बरेली में आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा और प्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खां के करीबी सपा नेता सरफराज वली खान और राशिद खां के बरातघरों पर दूसरे दिन बुधवार को भी बीडीए (बरेली विकास प्राधिकरण) का बुलडोजर गरजा। ये दोनों बरातघर अगल-बगल बने हैं। दोनों भवनों का काफी हिस्सा अभी टूटने से बाकी रह गया है। सूफी टोला में मंगलवार की अपेक्षा बुधवार की कार्रवाई का विरोध भी नहीं हुआ। हालांकि, पुलिस ने काफी एहतियात बरतते हुए महिला पुलिस बल को अच्छे मियां के घर की छत पर भी खड़ा करा दिया था। पहले दिन की तरह सूफी टोला से इसाईयों की पुलिया चौराहे वाले मार्ग की आंतरिक गलियों में आवाजाही रोक दी थी।
UP News: आजम खां के करीबियों के बरातघरों पर दूसरे दिन भी चले बुलडोजर, ध्वस्तीकरण का खर्च भी वसूलेगा बीडीए
संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Wed, 03 Dec 2025 09:31 PM IST
सार
बरेली के सूफी टोला में दो बरातघरों में बीडीए की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही। दोनों बरातघरों पर सुबह करीब साढ़े 11 बजे से बुलडोजर चलना शुरू हुए और शाम साढ़े पांच बजे थमे। इस दौरान दोनों भवनों का अधिकांश हिस्सा गिरा दिया गया।
विज्ञापन