सब्सक्राइब करें

Bareilly News: बगैर इजाजत मजार पर करा दिया नया निर्माण, भाजपा सांसद की शिकायत पर तोड़ने का आदेश

संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Sat, 25 Jan 2025 01:21 PM IST
सार

बरेली के शाही थाना क्षेत्र में प्रशासन ने मजार पर कराए गए अवैध निर्माण को तोड़ने का आदेश दिया है। ग्रामीणों ने शनिवार सुबह अवैध निर्माण से बल्लियां हटाना शुरू कर दिया। हालांकि ताजा लेंटर होने के कारण अभी निर्माण नहीं तोड़ा गया है।

विज्ञापन
New construction done on the tomb without permission order to demolish it on complaint of BJP MP in Bareilly
मजार पर कराया गया अवैध निर्माण - फोटो : अमर उजाला

बरेली के शाही थाना क्षेत्र के गांव गनेशपुर में कब्रिस्तान की जमीन पर बनी मजार पर बिना अनुमति के नया निर्माण करा दिया गया। शिकायत मिलने पर प्रशासन ने इसे तोड़ने का आदेश दिया है। इसके अलावा 100 से अधिक लोगों को पांच लाख रुपये से मुचलका पाबंद किया है। कार्रवाई होने के डर से अवैध निर्माण करने वाले लोगों ने लिंटर में लगे बांस बल्लियां हटानी शुरू कर दीं। इस अवैध निर्माण की शिकायत सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने प्रशासन से की थी।

loader


गनेशपुर गांव में कब्रिस्तान की जमीन पर लगभग 30 साल पुरानी छोटी मजार बनी हुई है। मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने प्रशासन से अनुमति लिए बिना उसी मजार पर पिलर खड़े कर लगभग 20 फुट ऊंचा नया निर्माण कराकर चार दिन पहले लिंटर डाल दिया। 

New construction done on the tomb without permission order to demolish it on complaint of BJP MP in Bareilly
अवैध निर्माण से बल्लियां हटाते लोग - फोटो : अमर उजाला
बृहस्पतिवार को सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार उसी रास्ते से गुजरे। उन्होंने नया निर्माण कार्य होते देख एसडीएम को फोन पर नाराजगी जताई। एसडीएम तृप्ति गुप्ता ने शुक्रवार को हलका लेखपाल संजय सिंह को भेजा। लेखपाल ने गांव के प्रधान के पति से इस बारे में पूछताछ की। कागज न दिखा पाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। 
विज्ञापन
विज्ञापन
New construction done on the tomb without permission order to demolish it on complaint of BJP MP in Bareilly
अवैध निर्माण से बल्लियां हटाता युवक - फोटो : अमर उजाला

मौके पर पहुंची पुलिस ने 100 लोगों पर पांच-पांच लाख रुपये का मुचलका पाबंद कर अवैध निर्माण तोड़ने को कहा। थोड़े एतराज के बाद वे लोग बांस बल्लियां हटाना शुरू कर दीं। ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार को पूरा अवैध निर्माण हटा देंगे। हालांकि ताजा लेंटर पड़ा होने के कारण अभी सिर्फ छज्जे की बल्लियां ही हटाई गई हैं। 

New construction done on the tomb without permission order to demolish it on complaint of BJP MP in Bareilly
अवैध निर्माण - फोटो : अमर उजाला
लोगों ने बताया कि गनेशपुर में डेढ़ महीने से निर्माण का काम चल रहा था लेकिन पुलिस व प्रशासन के किसी भी अधिकारी को इसकी भनक तक न लग सकी। अगर बरेली सांसद छत्रपाल गंगवार इस रास्ते से नहीं निकलते तो बिना अनुमति बनाए गई मजार की किसी को जानकारी नहीं होती। 
 
विज्ञापन
New construction done on the tomb without permission order to demolish it on complaint of BJP MP in Bareilly
मौके पर खड़े ग्रामीण - फोटो : अमर उजाला
दूसरी ओर यह निर्माण कराने वाले लोगों का कहना है कि इस जगह पर 40 साल पहले पांच लोगों को दफन किया गया था। उनकी कब्रों के ऊपर छोटी मजार का निर्माण कराया गया था। वे अब पुरानी हो गईं थीं व छत बरसात में टपकती थी। इस कारण नया निर्माण कर दिया था।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed