{"_id":"6930d5beea5a8c88840d54da","slug":"accused-wanted-in-the-murder-of-his-girlfriend-arrested-in-an-encounter-in-bareilly-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: प्रेमिका की हत्या का आरोपी आरिफ मुठभेड़ में गिरफ्तार, दोनों पैरों में लगी गोली; सिपाही भी घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: प्रेमिका की हत्या का आरोपी आरिफ मुठभेड़ में गिरफ्तार, दोनों पैरों में लगी गोली; सिपाही भी घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Thu, 04 Dec 2025 06:01 AM IST
सार
बरेली में 25 हजार रुपये के इनामी हत्यारोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। उसके दोनों पैरों में गोली लगी है। मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हुआ है।
विज्ञापन
घायल आरोपी को लेकर जाते पुलिसकर्मी
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
बरेली में बिथरी चैनपुर थाना पुलिस ने बुधवार शाम चार बजे मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश आरिफ उर्फ गुड्डा को गिरफ्तार कर लिया। उसके दोनों पैरों में गोली लगी है। मुठभेड़ में दीपक नाम का सिपाही भी घायल हुआ है। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुड्डा शाहजहांपुर के कटरा थाने का हिस्ट्रीशीटर है। जुलाई में वह अपनी हिंदू प्रेमिका की गला दबाकर हत्या करने के मामले में वांछित था। उसकी लोकेशन दिल्ली में मिल रही थी, लेकिन पुलिस उसके पास तक नहीं पहुंच पा रही थी।
Trending Videos
इंस्पेक्टर बिथरी चैनपुर सीपी शुक्ला ने बताया कि पीलीभीत के थाना बीसलपुर के गांव रिछौला निवासी श्याम मुरारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी बिथरी चैनपुर के गांव झीरी मल्लपुर निवासी अपने पति पवन से विवाद होने के बाद अलग हो गई थी। इसके बाद वह रामगंगानगर में आरिफ उर्फ गुड्डा के साथ सहमति संबंध में रह रही थी। आरोप है कि आरिफ ने चार जुलाई को उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरिफ की तलाश शुरू की, लेकिन वह हाथ नहीं आया। उस पर एसएसपी बरेली ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
कमरे से अपना सामान लेने आया था आरोपी
बुधवार को सूचना मिली कि वह रामगंगानगर स्थित अपने कमरे से सामान लेने आया है। इसके बाद पुलिस ने उसकी घेराबंदी की। रामगंगा नगर में सेक्टर 11 पंचवटी एन्क्लेव के पास उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से सिपाही दीपक घायल हो गया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरिफ के दोनों पैरों में गोली लग गई। इसके बाद उसे दबोच लिया गया। उसके पास से 315 बोर तमंचा, दो कारतूस, एक खोखा, एक बाइक और 300 रुपये बरामद किए हैं। उसने बताया कि वह दिल्ली में रह रहा था, लेकिन पुलिस के डर से बिहार के किशनगंज स्थित अपनी ससुराल चला गया था।
एसपी उत्तरी मुकेश मिश्रा ने बताया कि बिथरी चैनपुर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपये के इनामी आरिफ उर्फ गुड्डा को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ 25 आपराधिक मामले दर्ज हैं।