अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) को भेजा है। इसके अलावा भेजे गए 105 पदों के अधियाचन की विज्ञप्ति आयोग पहले ही जारी कर चुका है। इस तरह कुल 282 कनिष्ठ सहायकों की भर्ती प्रस्तावित है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद में कनिष्ठ सहायकों के करीब 415 पद स्वीकृत हैं। हालांकि, वर्तमान में 133 के करीब ही लिपिक संवर्ग के कर्मचारी कार्यरत हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार 2008 में अनुसूचित जाति और जनजाति का कोटा पूरा करने के लिए एक विशेष भर्ती की गई थी। इसके बाद से परिषद में कनिष्ठ सहायकों की कोई सीधी भर्ती नहीं हो सकी है।
पहले लिपिक संवर्ग में 50 प्रतिशत पदोन्नति का कोटा रहता था लेकिन अब सीधी भर्ती होने से इसका मामला अधर में पड़ गया है। ऐसे में कार्यरत कर्मचारियों में भी अनिश्चितता बनी है। इन भर्तियों के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर माध्यमिक शिक्षा परिषद में कर्मचारियों की कमी दूर होगी। इससे लाखों छात्रों और शिक्षकों से जुड़े कार्यों के निपटारे में तेजी आने की संभावना है।
177 पदों पर भर्ती के लिए अधियाचन अधीनस्थ चयन आयोग को भेज दिया गया है। उम्मीद है कि इन भर्तियों के पूरा होने से परिषद के कार्यों में आ रहीं बाधाएं दूर होंगी और कामकाज में गति आएगी। - भगवती सिंह, सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद