{"_id":"6930df38c6951aec2e02acea","slug":"trivatinath-sugar-mill-will-not-operate-in-this-crushing-season-in-bareily-2025-12-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: इस पेराई सत्र में नहीं चलेगी त्रिवटीनाथ चीनी मिल, ये चार मिलें खरीदेंगी किसानों का गन्ना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: इस पेराई सत्र में नहीं चलेगी त्रिवटीनाथ चीनी मिल, ये चार मिलें खरीदेंगी किसानों का गन्ना
संवाद न्यूज एजेंसी, बहेड़ी (बरेली)
Published by: मुकेश कुमार
Updated Thu, 04 Dec 2025 06:42 AM IST
सार
बरेली के बहादुरगंज स्थित त्रिवटीनाथ चीनी मिल 24 नवंबर से गन्ने की पेराई शुरू करने वाली थी, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण पहले ही सत्र में यह चीनी मिल फेल हो गई।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
बरेली के बहादुरगंज में त्रिवटीनाथ शुगर्स एंड केमिकल्स (चीनी मिल) पहले पेराई सत्र में ही फेल हो गई है। प्रबंध तंत्र ने चीनी मिल में तकनीकी खराबी आना बता दिया है। ऐसे में उसको आवंटित किए गए गन्ना क्षेत्र को आयुक्त ने अन्य चार चीनी मिलों को सौंप दिया है। साथ ही संबंधित चीनी मिल वार सेंटरों का निर्धारण भी कर दिया है। बृहस्पतिवार तक जिला गन्ना अधिकारी ने किसानों को पर्चियां भी जारी करा देने की बात कही है।
Trending Videos
जिला गन्ना अधिकारी दिलीप कुमार सैनी ने बताया कि त्रिवटीनाथ चीनी मिल 24 नवंबर से गन्ने की पेराई शुरू करने वाली थी। लेकिन, चीनी मिल में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण चालू नहीं हो सकी है। ऐसे में गन्ना आयुक्त ने त्रिवटीनाथ चीनी मिल को 5,514 हेक्टेयर क्षेत्रफल का आवंटित 40.54 लाख क्विंटल गन्ना अन्य चार चीनी मिलों को आवंटित कर दिया है। यह गन्ना संबंधित चीनी मिलें 15 क्रय केंद्रों पर किसानों से खरीदेंगी। इसमें मीरगंज चीनी मिल से गन्ना क्रय केंद्र चका चैड़ेरा-प्रथम व द्वितीय को जोड़ा गया है। इसी तरह निगोही चीनी मिल मुड़िया नवी वक्स, पिपरिया कनक, चुरैली, कुंडरा प्रथम, गुलड़िया अता हुसैन, हैदरगंज प्रथम व द्वितीय केंद्र से किसानों के गन्ने की खरीद करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीलीभीत की चीनी मिल इन केंद्रों से खरीदेगी गन्ना
पीलीभीत की चीनी मिल करगैना, भूड़ा बहादुर प्रथम, अरसिया बोझ क्रय केंद्र से गन्ने की खरीद करेगी। फरीदपुर चीनी मिल गरगईया प्रथम व द्वितीय, रंपुरा मिश्र, प्रथम क्रय केंद्र से किसानों का गन्ना खरीदेगी। जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि त्रिवटीनाथ चीनी मिल के संचालित होने तक अन्य चीनी मिलों को आंवटित क्रय केंद्रों पर गन्ने की खरीदारी तुरंत शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि संबंधित चीनी मिलें क्रय केंद्रों से गन्ने की खरीद में किसानों से कोई अतिरिक्त भाड़ा नहीं लेंगी।
करीब 1500 क्विंटल गन्ने की त्रिवटीनाथ ने की है खरीद
जिला गन्ना अधिकारी दिलीप कुमार सैनी ने बताया कि त्रिवटीनाथ चीनी मिल ने नियत तारीख से पेराई शुरू करने के लिए किसानों से करीब 1500 क्विंटल गन्ने की खरीद भी की है। लेकिन, मिल में तकनीकी खराबी आने से वह चालू नहीं हो पाई है। इसलिए चीनी मिल प्रबंधन को किसानों से खरीदे गए गन्ने के मूल्य का तुरंत भुगतान करने के निर्देश दिए गए हैं।
पीलीभीत की चीनी मिल करगैना, भूड़ा बहादुर प्रथम, अरसिया बोझ क्रय केंद्र से गन्ने की खरीद करेगी। फरीदपुर चीनी मिल गरगईया प्रथम व द्वितीय, रंपुरा मिश्र, प्रथम क्रय केंद्र से किसानों का गन्ना खरीदेगी। जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि त्रिवटीनाथ चीनी मिल के संचालित होने तक अन्य चीनी मिलों को आंवटित क्रय केंद्रों पर गन्ने की खरीदारी तुरंत शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि संबंधित चीनी मिलें क्रय केंद्रों से गन्ने की खरीद में किसानों से कोई अतिरिक्त भाड़ा नहीं लेंगी।
करीब 1500 क्विंटल गन्ने की त्रिवटीनाथ ने की है खरीद
जिला गन्ना अधिकारी दिलीप कुमार सैनी ने बताया कि त्रिवटीनाथ चीनी मिल ने नियत तारीख से पेराई शुरू करने के लिए किसानों से करीब 1500 क्विंटल गन्ने की खरीद भी की है। लेकिन, मिल में तकनीकी खराबी आने से वह चालू नहीं हो पाई है। इसलिए चीनी मिल प्रबंधन को किसानों से खरीदे गए गन्ने के मूल्य का तुरंत भुगतान करने के निर्देश दिए गए हैं।