{"_id":"6930d8eb040b6edbd30fbe28","slug":"cm-grid-phase-3-work-will-be-done-from-shyamganj-bridge-to-sanjaynagar-trisection-in-bareilly-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"सीएम ग्रिड फेज-3: बरेली में श्यामगंज पुल से संजयनगर तिराहे तक होगा काम, चौड़ी की जाएगी सड़क... मिली मंजूरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सीएम ग्रिड फेज-3: बरेली में श्यामगंज पुल से संजयनगर तिराहे तक होगा काम, चौड़ी की जाएगी सड़क... मिली मंजूरी
संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Thu, 04 Dec 2025 06:31 AM IST
सार
बरेली में सीएम ग्रिड फेज-3 के तहत श्यामगंज पुल से संजयनगर तिराहे तक सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा। दोनों ओर फुटपाथ भी बनेंगे। नगर निगर के इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है।
विज्ञापन
श्यामगंज पुल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बरेली में सीएम ग्रिड फेज-3 के लिए नगर निगम की ओर से बनाए गए प्रस्ताव को मंजूरी लखनऊ में हुई मुख्य सचिव के सामने दिए गए प्रजेंटेशन के बाद मिल गई है। इसमें 36 करोड़ का टेंडर होगा। इसके तहत श्यामगंज पुल से ईंट पजाया चौराहा होते हुए संजयनगर शमशान भूमि तिराहे तक कार्य किया जाएगा।
Trending Videos
सीएम ग्रिड योजना के तहत सड़क का चौड़ीकरण होगा। वहीं दोनों ओर फुटपाथ तैयार होंगे। यूटिलिटी डक्ट, साइकिल ट्रैक और पार्किंग की व्यवस्था भी की जाएगी। लखनऊ में आयोजित इस प्रजेंटेशन में स्थानीय अधिकारी भी मौजूद रहे और विस्तृत कार्ययोजना पर चर्चा की। परियोजना पूरी होने के बाद इस पूरे मार्ग पर आधुनिक, सुरक्षित और सुगम यातायात व्यवस्था का लाभ सीधे तौर पर शहरवासियों को मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
पेड़ों को किया जाएगा ट्रांसलोकेट
इस योजना में सड़क के बीच में आने वाले पेड़ों को काटा नहीं जाएगा, बल्कि ट्रांसलोकेट किया जाएगा। इससे पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता मिल सके। अधिकारियों का कहना है कि इसके लिए सर्वे कराया जाएगा, कहां और कितने पेड़ आ रहे हैं। इनको देखकर उन्हें ट्रांसलोकेट कहां किया जा सकता है। इसकी विस्तृत रिपोर्ट के बाद कार्य की शुरुआत की जाएगी।
नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने बताया कि पहले और दूसरे फेज का काम किया जा रहा है। तीसरे फेज के लिए रिपोर्ट को लखनऊ में पेश किया गया था, जिसको पास कर दिया गया है।